Gautam Gambhir : Appointed New Head Coach of India, Profile, stats, Networth

Gautam Gambhir : भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को अब एक नई जिम्मेदारी दी गई है।  बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने अपने अफिशल ट्विटर अकाउंट पे ये न्यूज शेयर करते हुए बताया है की गौतम गंभीर को जुलाई 2027 तक भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया जाता है। गौतम गंभीर अब राहुल द्रविड की जगह लेंगे। भारतीय टीम के हेड कोच बनने से पहले गंभीर कोलकाता नाइट राइडर के आईपीएल 2024 के हेड कोच थे। गंभीर की देख रेख मे ही अभी डेढ़ महीने पहले ही उनकी टीम ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया है।

Gautam Gambhir
Rahul Dravid with BCCI Secretary Jay Shah                              Photo – Jay Shah/Twitter

Gautam Gambhir अब भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड की जगह लेंगे। राहुल द्रविड का अभी हाल ही मे टी 20 वर्ल्ड कप चैम्पीयनशिप के बाद कार्यकाल खत्म हुआ है उनका कार्यकाल पिछले साल ओडीआइ वर्ल्ड कप नवंबर 2023 के बाद  ही समाप्त हो गया था। बीसीसीआई के निर्णय के बाद उनका कार्यकाल टी 20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया था।

Gautam Gambhir के सामने अभी बहुत सारी चुनौतिया है उनके लिए इतना आसान नहीं होने वाला है लेकिन उनके पास आईपीएल मे कोच रहते हुए खिलाड़ियों के साथ अच्छा समन्वय स्थापित करने का खासा तजुर्बा है। अब उनके लीडरशिप मे भारतीय टीम को 2025 का चैम्पीयन ट्रॉफी खेलना है जो पाकिस्तान मे होने वाला है। उसके बाद 2026 मे अपने ही देश और श्रीलंका मे होने वाला टी 20 वर्ल्ड कप भी खेलना है उसके बाद टेस्ट चैम्पीयन भी खेलना है और अंतिम मे साल 2027 मे साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे मे होने वाला ओडीआई वर्ल्ड कप भी खेलना है। 

ALSO READ –  Abhishek Sharma Biography

Gautam Gambhir Profile :

  • पूरा नाम  – गौतम गंभीर
  • जन्म  –  14 अक्टूबर 1981,  दिल्ली
  • उम्र   –  42 साल, 8 महीने, 26 दिन
  • राष्ट्रीय  –  भारत
  • बल्लेबाजी शैली  –  बाएं हाथ
  • बॉलिंग –  लेग ब्रेक
  • पिता   – दीपक गंभीर
  • माता   – सीमा गंभीर
  • पत्नी   – नताशा जैन
  • बच्चे   – 2 बेटियाँ
  • बहन  – एकता

Gautam Gambhir Stats :

  • 58 टेस्ट मे 41.95 की औसत से 4154 रन
  • 147 वनडे मे 39.68 की औसत से 5238 रन
  • 37 टी 20 मैच मे 27.41 की औसत से 932 रन
  • 154 आईपीएल मैच मे 27.38 की औसत से 4217 रन

Gautam Gambhir Networth :

गौतम गंभीर भाजपा से दिल्ली से लोकसभा के मेंबर भी रह चुके है साल 2019 मे भाजपा ने इनको दिल्ली से टिकट दिया था और वो रिकार्ड मतों से जीत के लोकसभा के सदस्य भी बने है। 2019 लोकसभा मे जाने से पहले दी गई इलेक्शन कमीशन को अपनी जानकारी मे उन्होंने अपना 147cr की प्रॉपर्टी दिखाई थी। जो उस समय दिल्ली लोकसभा मे सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी वाले कैडीडेट थे।

Gautam Gambhir News :
  • जय शाह ने अपने ट्विटर पे जो जानकारी दी थी वो इस प्रकार है –

“मैं श्री गौतम गंभीर का अत्यंत हर्ष के साथ स्वागत करता हूं

 भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में। आधुनिक क्रिकेट तेजी से विकसित हुआ है, और गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को करीब से देखा है। अपने पूरे करियर में विभिन्न भूमिकाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद, मुझे विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं।

टीमइंडिया के लिए उनकी स्पष्ट दृष्टि, उनके विशाल अनुभव के साथ, उन्हें इस रोमांचक और सबसे अधिक मांग वाली कोचिंग भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से स्थान देती है।

 हम पूरी तरह से उनका समर्थ करते है क्योंकि वह इस नई यात्रा को शुरू करने वाले है।”

  • Gautam Gambhir मे अपने ट्विटर अकाउंट से देश वासियों का शुक्रिया अदा किया है जो इस प्रकार है –

भारत मेरी पहचान है और देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है। मैं वापस आने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं, भले ही एक अलग टोपी पहनी हो। लेकिन मेरा लक्ष्य वही है जो हमेशा से रहा है, हर भारतीय को गौरवान्वित करना। ब्लू में पुरुष 1.4 अरब भारतीयों के सपनों को कंधे पर रखते हैं और मैं इन सपनों को सच करने के लिए अपनी शक्ति में सब कुछ करूंगा। 

 

 

Leave a Comment