Ind vs Eng Test सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच मे Yashasvi Jaiswal के दोहरे सतक के बदौलत ढेर सारे रिकार्ड एक साथ टूटे Yashasvi Jaiswal भारत के तरफ से तीसरे ऐसे खिलाड़ी बने जो लगातार दो टेस्ट मैच मे डबल सेन्चरी बनाया हो इससे पहले ये विनोद कांबली और विराट कोहली ने ऐसा किया था Yashasvi Jaiswal इस लिस्ट मे तीसरे स्थान पे आ गये है ।
बात अगर रिकॉर्ड्स की हो रही है तो आज के मैच में एक और रिकॉर्ड टूटा है जो कि रोहित शर्मा का है इससे पहले रोहित शर्मा ने एक टेस्ट सीरीज में 19 छक्कों का रिकॉर्ड बनाया था जो कि आज 20 छक्कों के साथ यह रिकार्ड भी Yashasvi Jaiswal तोड़ दिया है। अभी आगे देखने वाली बात होगी की क्या 2 मैच जो अभी बचे है उसमे रोहित शर्मा अपना रिकॉर्ड बरकरार रख पाएंगे या यशस्वी जयसवाल टेकओवर कर जाएंगे। छक्कों के मामलों में रोहित शर्मा से एक सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालेरेकॉर्ड्स का ।
अगर बात करे 22 वर्षीय यशस्वी जैसवाल के टैलेंट का लेफ्ट हैंड बैट्समैन जिन्होंने ये कीर्तिमान तीसरे टेस्ट मैच के सेकंड इनिंग में पूरा किया है दोहरा शतक का। उनकी इनिंग देखने के बाद ऑडियंस का देशवासियों का ढेर सारा प्यार उनको मिल रहा है। कई लोगों का तो यहाँ तक भी मानना है कि उन्होंने अपना वीरेंद्र सहवाग पा लिया है जो कि किसी भी विकेट पे किसी भी फॉर्मेट में किसी भी बॉलिंग लाइन अप पर विध्वंसक प्रहार कर सकता है जैसा कि वीरेन्द्र सहवाग पिछले वर्षों में करते आए हैं ओपनर के तौर पर।
ALSO READ – Ind vs Eng Test Series 2024
Yashasvi Jaiswal Debut :
Yashasvi Jaiswal ने अपना डैब्यू मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ Roseua मे 12 जुलाई 2023 को इंडिया vs वेस्ट इंडीज के टेस्ट मैच के साथ किया था । उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट डैब्यू मैच मे 100* लगा के चारों तरफ खलबली मचा दी थी। Domestic क्रिकेट इन्होंने मुंबई के लिया खेला है आईपीएल मे इन्होंने अपना डैब्यू चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच मे 22 Sep 2020 को सारजहा मे किया था
Yashasvi Jaiswal Early Life :
यशस्वी जायसवाल का जन्म 28 दिसंबर 2001 को उत्तर प्रदेश के एक छोटे से जिले भदोही में सरियावां नामक ग्राम में हुआ था। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी। छे भाई बहनों में वो चौथे नंबर पर थे यशस्वी के पिता भूपेंद्र जायसवाल एक छोटे से हार्डवेयर दुकानदार चलाते थे उनकी माता कंचन जायसवाल हाउस वाइफ थी उनका बचपन इतना अच्छा नहीं गुजरा।
10 साल की एज में वो मुंबई अपने क्रिकेट के पैशन को पूरा करने के लिए आ गए। उन्होंने अपनी ट्रेनिंग मुंबई के आजाद मैदान में स्टार्ट की। शुरू के दिनों में क्रिकेट के पैशन को पूरा करने के लिए इनमें छोटे मोटे शॉपस पे काम भी किया। वो ग्राउंड पे बने टेंट में रहते थे। रात में पानी पूरी भी बेचते थे। काफी सारी दिक्कतों का सामना किया। 3 साल टेंट में रहने के बाद ज्वाला सिंह नाम के आदमी ने इनके टैलेंट को पहचाना और दिसंबर 2013 में वहाँ से निकाला और उनको एक रहने का स्थान दिया जहाँ से वो अच्छे से रह सके, क्रिकेट खेलने आ सके। ज्वाला सिंह एक क्रिकेट एकेडमी चलाते थे ।
Yashasvi Jaiswal Record (Stats) :
- 7 टेस्ट मैच के टोटल 11 पारियों मे लगभग 72 की औसत से कुल 861 रन बनाये है जिसमे 2 अर्धसटक 2 सतक और 2 डबल century है। जिसमे सबसे बेस्ट स्कोर 214 रन का है जो इंग्लैंड के खिलाफ बनाया गया है । जिसमे 90 चौके और 25 छके है।
- 17 T20Is मैच के 16 पारियों मे लगभग 34 की औसत से कुल 502 रन बनाये है जिसमे 4 अर्धसटक और 1 सेन्चरी है.जिसमे सबसे बेस्ट स्कोर 100 रन का है । जिसमे 55 चौके और 28 छके है ।
- 82 आईपीएल मैच के 79 पारियों मे 31 की औसत से कुल 2322 रन बनाये है जिसमे 15 हाफ सेन्चरी और 2 सेन्चरी है जिसमे सबसे बेस्ट स्कोर 124 रु का है । जिसमे 144 चौके और 48 छके है।
Yashasvi Jaiswal Girlfriend :
जायसवाल के मैडी के साथ डेटिंग की अफवाहें तब सामने आईं, जब भारतीय क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह मैडी के साथ पोज देते नजर आए थे। जायसवाल ने पोस्ट का कैप्शन में ‘परिवार’ लिखा था, बस फिर क्या था इतनी हिंट मिलते ही यूजर्स ये जानने में जुट गए कि मैडी हैमिल्टन कौन हैं ।
मैडी हैमिल्टन भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल की कथित गर्लफ्रेंड हैं। वह एक रहस्यमय शख्सियत बनी हुई हैं, इंग्लैंड की रहने वाली मैडी सोशल मीडिया पर लो प्रोफाइल रहती हैं। जायसवाल को सपोर्ट करने हैदराबाद पहुंची मैडी हैमिल्टन हाल ही में, उन्हें हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के दौरान भारतीय जर्सी में जायसवाल के लिए चीयर करते हुए देखा गया था। जायसवाल का समर्थन करते हुए भारतीय जर्सी में स्टैंड में उनकी उपस्थिति ने भारतीय क्रिकेटर के साथ उनके संबंधों की अफवाहों को और हवा दे दी।
Yashasvi Jaiswal Income :
यशस्वी जायसवाल को सालाना लगभग 0.5 मिलियन डॉलर कमाने का अनुमान है, जिसका मतलब है कि लगभग 35 लाख की मासिक आय होती है। उनकी प्रभावशाली कमाई क्रिकेट के क्षेत्र में उनकी असाधारण प्रतिभा और अटूट समर्पण के लिए एक वसीयतनामा के रूप में काम करती है।
राजस्थान रॉयल्स के लिए एक खिलाड़ी के रूप में यशस्वी जायसवाल का वर्तमान आईपीएल वेतन प्रति वर्ष 4 करोड़ रुपये है। यशस्वी जायसवाल की उल्लेखनीय क्रिकेट यात्रा, उनके बीसीसीआई वेतन, आईपीएल अनुबंध और चतुर निवेश के साथ, ने उनकी 2 मिलियन डॉलर की प्रभावशाली कुल संपत्ति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।