PBKS vs RR : पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज का ये मैच मोहाली के महाराजा यादवेन्द्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह आईपीएल का 27 वां मैच होगा। इससे पहले राजस्थान की टीम ने पांच मैचों में चार मैच में जीत व एक मैच में हार के साथ प्वाइंट्स टेबल का पहले पायदान पर है वहीं दूसरी ओर पंजाब की पांच मैच में दो जीत और तीन हार के साथ पॉइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर है। राजस्थान रॉयल्स को अपना पिछला ही मैच गुजरात टाइटंस के साथ हर का सामना करना पड़ा है उससे पहले के चारों मैच राजस्थान ने क्लीन स्वीप किए थे। वहीं पंजाब का परफॉरमेंस उतार चढ़ाव भरा रहा है।
कई मायनों में आज का मैच बहुत ही शानदार होने की उम्मीद है। राजस्थान की तरफ से कप्तान, संजू सैमसन ओर रियान पराग की परफॉरमेंस अच्छी लग रही है। वहीं पंजाब की तरफ से कप्तान शिखर धवन अपने परफॉर्मेंस से जूझ रहे। लेकिन सैम करन और शशांक सिंह मिडल ऑर्डर मे बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे है। दोनों में बोलिंग परफॉर्मेंस की बात की जाए तो ये राजस्थान की बॉलिंग अटैक कुछ ज़्यादा मजबूत दिख रही है
ALSO READ – RR vs GT Match
PBKS vs RR Head To Head Match :
पंजाब और राजस्थान के बीच आईपीएल मे आमने सामने 26 बार टक्कर हुई है इसमे पंजाब की टीम ने 11 मैच जीते है वही दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 15 मैच जीते है अंतिम बार पंजाब ने राजस्थान पर आईपीएल 2023 मे जीत दर्ज की थी। राजस्थान की टीम हर बार थोड़ी मजबूत लग रही है। आईपीएल 2024 मे तो राजस्थान का प्रदर्शन ऐसा ही बढ़िया चल रहा है पॉइंट्स टेबल 1st पायदान पे काबिज है। आरआर के खिलाफ पंजाब का बेस्ट स्कोर 223 रन का है वही दूसरी तरफ पंजाब के खिलाफ राजस्थान का बेस्ट स्कोर 226 रन का है।
PBKS vs RR Match Pitch Report :
मोहाली के महाराजा यादवेन्द्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम भारत की एक जानी मानी तेज पिचों में से एक है यहाँ पर नई गेंद के साथ फास्ट बॉलरों का सामना करना आसान नहीं है नई गेंदों के साथ बल्लेबाजों को उछाल का सामना करना पड़ सकता है। यहाँ पर टीमें कोशिश यही करती है कि जो टीमें टॉस जीते वो पहले गेंदबाजी करना चाहती है क्योंकि शाम के समय ओस के कारण गेंदबाजों की हाथों में ग्रिप नहीं बन पाती है जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है गेंदबाजी को। यह भारत की सबसे तेज पिचों में से एक है। सेकंड बैटिंग करने वाली टीम के जीतने का चांस ज्यादा रहता है हैं बशर्ते की वो टीमें पहले बैटिंग करें।
Probable Team11 For Rajasthan Royals :
यशस्वी जैसवाल जोश बटलर संजु सैमसन{कप्तान) रियान पराग , एस हेटमाएर , ध्रुव जूरेल , आर आश्विन ,ट्रेंड बोल्ट , बर्गर ,चहल ,ए खान /महाराज
Probable Team11 For Punjab Kings :
शिखर धवन (कप्तान),जॉनी बैरस्टो ,पी सिंह ,सैम करन,सिकंदर रजा,जिटेस शर्मा,शशांक सिंह ,आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, रबाड़ा / असदीप सिंह
PBKS vs RR Match Weather Report :
मोहाली के महाराजा यदुवेन्द्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम मे आज के मैच मे मौसम का तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है वही मैदान पे आद्रता 42% रहने की संभावना है आईपीएल 2024 के बाकी मैच के उलट इस मैच मे बारिश की संभावना लग रही है यहा पे बारिश होने के 25% अनुमान है
PBKS vs RR Match Win Prediction :
गूगल के अनुसार आज के मैच मे RR के जीत की संभावना 57% है वही पंजाब की जीत की संभावना केवल 43% है देखने वाली बात ये होगी की क्या राजस्थान की टीम आज का मैच जीत कर टॉप की रैंक पे काबिज रहना चाहेगी या पंजाब की टीम जीत के साथ अंक तालिका मे ऊपर की ओर बढ़ेगी।