Mayank Yadav : आईपीएल का उभरता हुआ सितारा मयंक की T20 World Cup मे जाना लगभग तय

Mayank Yadav : मयंक यादव एलएसजी की तरफ से इस सीज़न की सबसे बड़ी खोज है। जिन्होंने अपनी पिछले ही डेब्यू मैच में 155.8 km/h की रफ्तार से गेंद फेंक कर सनसनी मचा दी है पूरे आईपीएल में । वही मयंक ने अपने दूसरे ही मैच मे अपने डैब्यू मैच का रिकार्ड को तोड़ दिया है 156.7 km/h की स्पीड से बाल डाल कर सबको चकित कर दिया है इस प्लेयर ने । ये आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद फएकी है है मयंक यादव ने आज के मैच Lsg के तरफ से ।

mayank yadav
mayank yadav in ipl 2024

पिछले दो सीजन मे एक भी मैच नहीं खेलने वाला ये खिलाड़ी अचानक अपने तीसरे सीजन के लगातार दो मैच के प्रदर्शन से सबको मोहित कर दिया है अपनी कला से इस खिलाड़ी ने । मयंक यादव ने भारतीय इतिहास मे अपना नाम दर्ज कर लिया है सबसे तेज गेंद 156.7 km/h की स्पीड से डाल कर । मयंक ने अपने डैब्यू मैच मे ही  पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 – 0 – 27 – 3 लिया और आज अपने दूसरे ही मैच मे 4 – 0 – 14 – 3 लिया है आरसीबी के खिलाफ । मात्र 20 लाख मे अपने बेस प्राइस मे बिकने वाला ये प्लेयर लखनऊ के लिया ट्रम्प साबित हो रहा है लगातार 2 मैच से ।

ये भी पढे – RCB vs LSG Match

Mayank Yadav Fatest Bowling Speed :

mayank yadav
mayank yadav fastest bowling ever in indan bowling side

मयंक यादव ने अपने पहले ही डेब्यू मैच में 155.8 km/h की रफ्तार से गेंद फेंककर एक नया कीर्तिमान बना दिया। और अपने दूसरे ही मैच में अपने पहले मैच का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 156.7km/h के स्पीड से गेंद फेंककर एक नया रिकॉर्ड बनाया ।  देखने वाली बात ये होगी कि मयंक आने वाले अपने आईपीएल मैच मे क्या अपना ये रिकार्ड खुद ही तोड़ पता है की नहीं ।

Mayank Yadav Instagram :

मयंक यादव की इंस्टाग्राम स्टोरी भी अजीब मामला है। मयंक बताते हैं की जब तक उन्होंने आईपीएल की शुरुआत नहीं की थी तक उनके इंस्टाग्राम पर केवल 4000 फॉलोअर थे। पहला डेब्यू मैच खेलने के बाद और अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उनके इंस्टाग्राम पर 24 घंटे के अंदर 95,000 फॉलोअर हो गये  दूसरा मैच खेलने के बाद उनके इंस्टाग्राम पर 2,20,000 से ऊपर फॉलोअर हो गये है अब । ये  सफलता उनकी की गई मेहनत की देन है ।

fastest deliveries in IPL 2024 :

  • 157.4 kmph – Gerald Coetzee – MI vs RR
  • 156.7 kmph – Mayank Yadav – LSG vs RCB
  • 155.8 km/h – Mayank Yadav  – LSG vs PBKS
  • 153.9 kmph – Mayank Yadav – LSG vs PBKS
  • 153.4 kmph – Mayank Yadav – LSG vs PBKS
  • 153 kmph – Nandre Burger – RR vs DC
  • 152.3 kmph – Gerald Coetzee – MI vs SRH
  • 151.2 kmph – Alzarri Joseph – RCB vs KKR
  • 150.9 kmph – Matheesha Pathirana – CSK vs GT

fastest deliveries in IPL History :

  • Shaun Tait 157.71 kmph – 2011
  • Gerald Coetzee 157.4 kmph – 2024
  • Lockie Ferguson 157.3 kmph – 2022
  • Umran Malik 157 kmph – 2022
  • Mayank Yadav 156.7 kmph – 2024
  • Anrich Nortje 156.22 kmph – 2020
  • Umran Malik 156 kmph – 2022
  • Mayank Yadav 155.8 kmph – 2024

Mayank Yadav Biography :

  • मयंक यादव उम्: मयंक यादव की उम्र 21 साल है।
  • मयंक यादव का जन्म 17 जून 2002 को हुआ था।
  • मयंक यादव पिता: उनके पिता का नाम प्रभु यादव है।
  • मयंक यादव की ऊंचाई: मयंक की लंबाई 5 फीट 7 इंच है।
  • मयंक यादव पारिवारिक पृष्ठभूमि: मयंक पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग में एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं। उनके पिता, अपने बेटे को सफल देखने के लिए दृढ़ थे, उन्होंने आमतौर पर उनकी सामाजिक आर्थिक स्थिति से जुड़े संघर्षों के बावजूद मयंक की क्रिकेट आकांक्षाओं का समर्थन किया। 

Leave a Comment