IND vs ZIM : नये सदस्यों के साथ ज़िम्बाब्वे के टूर पे गई भारतीय टीम ने अपने जीत का आगाज शुरू कर दिया है पहले मैच मे मिले हार के बाद भारतीय टीम ने अपने दूसरे ही मैच मे जबरदस्त वापसी के साथ जीत दर्ज की है। पहले मैच मे एक छोटे से टोटल का पीछा करते हुए भारतीय टीम का बल्लेबाजी ऑर्डर पूरी तरह से धराशाई हो गया था। उस मैच से सबक लेते हुए टीम इंडिया ने वो गलती नहीं दोहराई और पहले बल्लेबाजी कर के 234 रन बोर्ड पे लगा दिया। इतने बड़े स्कोर का पीछा करते हुए जिम्बॉब्वे की टीम प्रेशर बर्दास्त नहीं कर पाई और मैच हार गई।
शुबमन गिल की कप्तानी मे भारतीय टीम ने आज एक विशाल जीत अर्जित की है 100 रन के बड़े मार्जिन से आज भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे की टीम को हरा दिया है इस जीत के हीरो रहे अभिषेक शर्मा जिन्होंने 100(47) रन के बदौलत भारतीय टीम 200+ रन पार कर पाई। ऋतुराज गायकवाड ने भी 70+ रनों की पारी खेली वही लास्ट मे आकर रिंकू सिंह ने अपने ताबरतोड़ 48(22) रन के बदौलत टीम 234 रन बना पाई है और मैच जीत गई।
ALSO READ – IND vs ZIM Series Update
IND vs ZIM Highlights :
Team India Batting –
- शुबमन गिल – 2 (4)
- अभिषेक शर्मा – 100 (47)
- ऋतुराज गाइकवाड़ 77 (47)*
- रिंकू सिंह 48 (22)*
Team India Bowling –
- मुकेश कुमार – 3.4 ओवर 37 रन और 3 विकेट
- आवेश खान – 3 ओवर 15 रन 3 विकेट
- रवि बिश्नोई – 4 ओवर 11 रन 2 विकेट
- वाशिंगटन सुंदर – 4 ओवर 28 रन 1 विकेट
Abhishek Sharma :
जिस तरीके से आज के मैच मे अभिषेक शर्मा ने खेला है वो काबिले तारीफ है। आज के मैच मे अभिषेक शर्मा ने अपने 100 की पारी मे टोटल 15 बाउन्ड्री मारी है जिसमे छक्कों की तुलना मे चौके कम लगे है आज की पारी मे अभिषेक ने 8 छक्के और 7 चौके लगाये है अपने पहले ही मैच मे 0 पे आउट होने वाले अभिषेक शर्मा ने जबरदस्त वापसी करते हुए अपने दूसरे ही अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैच मे 100 रन बना के खलबली सी मचा दी है। अगर ऐसे ही इनका प्रदर्शन चलता रहा तो ये इंडियन टी 20 टीम मे ओपनर के तौर पे अपनी जगह पक्का कर सकते है।
Some Fact About Today Abhishek Sharma Batting –
- टी 20 पे पहला स्कोर करने के लिया 6 लगाया
- टी 20 मे अपना 50 रन पूरा करने के लिया 6 लगाया
- टी 20 मे अपने पहले 100 बनाने के लिया भी 6 लगाया
- 82 रन के बाद लगातार 3 छक्के लगा कर अपना पहला शतक पूरा किया
IND vs ZIM Where To Watch :
जिओ सिनेमा और डिज़्नी हॉटस्टार पे अब तक दर्शकों ने फ्री मे बहुत से मैच देखे है चाहे वो वर्ल्ड कप का मैच हो या चाहे वो आईपीएल का मैच हो। इस बार IND vs ZIM के सीरीज मे नहीं जिओ सिनेमा को इसका राइट्स मिला है और नहीं डिज़्नी हॉटस्टार को यह क्रिकेट सीरीज दिखाने का राइट्स मिला है इस बार ये राइट्स सोनी लीव को मिला है और सोनी लीव मैच देखने का सब्स्क्रिप्शन ले रही है जिससे दर्शकों का मनोरंजन उतना नहीं हो पा रहा है जितना पहले फ्री वाले मे होता था।