Temptation island शो, अमेरिकी टेलीविजन शो Temptation Island USA का भारतीय रूपांतरण है। यह शो अमेरिका से मैं 2001 से चल रहा है जो कि काफी पॉपुलर हैं। इसको इंडिया में न्यू वर्जन के रूप में पेश किया गया है। टेम्प्टेशन आइलैंड। जो की नए नए कपल्स की लव को टेस्ट करने के लिए, डेटिंग एबिलिटी को टेस्ट करने के लिए, उनके रिलेशनशिप को टेस्ट करने के लिए बनाया गया है ।
यह डेटिंग रीऐलिटी शो Temptation Island मौनी रॉय और करन कुंद्रा के द्वारा यह होस्ट किया जा रहा है। जो कि हम सबको 3 नवंबर 2023 से जियो सिनेमा पर 08:00 पी एम को देखने को मिलेगा। इसकी नेचुरल टाइमिंग्स 60 मिनट दी गई है। शो के शूटिंग की बात करें तो यह महाराष्ट्र के अलीबाग में ही शूट हुई है। जिसके प्रोड्यूसर दीपक धर जी है। इसकी सबसे खास बात यह रहने वाली है कि इसमें जो कपल आइंगे वो रियल होंगे। रियल कपल्स की को टेस्ट किया जाएगा। ये क्या वो एक दूसरे के लिए लॉयल है?
शो के पहले सीजन में मौनी रॉय दिलों की रानी होंगी। वह कुछ हद तक लव गुरु, कुछ हद तक शांतिदूत और कुछ हद तक टास्कमास्टर होंगी। एक्ट्रेस ने हाल ही में शो के बारे में बात करते हुए कहा, ”जब भी मेरे दोस्तों की आपस में या अपने पार्टनर के साथ बहस होती थी, तो वे हमेशा मुझे फोन करते थे। और मैं आमतौर पर इस पर निष्पक्ष, उचित दृष्टिकोण और राय देता हूं। यह कुछ ऐसा है जिसे मैं करने में सक्षम होऊंगा। इसलिए, इसीलिए मैंने यह शो साइन किया।
ये भी पढे –
इसमें देखने वाली बात यह होगी कि क्या यह शो अमेरिका में जितना पॉपुलर हो पाया था? क्या वो इंडिया में इतना पॉपुलर हो पागया ?
Temptation Island couple –
- Nidhi Kumar & Mohak Malhotra
- Chetana Pandey & Nisak Swamy
- Nikita Bhamidipati & Tayne deVilliers
- Cheshta Bhagat And Arjun Aneja.
Nidhi Kumar and Mohak Malhotra –
बात करें अगर निधि कुमार और मोहक मल्होत्रा की तो इन दोनों के बीच 2 साल का डेटिंग रिलेशनशिप चल रहा है। निधि पेशे से डांसर एंड कोरियोग्राफर है । मोहक और निधि की मुलाकात डांस के दौरान ही हुई थी। देखने वाली बात होगी कि इन दोनों का दो साल का डेटिंग रिलेशनशिप आगे एक्सटेंड कर पाता है की नहीं?
Chetna Pandey and Nishank Swami –
MTV Ace Of space season 1 की फेम चेतना पांडे और। निशंक स्वामी। का डेटिंग रिलेशनशिप स्टेटस 3 साल से चल रहा है। चेतना पांडेय एक एक्ट्रेस हैं। निशांक और चेतना की मुलाकात फ्रेंड सर्कल में हुई थी।
Nikita Bhamidipati & Tayne deVilliers –
MTV Ace Of space season 2 की फेम निकिता एण्ड टेने अभी हाल ही में इन्होंने अपना डेटिंग 4 महीने पहले ही स्टार्ट किया है अब देखना ये होगा की इनका 4 महीने का लव कितना दिन उर चल पाता है ।
Cheshta Bhagat And Arjun Aneja –
cheshta और arjun का लव स्टोरी इन सर चारों कपल्स मे सबसे ज्यादा मजबूत दिख रही है क्युकी ये दोनों एक दूसरे को 10 साल से डेट कर रहा है इनका अन्डर compactibility बहुत सही होगी औरों के मुकाबले ।