DC vs LSG : आज कल मैच दिल्ली कैपिटल और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। आज का मैच दिल्ली कैपिटल के लिए करो या मरो की स्थिति वाला मैच है।आज के मैच मे कुछ फायदा दिल्ली को हो सकता है अपने होने होम ग्राउन्ड पे मैच खेलने का रिकॉर्ड्स बता रही है लखनऊ की टीम दिल्ली की टीम के उपर हावी होती दिख रही है।
अगर आज का मैच दिल्ली की टीम नहीं जीत पाती है तो मुंबई पंजाब और गुजरात टीमों के साथ एलिमिनेट हो जाएगी आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से हो सकती है।
ये भी पढे – Is Mayank Yadav Fit
DC vs LSG Match Pitch Report :
दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम बल्लेबाजी के लिए फेमस ग्राउन्ड माना जाता है यहा की पिच सुखी रहती है इसलिये बल्लेबाजी के अच्छी पिच मानी जाती है यहा के मैदान की बाउन्ड्री भी छोटी है जिससे रन अच्छे बनते है इस मैदान पे हमेशा से ही है। इस मैदान पे 4 और 6 लगाना बहुत ही आसान होता है बस थोड़ा टाइम करना होता है ।
DC vs LSG Head To Head Record :
DC vs LSG के बीच आमने सामने 4 मैच हो चुकी है अब तक 2022 से 2024 के बीच जिसमें लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने तीन मैच जीते और दिल्ली कैपिटल्स की टीम केवल एक मैच जीती है। इस हिसाब से लखनऊ सुपरजाइंटस का पलड़ा दिल्ली की टीम पर भारी लगता दिख रहा है। मैच काफी रोमांचक होने वाला है। दिल्ली के दृष्टिकोण से दिल्ली के होम ग्राउंड पे।
DC vs LSG Weather Report :
DC vs LSG के बीच आज का मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाने वाला है। जहाँ पे तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वही मौसम में आद्रता 18% रहने की संभावना है। एक्यूवेदर के अनुसार आज के मैच में बारिश जैसी कोई भी संभावना दूर दूर तक नजर नहीं आ रही है। इसलिए आज का मैच बिना बारिश के होने वाला है।
IPL 2024 Playoff :
आईपीएल 2024 की प्लेऑफ की बात की जाए तो इसमें चेन्नई की टीम पहले ही 13 मैच में नौ जीत के साथ प्लेऑफमे पहले ही पहुच चुकी है। इसके बाद राजस्थान की टीम आठ मैच जीत के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है यह टीम भी प्लेऑफ़ मे पहुँच सकती है। वही सीएसके, हैदराबाद और बैंगलुरु की टीम के बीच काफी कशमकश चल रही है। थर्ड और फोर्थ पोज़ीशन के लिए, सीएसके की टीम के पास एक ही मैच है आरसीबी की टीम के पास भी एक ही मैच हैवही हैदराबाद की टीम के पास 2 मैच बचे है। आज का मैच करो या मरो की स्थिति है दिल्ली कैपिटल्स की टीम अगर आज का मैच हारती है तो वो पूरी तरीके से एलिमिनेट हो जाएगी इस प्लेऑफ की गेम्स से। अगर लखनऊ ये मैच हारती भी है तो उसके पास एक और मैच है प्लेऑफ़ के लिए , वही अगर लखनऊ इस मैच को जीतती है। तो उसके प्लेऑफ़ मे जाने के चान्सेस पक्के होने लगते है क्योंकि उसका लास्ट मैच मुंबई के खिलाफ 17 तारीख को है तो वो मैच भी जीतना उसको काफी जरूरी है। मुंबई का प्रदर्शन अभी तक के आईपीएल मे खास नजर नहीं आ रहा है इसलिय लखनऊ की टीम को थोड़ा बढ़त हासिल होगा मुंबई इंडियंस की टीम के उपर , आईपीएल 2024 मे मुंबई का प्रदर्शन अब तक का सबसे गंदा प्रदर्शन है ये काफी शर्मनाक है मुंबई इंडियंस के प्रसंसको के लिये है।
DC vs LSG Weather Report :
आज के मैच मे गूगल की जीत की संभावना के अनुसार ये मैच दिल्ली 53% जीत का अनुमान है वही लखनऊ की टीम की जीत की संभावना 47% है यह भी हो सकता ही की दिल्ली की टीम को थोड़ा होम ग्राउन्ड का फायदा भी मिलेगा।