PBKS vs RR : पंजाब किंग्स की टीम आज शनिवार 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ़ अपनी होम ग्राउंड पे मैच खेलने के लिए उतरेगी। काफी मायनों में ये मैच रोमांचक होने वाला है क्योंकि दोनों टीमों का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में अब ठीक होते जा रहा है। दोनों ही टीमों में विस्फोटक बल्लेबाजों की कमी नहीं है राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज पंजाब किंग्स का मुकाबले थोड़े से ज्यादा ऐक्टिव नजर आ रहे हैं इस आईपीएल 2024 मे ।
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच अभी तक आईपीएल में 26 बार आमना सामना हो चुका है जिसमे राजस्थान रॉयल्स की टीम 15 मैचों में जीत चुकी है वही पंजाब की टीम 11 मैचों में जीत के दर्ज कर पाई है दोनों ही टीमों का एक दूसरे के खिलाफ़ उच्चतम स्कोर 226 और 223 का है और लोवेस्ट स्कोर 112 का है। पिछले सीजन्स के आईपीएल को ध्यान में रखकर देखा जाए तो राजस्थान रॉयल्स का पलरा थोड़ा मजबूत नजर आ रहा है।
ALSO READ – PBKS vs RR Match
Dream11 Fantasy Team Prediction :
दोनों टीम के बल्लेबाजी ऑर्डर को ध्यान मे रखा जाय तो दोनों ही टीम के पास उनके टॉप बल्लेबाज है जो किसी भी अवस्था मे रन बना सकते है पंजाब किंग्स की बात की जाए तो उनके पास शिखर धवन लियाम लिविंगस्टोन है जॉनी बेयरेस्टो, शशांक सिंह, और आशुतोष शर्मा है । वही मिडल ऑर्डर मे सैम कारण है जो अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। वही आरआर की बात की जाए तो उस टीम के पास यशस्वी जैसवाल है जो अभी तक फॉर्म में नजर नहीं आ रहे है, उनका फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा है। रेयान पराग है जो कि काफी अच्छे फॉर्म मे लग रहे है पिछले सीजन्स के मुकाबले रियान पराग की सीजन्स 2024 में काफी अच्छे फिट दिखाएंदे रहे है जोस बटलर है उनका परफॉरमेंस ऑफ एन डाउन चल रहा इस आइपीएल में, संजू सैमसन हैं विकेट कीपर कैप्टन बल्लेबाज संजू सैमसन राजस्थान की रीढ़ की हड्डी है। ध्रुव जुरेल मिडल ऑर्डर में अच्छी बैटिंग कर सकते हैं। काफी अच्छे ऑप्शंस हैं। राजस्थान के पास भी बल्लेबाजी की जो जरूरत पड़ने पर काम आ सकते हैं।
Team 1 –
संजु सैमसन , जोश बटलर ,शिखर धवन ,शशांक सिंह , प्रभसिमरन सिंह ,लियम लिविंगटोन,सैम करन , रियान पराग ,ट्रेंड बोल्ट ,के राबाड़ा और ए सिंह
Team 2 –
संजु सैमसन, जॉनी बैरस्टो ,शिखर धवन ,शशांक सिंह, यशस्वी जैसवाल, सैम करन , रियान पराग ,ट्रेंड बोल्ट ,चहल ,हर्षल पटेल और ए सिंह
PBKS vs RR Head To Head Match :
पंजाब और राजस्थान के बीच आईपीएल मे आमने सामने 26 बार टक्कर हुई है इसमे पंजाब की टीम ने 11 मैच जीते है वही दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 15 मैच जीते है अंतिम बार पंजाब ने राजस्थान पर आईपीएल 2023 मे जीत दर्ज की थी। राजस्थान की टीम हर बार थोड़ी मजबूत लग रही है। आईपीएल 2024 मे तो राजस्थान का प्रदर्शन ऐसा ही बढ़िया चल रहा है पॉइंट्स टेबल 1st पायदान पे काबिज है। आरआर के खिलाफ पंजाब का बेस्ट स्कोर 223 रन का है वही दूसरी तरफ पंजाब के खिलाफ राजस्थान का बेस्ट स्कोर 226 रन का है।
PBKS vs RR Key Stats :
- इस ग्राउंड पे अब तक 11 टी 20 मैचों में आठ मैच पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने जीते हैं। दूसरे बैटिंग करने वाली टीम उलट केवल तीन मैच ही जीते।
- शिखर धवन और जॉनी बैरिस्टो का एवरेज राजस्थान रॉयल्स के सामने कुछ खास नहीं शिखर धवन का एवरेज 32 का है। शिखर धवन ने केवल दो मैचों में 72 रन लगे है जबकि जॉनी बेयरस्टो ने दो मैचों में केवल एवरेज 31 के हिसाब से बल्लेबाजी की है ।
- सैम करन का स्ट्राइक रेट राजस्थान रॉयल्स के सामने 172 रन बनाये है सात मैचों में आठ विकेट लिए हैं। ओवरऑल सैम करन का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के सामने अच्छा है।
- पटेल का राजस्थान रॉयल्स के सामने 18 विकेट 10 मिनट चुनें और इस ग्राउंड में दो मैचों में चार विकेट लिया।
- ट्रेंड बोल्ट सात मैचों में 12 विकेट हैं राजस्थान के सामने। अनीस ग्राउंड पे दो मैच में दो विकेट लिए।
- ए सिंह का 7 मैच मे 15 विकेट है राजस्थान रॉयल्स जे सामने और इस ग्राउन्ड पे 2 मैच मे 6 विकेट है
- यशस्वी जायसवाल का एवरेज इस ग्राउंड पर बहुत ही अच्छा है, 45 का एवरेज है। स्ट्राइक रेट 147 का है। चार मैचों में 178 रन बनाए है
- राजस्थान की तरफ से रियान पराग आईपीएल 2024 में बहुत ही अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं पंजाब की तरफ से शशांक सिंह नये चेहरे के रूप में उभरे है जो इस आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
PBKS vs RR Match Win Prediction :
गूगल के अनुसार आज के मैच मे RR के जीत की संभावना 57% है वही पंजाब की जीत की संभावना केवल 43% है देखने वाली बात ये होगी की क्या राजस्थान की टीम आज का मैच जीत कर टॉप की रैंक पे काबिज रहना चाहेगी या पंजाब की टीम जीत के साथ अंक तालिका मे ऊपर की ओर बढ़ेगी।