Site icon News Blossom

Bigg Boss 17 : अंकिता और विकी के रिश्ते मे आई खटास

bigg boss 17

vigg boss 17 latest news

अंकिता लोखंडे और विकी जैन की माँ जब से Bigg Boss 17 के फॅमिली वीक मे आई है तब से ही कुछ बातों को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच कुछ मन मुटाओ चल रहा है बाहर के कुछ बाते सुनने के बाद दोनों को एक दूसरा मे गलत सही दिख रहा है । दोनों माओ के आने के बाद से ही दोनों का बात करने का तरीका भी चेंज हुआ है जो साफ साफ दिख भी रहा है ।

bigg boss 17 family week     [credit- Instagram ]
Bigg Boss 17 के अगर फॅमिली वीक की बात की जाय तो अंकिता, विकी और अभिषेक की मम्मी आई है , ईशा और समर्थ के पापा आये है , मनारा और मुनावर की बहन आई है , आइश का भाई आया है । लैस की देखने को मिल रहा है की सर घर वाले अपना परिवार वालों से बाहर की न्यूज की अपडेट ले रहे है  की मई कैसी /कैसा दिख रहा हु बाहर । सबसे ज्यादा परेसान अंकिता दिख रही है बाहर की न्यूज के लिय , उसको ऐसा लगता है हम लोगों का कैसा दिख रहा है ।

ये भी पढे – Bigg Boss 17 Evection

Bigg Boss 17 Ankita Mom Entry :

अंकिता की माँ ने इस सीजन Bigg Boss 17 मे आने के बाद से अंकित को एक बड़ा हिंट दिया की तुम पीछे की बात ना करो उनका हिंट शुशान्त की तरफ था की तुम अपने पिछले रिश्तों की बात मत किया करो इस धो मे । अंकिता की माँ ने दोनों को बोला की दोनों लोग अपनी वर्ड पे कंट्रोल करे , दोनों शो मे एक दूसरा को काफी कुछ बोल रहे हो । तुम दोनों की गलती है दोनों को अपने जुबान पे कंट्रोल रखना पड़ेगा ।

अंकिता की मां ने जोड़े को सलाह दी और सुझाव दिया कि दोनों ‘अपनी सीमाओं पर पुनर्विचार करें और एक-दूसरे के खिलाफ बुरे शब्दों का इस्तेमाल न करें।’

Bigg Boss 17 Vicky Mom Entry :

जब शो में विक्की की माँ ने एंट्री किया तब सब कुछ ठीक था उससे पहले अंकिता की माँ शो मे आ चुकी थी। उन्होंने लोगों से बातें की काफी अच्छा लग रहा था उसके कुछ देर बाद अंकिता और विकी की माँ को थेरेपी रूम भेज गया कुछ बात करने को जहाँ पे पिंकी की माँ ने “अंकिता को कहा कि जब तुमने जब लात मारी थी न विक्की के पापा ने तुम्हारी माँ को कॉल करके पूछा था कि क्या आप अपने पति को ऐसे ही लात मारती थी?” इस पर अंकिता ने जवाब दिया कि माँ आपको हमारी माँ के पास फ़ोन करना नहीं चाहिए था। हमारे पापा अब इस दुनिया में नहीं है, ये गलत है माँ आपको हमारे माँ के पास फ़ोन नहीं करना चाहिए था, जो गलती हुई है वो मैंने की है। मैं आपसे और सारे परिवार से हाथ जोड़कर माफी मांगती हु ।

bigg boss 17 family week

विकी के माँ के अंकिता को बोलने के बाद से सोशल मीडिया पे अंकिता को users द्वारा काफी सपोर्ट मिल रहा है  लोग कई तरीका की बात कर रहे है । ट्विटर पे यूजर काफी अपिन्यन दे रहे है अंकिता के सपोर्ट मे । इस एपिसोड में अंकिता की मां को किस तरह चुप कराया जा रहा है, इसे देखते हुए नेटिज़न्स ने ट्विटर का सहारा लिया और अंकिता और विक्की की मां दोनों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। यह देखने के बाद कि विक्की की मां उन पर कैसे हावी हो गईं, वे अंकिता की मां और अंकिता के समर्थन में सामने आए ।

 

Exit mobile version