IND vs ZIM : वर्ल्ड चैम्पीयन टीम इंडिया का ज़िम्बाब्वे दौरा आज से प्रारंभ हो चुका है। पाँच t20 सीरीज का ये पहला मैच आज शाम भारतीय समयानुसार 4:30 से खेला जाएगा। बीसीसीआई के तरफ से पहली बार कोई न्यू एकदम फ्रेश टीम भेजी गई है क्योंकि रहित शर्मा विराट कोहली और रवींद्र जड़ेजा के टी 20 से सन्यास ले लिया है और वर्ल्ड कप चैम्पीयन टीम को आराम दिया गया है। जबकि 2 टी 20 मैच के बाद यशस्वी जयसवाल संजू सैमसन और शिवम दुबे टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
शुबमन गिल की अगुवाई मे पहली बार एकदम न्यू टीम विदेशी धरती पे 5 टी20 मैच का सीरीज खेलने के लिये पहुच चुकी है इस टीम मे कोई भी पुराना खिलाड़ी नहीं है इस सीरीज से पहले भारतीय टीम सन 2016 मे ज़िम्बाब्वे दौरा की थी 2016 के बाद से भारतीय टीम पहली बार अफ्रीकी कॉन्टीनेंट मे अपना द्वीपक्षीय सीरीज खेलने के लिये गई हुई है।
ALSO READ – India vs Pakistan 2024
IND vs ZIM Live Update :
IND vs ZIM मैच के एक दिन पहले हुए प्रेस बातचीत मे शुबमन गिल मे साफ तौर पे ये क्लेयर कर दिया है की रोहित शर्मा के सन्यास लेने के बाद से ही वो ओपनिंग करने की सोच रहे है टी20 मे अब तक रोहित शर्मा ओपनिंग कर रहे थे इस वर्ल्ड कप मे तो विराट कोहली और रोहित शर्मा ने हर मैच मे ओपनिंग की है विराट कोहली का प्रदर्शन भले ही पूरे वर्ल्ड कप मे ठीक ना रहा हो उसके बावजूद भी कोहली से पूरे टूर्नामेंट मे ओपनिंग कराई गई। अंततः वर्ल्ड कप फाइनल मैच मे विराट कोहली का बल्ला चला और इंडिया ये फाइनल जीत पाई ।
उसी प्रेस रिलीज मे ही शुबमन गिल ने ये भी क्लेयर कर दिया है की वो अभिषेक शर्मा के साथ ही ओपनिंग साझेदारी करने के लिया मैदान पे उतरेंगे। नंबर 3 पे उन्होंने ऋतुराज गायकवाड को स्थान दिया है उन्होंने साफ तौर पे कहा है की अभी हाल ही मे संपन हुआ आईपीएल 2024 मे अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है। इस कारण से वो अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करना चाह रहे है ताकि भारतीय टीम को एक अच्छा स्टार्ट मिल सके और टीम का स्कोर अच्छा टोटल बन जाय।
IND vs ZIM T20 2024 Shedule :
- 6 जुलाई, शनिवार: भारत बनाम जिम्बाब्वे पहला टी20 – शाम 4:30 बजे
- 7 जुलाई, रविवार: भारत बनाम जिम्बाब्वे दूसरा टी20 – शाम 4:30 बजे
- 10 जुलाई, बुधवार: भारत बनाम जिम्बाब्वे तीसरा टी20 – शाम 4:30 बजे
- 13 जुलाई, शनिवार: भारत बनाम जिम्बाब्वे चौथा टी20 – शाम 4:30 बजे
- 14 जुलाई, रविवार: भारत बनाम जिम्बाब्वे 5वां टी20 – शाम 4:30 बजे।
IND vs ZIM T20 Squad :
भारत –
शुबमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद , मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा
ज़िम्बाब्वे –
सिकंदर रज़ा (कप्तान), फ़राज़ अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, तेंडाई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट कैया, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), तदिवानाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, डायोन मायर्स, अंतुम नकवी, रिचर्ड नगारवा, और मिल्टन शुम्बा।
IND vs ZIM 1st T20 Predicted 11 :
इंडिया –
शुबमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद , मुकेश कुमार।
जिम्बाब्वे –
सिकंदर रजा (कप्तान), तदिवानाशे मारुमनी, मिल्टन शुम्बा, इनोसेंट कैया, वेस्ले माधेवेरे , ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, रिचर्ड नगारावा, तेंडाई चतारा।
1 thought on “IND vs ZIM, T20 2024 : Match Shedule,Live Update,T20 Squad,नई टीम के साथ होगी शुबमन की अग्निपरीक्षा”