Hardik Pandya Divorce : भारतीय टीम के उप कप्तान ऑलराउंडर एवं मुंबई इंडियंस के कप्तान Hardik Pandya के निजी और खेल की दुनिया मे कुछ खास ठीक नजर नहीं आ रहा है इस साल IPL 2024 मे हार्दिक के मुंबई इंडियंस के कप्तान बनने के बाद से टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है मुंबई इंडियंस की टीम ने पूरे आईपीएल 2024 मे 14 मैच मे से केवल 4 मैच ही जीत पाई है मुंबई इंडियंस की टीम इस बार सबसे खराब प्रदर्शन के साथ पॉइंट्स टेबल मे 10 वे नंबर पे थी।
ठीक उसी तरह से उनके निजी जीवन मे भी कुछ खास ठीक नजर नहीं आ रहा है खबरों के मुताबिक, नताशा ने अपने इंस्टाग्राम बायो और हार्दिक के साथ तस्वीरों से उपनाम ‘पांड्या’ हटा दिया है और साथ ही वह आईपीएल मैचों में शामिल नहीं हुई थीं और यहां तक कि हार्दिक ने पत्नी नतासा के जन्मदिन पर कुछ भी पोस्ट नहीं किया था। कपल अब तक कोई क्लीयरेंस देने के लिए बाहर नहीं आया है। इसके बाद से ही Hardik Pandya Divorce की बाते शुरू होने लगी थी।
ALSO READ – bigg boss ott season 3
Hardik Pandya Divorce News :
Is Hardik Pandya Divorce ?
सोशल मीडिया पर चर्चा है कि भारतीय टीम के उप कप्तान हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी, सर्बियाई अभिनेत्री, नतासा स्टेनकोविक अलग हो सकते हैं। इस जोड़े ने मई 2020 में एक बवंडर रोमांस के बाद शादी कर ली। उन्होंने उसी वर्ष जुलाई में अपने पहले बच्चे अगस्त्य का स्वागत किया। उन्होंने 2023 में हिंदू और ईसाई दोनों संस्कृतियों का पालन करते हुए एक भव्य व्रत नवीनीकरण समारोह भी आयोजित किया।हालांकि उनके अलग होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है, कुछ प्रशंसकों ने बताया है कि प्यार करने वाले जोड़े ने अपने सोशल मीडिया खातों पर एक-दूसरे के बारे में पोस्ट करना बंद कर दिया है। नतासा, जिनका पहले अपने इंस्टाग्राम बायो में पांड्या उपनाम था, ने इसे हटा दिया है।
Hardik And Natasa News :
हार्दिक और उनकी पत्नी सर्बियाई अभिनेत्री, नतासा स्टेनकोविक के बीच कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है जैसा की नतासा स्टेनकोविक के इंस्टाग्राम अकाउंट को ध्यान से देखा जाए तो, नतासा ने अपने नाम मे से पांड्या सरनेम को हटा दिया है जिसके बाद से ही इस खबर को हवा मिली की दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। नतासा ने अभी हालिया अपलोड किये गये सारे फोटो जो हार्दिक के साथ थे उसे डिलीट कर दिया, सिवाय बेटे अगस्त्य के साथ जो फोटो लगी थी
वही हार्दिक ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पे लास्ट विश अपनी पत्नी नतासा को 14 feb को वेलेंटाइन दी के दिन किया था उसके बाद 4 मार्च के दिन नतासा के जन्मदिन पर हार्दिक ने कोई भी शुभकामना पोस्ट नहीं डाला था जिसके बाद से ही धीरे धीरे ही सही Hardik Pandya Divorce इस मैटर को हवा लगनी शुरू हो गई थी।
Hardik Pandya Latest Update :
हार्दिक पांड्या के बारे मे लेटेस्ट खबर ये है की t20 वर्ल्ड कप के उपकप्तान के रूप मे उनको नई जिम्मेदारी मिली है आईपीएल 2024 मे मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप मे उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है आईपीएल मे उनके निर्णय को काफी बार आलोचना भी की गई जिस प्रकार से उन्होंने गेंदबाजी कब और किस गेंदबाज से करानी है इसका निर्णय सही तरीके से नहीं किया, बुमराह जैसे स्टार गेंदबाज को पॉवर प्ले मे 1 ओवर देना या बुमराह से ओवर शुरू नहीं कराना या बुमराह के हमेशा अंतिम मे गेंदबाजी करना ये सब निर्णय हार्दिक के गलत साबित हुआ है
हार्दिक के बारे मे अभी लैटस्ट खबर ये है की अभी तक दोनों पति पत्नी ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पे अनफॉलो नहीं किया है ये इस बात का सबूत है की अभी भी इन दोनों का रिश्ता अभी भी बचा है जब तक दोनों लोगों की तरफ से कोई अफिशल न्यूज ना आ जाये तब तक इसको एक फेक न्यूज ही कहा जा सकता है।
Hardik And Natasa Wedding :
हार्दिक और नतासा की मुलाकात एक पब में हुई थी जहाँ दोनों ने एक दूसरे के साथ वहीं पर पहली बार एक दूसरे से बाते की थी इसके बाद पार्टी मे धीरे धीरे दो चार बार और मिलना हुआ। फिर दोनों की नजदीकियां धीरे धीरे बढ़ी। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। काफी सालों तक डेट करने के बाद 31 मई 2020 को दोनों लोगों ने शादी कर ली। शादी के पहले ही इन लोगों ने ऑफिशियली तौर पर अपने बच्चे होने का ऐलान पहले ही कर दिया था। शादी के दो महीने बाद बेटे की हत्या का जन्म जुलाई 2020 में हुआ।