Site icon News Blossom

India vs Pakistan : Highlights ,T20 World Cup 2024, रोमांचक मुकाबले मे भारत की 6 रन से जीत

India vs Pakistan

India vs Pakistan

India vs Pakistan : भारत और पाकिस्तान के बीच t20 वर्ल्ड कप 2024 का यह मैच अमेरिका के न्यू यॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम मे 9 जून को रात 8 बजे से खेल गया। टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को आमंत्रित किया की आप बल्लेबाजी करने जाय। बार बार बारिश के अवरोध करने के कारण ये मैच 2 बार बीच मे ही बंद करना पड़ा। बारिश के कारण टॉस के बाद मैच को 50 मिनट् देर से शरुआत करनी पड़ी मैच 8:50 मिनट पे जा के चालू हुआ।

India vs Pakistan live from New York USA          ptoto – Bcci/TV

India vs Pakistan का मैच हो और उस मैच मे रोमांच न हो ऐसा कैसा हो सकता है। India vs Pakistan का मैच वर्ल्ड के किसी भी देश मे हो सबसे ज्यादा देखने के लिया दर्शक इसी मैच को आते हैI India vs Pakistan के मैच केवल मैच नहीं है ये एक जुनून है देश का गर्व है इसके जीत मे देश की प्रतिस्था है ये भारत वासियों के लिये  मैच किसी त्योहार से कम नहीं होता है टीम के जीत जाने के बाद देश के कई शहरों मे पटाखे भी फोड़े जाते है।

ALSO READ –  Dinesh Karthik LIfe, Wife and Children

India vs Pakistan Highlights : 

मैच के शुरुआत से ही टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है मैच के दूसरे ही ओवर मे विराट कोहली पॉइंट्स के ऊपर से एक गलत शॉट खेलने के कहकर मे आउट हो गये उन्होंने केवल 4(3) रन ही बनाया था इसके बाद रोहित मैच के 4 वे ओवर मे वो भी फाइन लेग की तरफ 6 मरने के कहकर मे शाहीन शाह अफरीदी को अपना विकेट दे बैठे। उन्होंने 13(12) रन ही बनाया था इसके बाद ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने जा के पारी को संभाला और टीम का स्कोर 50 के पर गये। 10 ओवर मे भारत का स्कोर 84/3 था इसके बाद जो विकटे गिरनी प्रारंभ हुई तो बंद ही नहीं है एक समय ऐसा था इंडियन टीम 150 + का स्कोर देख रही थी लेकिन विकेट के जल्दी जल्दी गिरने की वजह से ही भारत 119 रन पे ऑल आउट हो गया। ये अब तक सबसे कम स्कोर था पाकिस्तान के सामने किसी भी t20 इंटरनेशनल मैच मे ,पाकिस्तानी टीम आज तक भारत को कभी भी t20 मैच मे ऑल आउट नहीं कर पाई थी लेकिन ये रिकार्ड भी आज भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से आज तुड़वा लिया है।

120 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम का शुरुआत बहुत अच्छी थी पॉवरप्ले मे पाकिस्तान की टीम ने केवल 1 विकेट ही खोया था रन रेट भी ठीक चल रहा था। 10 ओवर तक पाकिस्तान की तं का भी केवल 3 विकेट ही गिर तह रन भी 50 + हो चुका था लेकिन India vs Pakistan टीम के मैच का प्रेशर ही नहीं झेल पाई पाकिस्तान की टीम और इतने लो स्कोरिंग मैच मे भी पाकिस्तान की तं 6 रन से ये मैच हर गई।

India vs Pakistan match indian bowling attack            Photo – Twitter

अंतत भारत की टीम ने ये मैच पाकिस्तान से जीत लिया है भारत की टीम केवल एक बार ही अब तक पाकिस्तान से आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट मे हारी है वो भी साल 2022 का वो मैच दुबई मे था जिस मैच मे भारतीय टीम को पहली बार किसी आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट मे पाकिस्तान की टीम ने हराया था। अब तक हुए कुल 8 t20 मैच मे से भारत ने 7 मैच जीते है वही पाकिस्तान ने केवल 1 मैच ही जीता है।

T20 World Cup 2024 :

इस बार के टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूसए और वेस्ट इंडीज के के अंदर हो रहा है जिसमे ज्यादा से ज्यादा मैच अमेरिका मे हो रहे है अब तक कुल 19 मैच हो चुका है भारत अपने 2 मैच खेल चुका है दोनों ही मैच मे जीत के साथ भारत अपने अंक तालिका मे पहले स्थान पे काबिज है। भारत का अगला मुकाबला अमेरिका की टीम से 15 तारीक को होने वाला है। इस मैच मे भी दर्शकों से मैदान भरा रह सकता है। इस बार के टी20 वर्ल्ड कप मे ढेर सारी नई नई टीमे खेल रही है जैसे की ओमा, स्कॉटलैंड, अमेरिका, कनाडा और PNG जैसे नये नये देश इस बार का टी 20 वर्ल्ड कप खेल रहे है।

 

Exit mobile version