DC vs LSG : आज का मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजॉइंट्स के बीच आईपीएल का ये 64 वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम मे खेला जाइगा। दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो जैसी स्थिति है। जहाँ लखनऊ की टीम के पास 13 मैच है वही दिल्ली के पास अपना लास्ट मैच बचा है इस मैच के बाद दिल्ली की टीम को टॉप 4 मे जाने के लिए किसी भी कीमत पर आज का मैच एक अच्छे मार्जिन के साथ लखनऊ से जीतने पड़ेगा।
मुंबई के साथ लखनऊ का मैच 17 तारीख को होने वाला वही मैच लखनऊ को जीतना पड़ेगा टॉप 4 मे पहुचने के लिये। खासकर आज का मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए करो या मरो या तो जीतो या तो बाहर जाओ वाला मैच है आज दिल्ली के लिया है।
DC vs LSG Head To Head :
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच आज के पहले केवल चार मैच हुए है साल 2022 से 2024 के बीच इन दोनों टीमों के बीच केवल चार मैच हुए, जिसमें दिल्ली की टीम ने केवल एक मैच जीता है, वहीं लखनऊ की टीम ने तीन मैच जीता है।
ये भी पढे – DC vs KKR Match Mayank Yadav IPL Sensation
IPL 2024 Playoff :
आईपीएल 2024 की प्लेऑफ की रेस बहुत तीव्र गति से प्रारंभ हो चुकी है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13 मैच में नौ जीत और तीन हार के साथ पहले ही टॉप पे पहुच चुकी है रैंक वन के साथ, वही दूसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स की टीम 12 मैच में आठ बीच जीत के साथ पॉइंट्स टेबल मे दूसरे रैंक पे मौजूद है। तीसरे स्थान पर सीएसके की टीम 13 मैचों में सात जीत और 6 हार के साथ है। चौथे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 12 मैचों में सात जीत पांच हार के साथ है। पांचवें स्थान पे आरसीबी की टीम 13 मैच में छठे रैंक पे है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 13 मैच में 6 जीत साथ और 7 हार के साथ है और सातवें रैंक में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 12 मैचों में छह जीत और 6 हार के साथ पॉइंट्स टेबल मे 7 वे पायदान पे है वही नीचे की तीन टीमें गुजरात टाइटंस मुंबई और पंजाब की टीम पहले ही बाहर हो चुकी है। पहली ही ये तीनों टीमें एलिमिनेट हो चुकी है। देखने वाली बात यह होगी कि दिल्ली कैपिटल्स के सामने यह उनका लास्ट मैच बचा है इस मैच के जीते बिना और भारी अंतर से जीतें बिना दिल्ली की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर सकती है । वहीं लखनऊ की टीम के पास अभी दो मैच है जिसमें एक मैच दिल्ली के साथ आज है और दूसरा मैच मुंबई के साथ 17 तारीख को खेल जाना है। लखनऊ के पास दो चान्सेस है जबकि दिल्ली के पास करो या मरो की स्थिति है। अंतिम मैच मे ऋषभ पंत को स्लो ओवर के आधार एक मैच न खेलने की सजा मिली थी। जिसकी वजह से पिछले मैच मे अक्षर पटेल को कप्तानी करनी पड़ी दिल्ली की जिसका नतीजा ये हुआ की अपना पिछला मैच दिल्ली की टीम हार गई। इसलिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को ज्यादा प्रेशर होगा इस मैच के जीतने का है।
वही खबरों की मानें तो लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक लखनऊ सुपरस्टार्स के कैप्टन केएल राहुल के बीच कुछ खास ठीक रिश्ता नजर नहीं आ रहा है, जैसा कि पिछले मैच में लखनऊ में हार के बाद उन्होंने पूरे स्टेडियम के सामने जिंस तरीके से हाथ एक्सप्रेशंस के साथ बातें की थी, उससे तो ऐसा साफ दिख रहा है कि मैच राहुल के लिए भी आसान नहीं होने वाला है।
अंततः देखने वाली बात ये होगी की अगर दिल्ली की टीम आज का मैच हार जाती है तो वो उन तीन टीम के साथ उनके ग्रुप मे शामिल हो जाएगी जो पहले ही प्लेऑफफ से बाहर हो चुकी है ।