Sunil Chhetri : भारतीय पुरुष टीम के आन बान और शान कहे जाने वाले Sunil Chhetri ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर X पर 9 :22 पे एक 9 मिनट का विडिओ अपलोड कर के इसकी जानकारी देश वासियों को दी है।Sunil Chhetri भारतीय फुटबॉल टीम का वो सितारा है जिसने अपने प्रदर्शन से पूरे भारत वर्ष को गौरवान्वित किया है। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल अगर किसी खिलाड़ी ने किया है तो वो सुनील छेत्री है।
रोनाल्डो और मेसी के बाद तीसरे नंबर पे सुनील छेत्री है जिन्होंने सबसे ज्यादा गोल क्लब और इंटरनेशनल मैच मिलाकर किये है। वर्ल्ड फुटबॉल मे टॉप गोल स्कॉरर की बात की जाती है तो सुनील छेत्री का नाम टॉप 5 मे 4 नंबर पे आता है। इन्होंने 150 इंटरनेशनल मैच मे कुल 94 गोल किये है 39 साल के सुनील छेत्री अपना आखरी मैच 6 जून 2024 को कुवैत के खिलाफ कोलकाता मे खेलेंगे। यह मैच 2026 फिफा वर्ल्ड कप एंट्री का है। फिफा के तरफ से उनको साल 2022 मे उनके प्रदर्शन के लिए Captain Fantastic की उपाधि से नवाजा गया है।
ये भी पढे – Randeep Hooda
Sunil Chhetri Retirement :
सुनील छेत्री ने आज सुबह जब से ही सन्यास की घोषणा की है तब से ही देश के नामचीन हस्तियों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है
बीसीसीआई ने कहा है की “आपका करियर असाधारण से कम नहीं रहा है और आप भारतीय फुटबॉल और भारतीय खेलों के लिए एक अभूतपूर्व प्रतीक रहे हैं। ठीक हो जाओ कैप्टन!”
सुनील छेत्री ने अपने 9 मिनट के विडिओ मे काफी ईमोशनल भी हुए और देश के नाम एक संदेश भी दिया है उन्होंने अपने विडिओ मैसेज मे ये बताया है ” एक खिलाड़ी के रूप में अपने दिनों को याद करते हुए, छेत्री ने कहा, “एक दिन ऐसा है जिसे मैं कभी नहीं भूलता और अक्सर याद करता हूं कि मैंने पहली बार अपने देश के लिए खेला था। यार, यह अविश्वसनीय था। लेकिन एक दिन पहले, उस दिन की सुबह, सुक्खी सर, मेरे पहले राष्ट्रीय टीम कोच, सुबह मेरे पास आए और उन्होंने कहा, तुम शुरू करने जा रहे हो? मैं तुम्हें बता नहीं सकता कि मैं कैसा महसूस कर रहा था।”
“मैंने अपनी जर्सी ली, मैंने उस पर कुछ इत्र छिड़का, मुझे नहीं पता कि क्यों। तो उस दिन, जो कुछ भी हुआ, एक बार उन्होंने मुझे बताया, नाश्ते से लेकर दोपहर के भोजन और खेल तक और मेरे पदार्पण में मेरे पहले गोल से लेकर 80वें मिनट में गोल खाने तक, वह दिन शायद मैं कभी नहीं भूलूंगा और उनमें से एक है मेरी राष्ट्रीय टीम की यात्रा के सबसे अच्छे दिन, “सुनील छेत्री ने याद किया।
“आप जानते हैं कि पिछले 19 वर्षों में मुझे जो एहसास याद है, वह कर्तव्य के दबाव और अपार खुशी के बीच एक बहुत अच्छा संयोजन है। मैंने व्यक्तिगत रूप से कभी नहीं सोचा था कि मैंने देश के लिए इतने सारे खेल खेले हैं, मैंने यही किया है, अच्छा या बुरा, लेकिन अब मैंने यह किया है। यह पिछले डेढ़, दो महीने है,”
Sunil Chhetri Twitter :
I'd like to say something… pic.twitter.com/xwXbDi95WV
— Sunil Chhetri (@chetrisunil11) May 16, 2024
Sunil Chhetri Age :
39 साल के सुनील छेत्री ने अपने इंटरनेशनल करिअर की शुरुवात सन 2005 मे पाकिस्तान के खिलाफ किया था पाकिस्तान के खिलाफ ही सुनील ने अपना पहला इंटरनेशनल गोल भी किया था सन 2022 मे फिफा द्वारा उनको “CAPTAIN FANTASTIC” नाम से नवाजा गया। भारत सरकार द्वारा उन्हे साल 2011 मे अर्जुन पुरस्कार और साल 2019 मे पदम श्री से नवाजा गया। सुनील छेत्री उन नामचीन चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट मे शामिल है जिन्हे सन्यास के बाद भी वो मन सम्मान इज्जत प्रतिस्था मिलती रहेगी। वो भारतीय फुटबॉल के सचिन तेंदुलकर माने जाते है