पिछले हफ्ते का एपिसोड में इतना हाई वोल्टेज ड्रामा ईशा, समर्थ और अभिषेक के बीच मे हुआ इसको देखने के बाद ऐसा लग ही रहा था की इस बार Bigg Boss 17 Eviction कुछ अनसुना होने वाला है ठीक वैसा ही हुआ । समर्थ के पोकिग के चलते जनता का प्यार कम मिला जो वोट मे तब्दील नहीं हुआ और इस हफ्ता Bigg Boss 17 Eviction मे समर्थ बाहर हो गया ।
अब देखने वाली बात ये होगी की इन बचे हुए 15-16 दिनों मे ईशा कैसे अपने आप को रखना पसंद करेगी । या हो सकता है की ऐसा भी देखने की मिल की इआह उआर अभिषेक का आपस मे शॉर्ट हो जाय । पिछले कुछ हफ्तों मे दोनों ने एक दूसरा क बार मे बहुत कुछ बहाल बुरा कहा है क्या दोनों अपना मन मुटाओ अपना ठीक कर पैनगे ये देखने वाली बात होगी
Samarth Journey in Bigg Boss 17 :
समर्थ जब बिग बॉस 17 में आया था। तो अपना मैटर ईसा से सॉल्व करने के लिए आया था। धीरे धीरे वो सॉल्व हुआ। धीरे धीरे समर्थ आपने गेम में आगे बढ़ता रहा। घरवालों से धीरे धीरे उसकी बनती रही । यहाँ तक कि अभिषेक की भी उससे बनती रही। विकी भैया की भी उससे बनने रही और धीरे धीरे वो गेम में स्ट्रांग होता चला गया । उसका एक फंड टाइम था। वो एक फनी आदमी था। जो लोगों को काफी पसंद आ रहा था। दर्शकों का अप्रीशीएशन उसे मिल रहा था। यहाँ तक कि सलमान खान और वीकेंड के वार पर आये हुए जिया बहुत सारे लोगों से भी उसका कॉमिक टाइमिंग के लिया अच्छा बोल गया । उसका डांस, मॉर्निंग डांस उसका लोगों को मिमिक करना है उसका धर्मेंद्र जी का नकल करना जो सब बहुत पसंद किया जा रहा था। Bigg Boss 17 में ओवरॉल समर्थ की जर्नी अच्छा रही । थोड़े खटे मीठे पल भी रहा लेकिन सब अच्छा रहा।
Also Read – Anurag Dobhal
Samarth Jurel Bigg Boss 17 Eviction :
इस हफ्ते घर से बेघर होना वाले कन्टेस्टन्ट मे मुनावर , अभिषेक ,विकी ,आइश , समर्थ ,अरुण और मनारा चोपड़ा थे इन सातों मे से जो वोटों का ट्रेंड दिख रहा था उससे साफ साफ नजर या रहा था की समर्थ ही बाटम मे है । अगर बाटम 3 की बात करे तो वो विकी जैन , अरुण और समर्थ जूरेल थे । इन तीनों मे से अगर बात करे वोट की तो सबसे कम वोट समर्थ को आ रहे थे इसलिय इस बार के Bigg Boss 17 Eviction मे समर्थ जूरेल घर से बेघर हो गये ।
About Bigg Boss 17 :
समर्थ जूरेल के इविक्शन के बाद घर मे बचे हुए कन्टेस्टन्ट 8 लोग है ।
- अंकिता
- विक्की
- मुनावर
- ईशा
- अभिषेक
- आइश
- अरुण और
- मनारा चोपड़ा
Evicted Contestant of Bigg Boss 17 :
बिग्ग बॉस 17 मे बीते 13 हफ्तों मे बहुत सारे लोग घर से बेघर हुए
- सोनिया बंसल
- मनसवी मंगई
- जिगना वोरा
- सनी तहलका
- अऊरा
- ऐश्वर्या शर्मा
- नील भट्ट
- रिंकू धवन
- खानजादी
- सना खान और
- अनुराग दोभाल ।