Mirzapur 3 Review : इस बार छाया है मिर्जापुर मे गुड्डू पंडित का भौकाल, आइये जानते है विस्तार से

Mirzapur 3 Review : प्राइम विडिओ के बहुचर्चित टीवी सीरीज Mirzapur 3 का आगमन अब हो चुका है। दर्शक करीब 4 साल से इसका इंतजार कर रहे थे। चुनिंदा कलाकारों से सुसज्जित ये सीरीज कई माईनों मे दूसरे सीरीज से अलग है इस सीरीज की पूरी पटकथा पूर्वांचल के बाहुबल के उपर लिखी हुई है। जिसका केंद्र बिन्दु मिर्जापुर को बनाया गया है। इसमे दिखाया गया है की कैसे मिर्जापुर से पूरे पूर्वांचल को बाहुबल से चलाया जा रहा है। इस कहानी की पटकथा ऐसे लिखी गई है की दर्शकों को सीजन 1 से है अपना दीवाना बना के रखा है।

प्राइम विडिओ के चर्चित वेबसीरीज पंचायत के बाद मिर्जापुर 3 ने तहलका मचा के रखा है। इसका अंदाजा इस से बात से भी लगाया जा सकता है की की दर्शकों ने रात मे ही इस सीरीज को देख के अपना अपना रिएक्शन सोशल मीडिया के द्वारा ट्विटर पे दे रहे है।

ALSO READ – MIRZAPUR CAST ,WHERE TO WATCH 

Mirzapur 3 Story :

जैसा की मिर्जापुर सीजन 2 मे दिखाया गया है की मुन्ना त्रिपाठी को मार दिया जाता है और कालीन भैया को गोली लग जाती है इसके बाद से ही सीजन 3 की कहानी प्रारंभ होती है पूरे मिर्जापुर मे ये खबर आग की तरह फैल गई है की कालीन भैया को गोली लग चुकी है और उनको ये गोली गुड्डू पंडित ने मारी है। पर गुड्डू पंडित के गोली लगने के बाद भी कालीन भैया का शव न मिलना गुड्डू पंडित के मिर्जापुर के गद्दी पे बैठने मे दिक्कत कर रहा है मिर्जापुर सीजन 3 की कहानी उसके गद्दी के इधर उधर ही घूम रही है।

Mirzapur 3 Review
Mirzapur 3 Review premiur timme photoshot     Credit – Social Media

इस बार की मिर्जापुर 3 का कहानी गुड्डू पंडित और शरद शुक्ला के आस पास ही घूम रही है कहानी मिर्जापुर और जौनपुर के बीच फसी हुई है विरासत की जंग को लेकर ,कौन होगा इस विरासत का मालिक। कहानी मे नया मोड तब आता है जब दर्शकों को पता चलता है कालीन भैया अभी भी जिंदा है। और उनकी सेवा उनका धूर विरोधी ही कर रहा है।

कहानी के बीच बीच मे कभी कभी सिवान का मोड आ जाता है। देखने मे सबसे ज्यादा मज़ा तब आता है जब पता चलता है की सिवान के त्यागी भी अपनी नजर मिर्जापुर की गद्दी पे जमाये हुए है। इधर बिना त्रिपाठी का रोल भी गजब का है वो भी गुड्डू पंडित के साथ हो गई है ये जान कर के भी की अब कालीन भैया को गोली लग चुकी है। तो उनका राज्य अब समाप्त हो चुका है ये सोच के ही अब गुड्डू पंडित के साथ हो गई है की गुड्डू पंडित के पास मिर्जापुर की गद्दी का लगभग अधिकार है।

इधर कालीन भैया भी होश मे आने के बाद से ही शरद को वचन दे चुके है की तुमको अब मिर्जापुर की गद्दी दिलवा के ही रहेंगे। कालीन भैया ने सीधे तौर पे कहा ही की “इस बार पूर्वांचल मे वो होगा जो अब तक कभी भी पूर्वांचल के इतिहास मे कभी भी नहीं हुआ है। शरद शुक्ला मिर्जापुर की गद्दी पे सिर्फ और सिर्फ तुम्हारा हक है “।

कुल मिलाकर मिर्जापुर सीजन 3 मे कहानी बांध के रखती है दर्शकों को, कहानी को इस मोड पे ला के खत्म किया गया है की दर्शक फिर से साल दो साल और इंतजार करे सीजन 4 के लिये।

Mirzapur 3 Cast :

मिर्जापुर 3 पे कुछ चुनिंदा कलाकार है जिन्होंने अच्छी खासी छाप छोड़ के राखी पे इस सीरीज मे .

पंकज त्रिपाठी , अली फजल , स्वेता त्रिपाठी ,राशिक दुग्गल ,विजय वर्मा ,हर्षित कौर , ईशा तलवार ,अंजुम शर्मा , प्रियांशु पेन्युल्ली, राजेश तैलंग और शीबू तैलंग।

Mirzapur 3 Rating :

देश के कुछ जाने माने बड़े बड़े मीडिया हाउस आउट समाचार पोर्टल ने अपनी अपनी रेटिंग्स दी है जो इस प्रकार है

  • Times of India  –  3.5*
  • ABP News  –  3*
  • NDTV  –  2.5*
  • News18  –  3.5*
  • Indian Express  –  2*
  • Gadgets 360  –  3*
  • IMDb  –  8.5*/10

Leave a Comment