Mayank Yadav : आज आईपीएल की सनसनी तेज गेंदबाज मयंक यादव की चर्चा हर तरफ हो रही है। उन्होंने अपने बोलिंग परफॉर्मेंस से करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है। इस कारण से हर मैच मे दर्शक यह देखता है। कि क्या मयंक यादव पूरी तरीके से फिट हो चुकें हैं खेलने के लिए या नहीं? दर्शक इसका भरपूर इंतजार करते हैं। मयंक यादव की बॉलिंग देखने को मिले।
लखनऊ सुपरजायंट्स ने मयंक यादव को सन् 2022 आईपीएल में पहली बार ₹20लाख के बेस प्राइस में खरीदा था। सन 2022 आईपीएल में मयंक यादव ने एक भी मैच नहीं खेला। 2023 आईपीएल के फर्स्ट मैच से पहले ही रिहर्सल में ही घायल हो गए और पूरी आईपीएल 2023 से बाहर हो गये थे। IPL 2024 का फर्स्ट मैच खेलने के बाद दूसरे मैच में मयंक यादव का डेब्यू हुआ। मयंक यादव ने अपने पहले ही मैच मे 155.8km/h की रफ्ता से गेंद फेंक कर सनसनी मचा दी थी। इसमैच मे चार ओवर में। 27 रन देकर तीन विकेट भी लिए थे। उसके बाद मयंक यादव ने अपने दूसरे ही मैच में अपने पहले मैच का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 156.7km/h की रफ्तार से गेंद कर उस गर्मी को और बढ़ा दिया की क्या मयंक यादव अपनी रफ्तार को 160 ले जा सकते हैं? बात अब यह होने लगी कि मयंक यादव के रूप में भारत को एक ऐसा टैलेंट फास्ट बॉलर के रूप में मिल गया है जो इंटरनेशनल लेवल पर भारत को रिप्रजेंट कर सकता है। फिलहाल चार मैचों से Mayank Yadav नहीं खेले हैं आज के मैच में मयंक यादव के खेलने का चांस 50 – 50% है। दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि क्या मयंक अपने अगले मैच में अपने पिछले मैच का रिकार्ड तोड़ सकते है।
ALSO READ – Mayank Yadav Journey
Is Mayank Yadav fit :
लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बोलिंग कोच मोरकेल ने सोमवार को ही जानकारी देकर सारे अटकलों पे लगाम लगा दिया की मयंक खेलेंगे या नहीं। मोर्नी मोर्कल ने सोमवार को ही एक प्रेस रिलीज में बता दिया कि लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम मयंक यादव को अपने अगले मैच यानी कि राजस्थान रॉयल्स के सामने 27 अप्रैल को उतारना चाहती है इस कारण से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ये मैच शायद ना खेल पाएं क्योंकि उनकी टीम चाहती है कि मयंक 27 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के सामने पूरी तरीके से फिट हो जाए। जिससे उनका गेंदबाजी का प्रदर्शन और भी अच्छा रहे जिससे टीम को फायदा पहुचे।
Mayank Yadav Stats, IPL 2024 :
- Mayank Yadav ने अपने IPL 2024 के डेब्यू ही मैच मे पंजाब किंग्स के सामने 155.8 km/h की रफ्तार से गेंद फेक कर पूरे आईपीएल मे सनसनी मचा दी थी । मयंक यादव का पंजाब के सामने 4 ओवर मे 27 रन देकर 3 विकेट लिया और उसकी बदौलत लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने ये मैच जीता पंजाब किंग्स को हरा कर, इस मैच मे मयंक यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिल है ।
- Mayank Yadav ने दूसरे ही मैच मे बेंगलुरू के सामने अपनी पिछली तेज बाल डालने की रिकार्ड को तोड़ते हुआ 156.7km/h की रफ्तार से गेंद फेक कर पूरी आईपीएल ने तहलका मचा के रख दिया सबलोग के जुबान पे अब मयंक यादव का नाम या चुका था मयंक ने बेंगलुरू के सामने भी 4 ओवर मे 14 रन देकर 3 विकेट लिया है उसकी बदौलत लखनऊ की टीम ने बेंगलुरू को हराया और फिर से इस मैच मे भी मयंक यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिल था ।
- इस तरह से Mayank Yadav ऐसे पहले खिलाड़ी बन गये है जिन्होंने अपने डेब्यू मैच से लगातार 2 मैच मे प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला हो । अगर इसी तरह से उनकी गेंदबाजी चलती रही तो वो दिन दूर नहीं है की वो इंडियन टीम मे दिखने लग जाएंगे ।