Site icon News Blossom

Dinesh Kartik : Profile , Biography , Cricket Stats , Age ,Retirement News

Dinesh Kartik

Dinesh Kartik

Dinesh Kartik : दिनेश कार्तिक भारतीय टीम का वो चमकता हुआ सितारा है जिसकी जब जरूरत पड़ी उसने वैसा प्रदर्शन कर के दिखाया है जब जब भारतीय टीम को तेज रन की जरूरत पड़ी मिडल ऑर्डर मे तो उसको दिनेश कार्तिक ने हर बार उसको बखूबी निभाया है। इसके बावजूद भी उन्हे वो स्थान नहीं मिला टीम मे जो मिलना चाहिये था क्युकी महेंद्र सिंह धोनी की गैर मौजूदगी मे ही अक्सर कार्तिक को विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पे  मौका मिलता था

वैसे तो दिनेश कार्तिक ने कई मौके पे अपनी बल्लेबाजी से आलोचकों को करारा जवाब भी दिया है लेकिन निदाहस ट्रॉफी 2018  फाइनल श्रीलंका मे खेले गया बांग्लादेश टीम के खिलाफ मैच मे रूबेल हुसैन की ओवर मे 22 रन लगा के भारतीय टीम की जो जीत दिलाई थी दिनेश कार्तिक ने उस फाइनल मैच मे वो दर्शक आज तक नहीं भूल पाते  है।

इस फाइनल मैच का प्रदर्शन अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था दिनेश कार्तिक के लिया भारतीय टीम मे , जिसको आज तक याद किया जाता है।

ALSO READ – Dinesh Kartik Retirement News Hardik Pandya Divorce

Dinesh Kartik Stats :

दिनेश कार्तिक उन चुनिंदा प्लेयर मे से एक है जिन्हे टीम मे ज्यादा मौके नहीं मिले या मिले भी तो किसी न किसी खिलाड़ी के चोटिल या गैर मौजूदगी मे ही खेलने का मौका मिला है महेंद्र सिंह धोनी के टीम मे रहने से ही उनको वो स्थान नहीं मिल पा रहा था इसके बावजूद जीतने भी मौके मिले उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का प्रदर्शन अच्छा किया है।

Batting Career

 

 

 

Dinesh Kartik Profile & Biography :

Dinesh Kartik in dharamsala         Photo – Social Media

Dinesh Kartik Age :

दिनेश कार्तिक का जन्म 1 जून 1985 को चेन्नई ( मद्रास ) तमिलनाडु राज्य के एक सामान्य ब्राह्मण परिवार मे हुआ है  इनके पिता का नाम कृष्णकुमार, माता का नाम पद्मा है।

दिनेश कार्तिक की दो शादिया हुई थी इनकी पहली पत्नी का नाम निकिता वंजारा और दूसरी पत्नी का नाम दीपिका पालिकल है।

Dinesh Kartik Retirement : 

दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया साइट के माध्यम से अपनी सन्यास की घोसणा की है इसका अंदाज पहले ही लग गया था जब अपने लास्ट आईपीएल इलिमनेटर मैच RCB के लिया खेलने के बाद जैसे सारे खिलाड़ियों ने एक लाइन से खड़े हो कर उनका सम्मान किया था उसको देख कर ही पता चल गया था की दिनेश कार्तिक का ये लास्ट आईपीएल सीजन होने वाला है t20 वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक पहले ही दिनेश कार्तिक ने अपने सन्यास की घोसणा खुद ही पोस्ट के माध्यम से बता दी । यह पल उनके और उनके परिवार के लिये काफी भारी रहा होगा ये फैसला लेना की अब इसके बाद क्रिकेट नहीं खेलना है उस पल मे दिनेश कार्तिक की पत्नी काफी भावुक हो गई थी।

 

Exit mobile version