KKR vs RCB : कोलकाता नाइट राइडर और बेंगलुरू के बीच IPL 2024 का 36 वा मुकाबला आज दोपहर 3.30 बजे से कोलकाता के एडन गार्डन मैदान पे खेला जाएगा। बेंगलुरू की टीम का आईपीएल 2024 मे अभी तक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है आईपीएल के इतिहास कभी भी इस टीम ने कभी भी ट्रॉफी पे कब्जा नहीं जमाया है। वही कोलकाता की टीम ने सन 2012 और 2014 मे दो बार आईपीएल का खिताब जीता है।
बात की जाए अगर इस सीजन की तो इस सीजन मे अभी तक कोलकाता की टीम ने पिछले 6 मैच मे से 4 जीत और 2 हार के साथ पॉइंट्स टेबल मे 3 नंबर पे विराजमान है वही बेंगलुरू की टीम का प्रदर्शन तो बेहद ही खराब रहा है इस आईपीएल 2024 के सीजन मे , इस टीम ने अभी तक आईपीएल मे अपने 7 मैच मे से केवल 1 मैच मे जीत दर्ज की है और 6 मैच हर चुकी है वही पॉइंट्स टेबल मे बेंगलुरू की टीम सबसे लैस स्टेज पे नंबर 10 पे खड़ी है अब तो हाल ये हो गया है की अगर बेंगलुरू की टीम एक भी मैच हर जाती है तो वो इस आईपीएल 2024 से लगभग बाहर हो जाएगी ।
ALSO READ – Mayank Yadav IPL Sensation
KKR vs RCB Head To Head :
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच आमने सामने की भिड़ंत की बात की जाए तो दोनों ही टीमों के बीच अब तक 2008 से 2024 के बीच कुल 34 मुकाबले हुए है इन 34 मुकाबलों में से कोलकाता की टीम 20 मैच जीती हैं वहीं आरसीबी की टीम ने 14 मैच जीते है। कोलकाता नाइट राइडर्स का आरसीबी के सामने सबसे उच्चतम स्कोर 222 रन का है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अपने चिर प्रतिद्वंद्वी कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने उच्चतम स्कोर 213 रन का है।
KKR vs RCB Dream11 Prediction :
ड्रीम 11 प्रेडिक्शन की बात की जाए तो सबसे बड़े प्लेयर सुनील नारायण, विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस, फील साल्ट भी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। रिंकू सिंह और आन्द्र रसल भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे है बॉलिंग में लॉकी फर्ग्यूसन, स्टॉक एंड वरुण चक्रवर्ती भी हो सकते है।
टीम 1 –
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, लॉकी फर्ग्यूसन, रीस टॉपले, सुनील नारायण, रिंकू सिंह, आन्द्र रसल (उपकप्तान), फिल साल्ट, श्रेयस अय्यर,और स्टार्क।
टीम 2 –
फाफ डु प्लेसिस , विराट कोहली (उपकप्तान), दिनेश कार्तिक, लॉकी फर्ग्यूसन, सुनील नारायण(कप्तान), रिंकू सिंह, आन्द्र रसल, फिल साल्ट, वरून चक्रवत्ति और हरसित राना।
आज के मैच में जीत की भविष्यवाणी की बात की जाए तो ऐसा लग रहा है कि आज के मैच में कोलकाता की टीम आसानी से यह मैच अपने होमग्राउंड पर जीत सकती है। बेंगलुरु के सामने। बैंगलोर की टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में अच्छा नहीं चल रहा है कोलकाता का प्रदर्शन बैंगलोर से काफी अच्छा चल रहा है इसलिए इस थे मैच ज़्यादा चान्सेस हैं कोलकाता नाइट राइडर्स के जीतने के है।
KKR vs RCB Pitch Report :
आज कल के मैच दिन गार्डन्स हाई स्कोरिंग मैच होने वाला है क्योंकि कोलकाता का ग्राउंड बैटिंग फ्रेंडली शुरू से ही माना जाता है क्योंकि आज का ये मैच दोपहर 3:30 बजे से स्टार्ट होने वाला है। इसलिए जो भी टीमें इस मैच में टॉस को जीतेंगी वो पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेंगे क्योंकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को गर्मी की वजह से अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों को थोड़ा सा रियायत महसूस होती है। इसलिए जो भी टीम टॉस जीतेगी वह बाद में बल्लेबाजी करेगी ना कि पहले।
KKR vs RCB Weather Report :
आज की मैच मे बारिश की संभावना तो दूर तक नजर नहीं आ रही है क्योंकि आसमान पूरी तरीके से साफ है। दिन का मैच होने के कारण पहले बल्लेबाजी करने टीमों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। बाद मैं बैटिंग करने वाली टीमों के लिये एकग्राउन्ड ज्यादा अच्छा रहेगा। इस ग्राउंड पे टेम्परेचर 32 डिग्री से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है, जो कि काफी परेशान करने वाला है।