Site icon News Blossom

Temptation Island : is Elvish and Fukra are inter the show

temptation island

temptation island

आज का ये शो Temptation Island जियो सिनेमा पर रात 8:00 बजे से स्टार्ट होने वाला है। आज का ये शो कई माइनों में दूसरे शो से अलग लगने वाला शो है। क्योंकि इस शो का थीम ही दूसरे शो से अलग है इस प्रकार के शो  भारत पहली बार  प्रदर्शित किया जा रहा  है। जिसमें कई सारे रियल लाइफ कपल्स आएँगे। और उनका रियल लाइफ मैं कैसा रिलेशनशिप चल रहा है उसको टेस्ट किया जाएगा। इस शो के माध्यम से उनकी लव कैपेसिटी कैसी है? उनका लव ट्रायंगल। लव  ट्रस्ट कैसा है? ये सब चेक किया जाएगा।

temptation island elvish vs fukra    [photo credit – twitter]
कई सारी मीडिया रिपोर्ट्स की खबरों के अनुसार ऐसा पता चल रहा है कि इस बार के Temptation Island इंडिया सीज़न वन शो में। बिग बॉस ओटीटी सीज़न टू के विनर एल्विस यादव और बिग बॉस ओटीटी सीज़न टू के रनरअप फुकरा इंशान [अभिषेक मल्हान] दोनों शो में आ रहे हैं। देखने वाली बात यह होगी कि इन दोनों का शो में रोल क्या है? क्योंकि पिछले बिग बॉस सीज़न ओ टी टी  सीजन 2 की बात करें तो दोनों का रिलेशन अंदर तो काफी अच्छा था। लेकिन बाहर निकलने के बाद इनका रिलेशन वैसा नहीं रहा है जैसा सीज़न में प्रवेश करते टाइम था। ये देखने वाली बात होगी कि इस शो में इन दोनों का रोल क्या है? और किस तरीके से ये लो दोनों लोग मिलकर  दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं। फिलहाल रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों का वीकेंड पे रोल हो सकता है।

ये भी पढे – temptation island 

Elvish vs Fukra Insan fight –

सीजन 2  के अंदर उनका रीलैशन जैसा हो bro टाइप वाला बाहर उनका फैंस ने अलग अलग राय थी कोई एलविष को सपोर्ट कर रहा था तो कोई फूकर इंसान को । कई बार तो ऐसा देखने को मिला की दोनों के समर्थक आपस     मे लड़ने को तैयार होते थे ।

दोनों लोग घर से बाहर आकर कई सारे प्रोजेक्ट्स पे काम भी किया । दोनों ने अपने अपने म्यूजिक विडिओ किया काफी हिट भी रहे । बिग्ग बॉस ओ टी टी 2 फेम मनीषा रानी के साथ भी विडिओ म्यूजिक किया । अभी हाल फिलहाल मे मनीष रानी ने एलविष यादव के साथ एक म्यूजिक विडिओ मे दिखाई दी थी जिसका नाम “तू बैठ न बेबी बोलेरो मे ” था जो की काफी पोपुलर भी हुआ था इसके यूट्यूब पे ठीक थक वीवस थे अभी भी ट्रेंडिंग मे चल रहा है ।

Exit mobile version