MI vs RR : मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल के बीच आज ये मैच रात्री 7:30 पे मुंबई के वानखेडे स्टेडियम मे खेला जाएगा ।दोनों टीम का ये तीसरा मैच है जहा मुंबई इंडियंस 2 मैच मे 0 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका मे 9 वे पायदान पे है वही राजस्थान रॉयल्स 2 मैच मे 4 अंकों के सात अंक तालिका मे 3 नंबर पे है ।
मुंबई इंडियंस जहा हार्दिक के कप्तानी मे एक जीत के लिये तरस रही है वही राजस्थान रॉयल्स लगातार 2 मैच जीत कर उत्साह से भरपूर है हार्दिक की कप्तानी मे मुंबई इंडियंस थोड़ी डगमगा सी गई है अब देखना ये होगा की क्या मुंबई अपने होम ग्राउन्ड पे जीत के साथ अंक तालिका मे ऊपर स्थान बना सकती है की नई आज के मैच मे ।
MI vs RR Match Pitch Report :
मुंबई के वानखेड़े की पिच की बात की जाए तो ये पिच पूरी तरीके से बल्लेबाजों को मदद करती है। ये पिच और दूसरे पिच के मुकाबले थोड़ी सी इसकी बाउंड्री लाइन छोटी है जिससे बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। इस पिच पे चौके और छक्के ज्यादा लगते हैं। इस पिच पे 180 प्लस का स्कोर्स इजली बनता है इस पिच में। और स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। पिच पर बाउंड्री लाइन छोटी होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ओवरऑल वानखेड़े की पिच बैटिंग पिच कही जाती है।
ये भी पढे – यशस्वी जैसवाल
MI vs RR Match Weather Report :
आज के मैच में वानखेड़े का तापमान स्टार्टिंग में 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा। धीरे धीरे वो कम होता चला जायेगा। जहाँ तक बात की जाए बारिश की तो बारिश की संभावना दूर दूर तक नहीं है।
मैदान पे आद्रता जो है 73% रहेगी ।
Mumbai Indians Match Performance :
अब तक के हुए मुंबई इंडियंस के दोनों मैच पर ध्यान दिया जाए तो खिलाड़ियों का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है , काफी अच्छा नहीं रहा है। जिसकी वजह से मुंबई ने अपने शुरुआती दोनों मैच मैं हार का सामना देखना पड़ा। मुंबई इंडियंस के कैप्टन अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं जैसा कि देखने को मिल रहा है जिससे उनको काफी ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ रहाहै । पहले मैच में स्टेडियम के अंदर फैंस द्वारा हार्दिक को बू बू बू करके ट्रोल किया गया। आज मुंबई को अपने पहली जीत की तलाश है अपने होम ग्राउंड वानखेड़े पे। ये मुंबई का पसंदीदा ग्राउंड है। मुंबई के स्टार बैट्समैन रोहित शर्मा का यह होम ग्राउंड है। आज मुंबई के अपने होम ग्राउंड पर जीतने के चांस ज्यादा लग रहे। परसेंटेज में अगर जीतने की बात की जाए तो आज मुंबई का जीतने का परसेंटेज 70% है। 19 वर्षीय दक्षिण अफ्रीका फास्ट बॉलर का की पिटाई जीस प्रकार से हुई है। उसे देखकर तो यही लग रहा है की जसप्रीत बुमराह ही एकमात्र विकल्प बचे हैं मुंबई के पास अच्छे बोलेरो के रूप में। जिसका इस्तेमाल मुंबई इंडियंस के कैप्टन ठीक से नहीं कर पा रहे है जसप्रीत बुमराह को इस्तेमाल सही से ना कर पाने की वजह से मुंबई पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ है मुंबई को।
MI vs RR Head To Head Match :
मुंबई और राजस्थान ने अब तक केवल 28 आईपीएल मैच खेले हैं । MI ने उनमें से 15 और राजस्थान ने 12 जीते हैं। दोनों के बीच एक मैच टाई पर समाप्त हुआ। आरआर के खिलाफ मुंबई का अब तक का उच्चतम स्कोर 214 है, और एमआई के खिलाफ राजस्थान का उच्चतम स्कोर 212 है।
MI vs RR Match Prediction :
MI vs RR के मैच की प्रीडिक्शन की बात की जाय तो आज अपने होम ग्राउन्ड पे मुंबई इनमदीयन्स का पलड़ा थोड़ा भरी लग रहा है राजस्थान रॉयल्स से । आज का मैच जिस ग्राउन्ड पे हो रहा है वो एक हाई स्कोर ग्राउन्ड है आज नके मैच मे जो भी टीम टॉस जीत जाएगी वो पहले बॉलिंग को कभी भी नई करेगी वो पहला रन 180 + स्कोर बोर्ड पे लगाना चाहेगी ।