Site icon News Blossom

Bigg Boss 17 : अभिषेक की दोबारा एंट्री के बाद सभी ने किया उसको Target, Fans Call Abhishek Deserving

bigg boss 17

Bigg boss 17

देश का सबसे चर्चित रीऐलिटी शो Bigg Boss 17 Colors टीवी पे देखा जा सकता है और जिओ सिनेमा एप पे लाइव देखा जा सकता है 24 अवर्स  डेली । जैसा की शो मे देखने को मिल रहा है की अभिषेक के पुनः घर मे वापस आने के बाद घर के लगभग ज्यादातर घरवाले उसको किसी न किसी बहाने से उसको टारगेट कर रहे है ईशा और समर्थ उसको अभी भी परेसान कर रहे है अभिषेक के पुनः घर मे वापस आने के बाद उसके गेम मे काफी सुधार दिख रहा है । दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है अभिषेक को पिछले 2 हफ्तों से ।

bigg boss 17   [Credit – Instagram ]
Bigg Boss 17 के सुरुवात से अगर बात किया जाय तो अभिषेक का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं था वो बस ज्यादातर लड़ाई मे ही दिखाई देता था लेकिन धीरे धीरे उसने अपने आप मे सुधार करना चालू किया बाद मे दर्शकों को एक फुनय अभिषेक भी देखने को मिल जिसको काफी पसंद भी किया जा रहा था । पुनः घर मे वापस आने के बाद से ही अभिषेक ने अपना ऐटिटूड मे बदलाव लाया है अभी उसका गेम भी उपेर लग रहा है बीते हफ्ते से।

 Abhishek Journey in Bigg Boss 17 :

अभिषेक की जर्नी की बात की जाय अगर Bigg Boss 17 मे तो फर्स्ट एण्ड सेकंड वीक मे अभिषेक को गुस्सैल नेचर मे देखा गया उसके एक दो वीक मे उसकी एक अलग ही साइड देखने को मिली जिसमे उसका नेचर थोड़ा फनी थोड़ा मज़ाकिया लग रहा था । फिर उसके बाद ईशा और समर्थ के साथ उसकी लड़ाईया चालू हो गई । फिर उसका नेचर मे बदलाव देखने को मिल , फिर से अभिषेक उसी ज़ोन मे चला गया अपना लड़ाई वाले ज़ोन मे । पुनः शो मे वापस आने के बाद उसके गेम मे काफी सुधार दिख रहा है । फिलहाल वो देखने मे एक मजबूत स्ट्रॉंग पर्सनैलिटी लग रहा है अभिषेक फिलहाल टॉप 3 मे दिख रहा है। अगर उसका प्रदर्शन ऐसा ही मजबूत दिखता रहा तो वो शो जीत भी सकता है ।

ये भी पढे –  बिग्ग बॉस 17 ,    बिग्ग बॉस इविक्शन

Abhishek Career :

मनोरंजन जगत में अभिषेक की यात्रा तब शुरू हुई जब उन्हें रवि दुबे और सरगुन मेहता ने खोजा, जिन्होंने उन्हें अपने टेलीविजन नाटक, “उड़ारियां” में कास्ट किया। इसने अभिनय की दुनिया में उनकी शुरुआत की, और उन्हें अमरीक सिंह विर्क के रूप में अपनी भूमिका के लिए जल्दी ही पहचान मिल गई। 2023 में, उन्होंने रियलिटी टीवी की दुनिया का पता लगाने का फैसला किया और “बिग बॉस 17” में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया, जो कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहा है । 

About Abhishek : 

 

Exit mobile version