CSK vs LSG, IPL 2024 : आज पिछला हिसाब चुकता करने उतरेगी धोनी की सेना , Head to Head ,Pitch Report

CSK vs LSG : चेन्नई सूपर किंग्स लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का आज का 39 वां मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम 7:30 पे खेला जाएगा। इस मैच में धोनी की सेना आपने पिछली मैच के हार का बदला लेने की कोशिश करेगी। आज के मैच मे धोनी की सेना भरपूर कोशिस करेगी की पिछले मैच के 8 विकेट की हार  का बदला आज के मैच मे ले लिया जाए।

CSK vs LSG
CSK vs LSG match at stadium in Chennai      ( PC  –  BBCI )

CSK vs LSG के बीच पॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो दोनों ही टीम ने अपने पिछले 7 मैच मे से 4 मैच जीते है वही 3 मैच मे हार का सामना करना पड़ा है नेट रन रेट के आधार पे चेन्नई सूपर किंग्स की टीम 4th नंबर पे , वही लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 5th नंबर पे काबिज है । दोनों ही टीम की फर्स्ट कोशिस यही रहेगी की आज का मैच जीत मे जीत के साथ प्लेऑफ़ मे अपना स्थान पक्का किया जाए। इस लिहाज से आज का मैच काफी मजेदार होने वाला है ।

ALSO READ  –  Mayank Yadav IPL Sensation  , LSG vs KKR

CSK vs LSG Head to Head :

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स। के बीच आमने सामने तुरंत की बात की जाए तो अब तक आईपीएल मे  दोनों टीमों के बीच कुल 4 मैचों हुआ है जिसमें चेन्नई सूपर किंग्स की टीम ने केवल एक मैच जीता है। वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने 2 मैच जीते है एक मैच मे बारिश के कारण उसका परिणाम नहीं निकल पाया है। दो मैच में जीत के साथ लखनऊ की टीम अभी आगे चल रही है। 2 मैचों में से एक मैच इसी साल आईपीएल 2024 का ही है जो पिछला मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ की टीम ने चेन्नई की टीम को आठ विकेट से हराया था।

CSK vs LSG  Pitch Report :

आज के CSK vs LSG की मैच में पिच रिपोर्ट की बात की जाए तो ये पिच स्पिनरों को ज्यादा मदद करती है तेज गेंदबाजों की अपेक्षा। इस मैदान पे पिछले कुछ दिनों से यहाँ पे मैच कम हुए हैं। हो सकता है कि ग्राउंड पे खास थोड़ी उग गई हो जिससे तेज गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है।  नहीं तो ये पिच स्पिनरों को ज्यादा फायदा पहुंचाती है शुरू से यहाँ पे। गेंद बल्ली पे नहीं आती है, रुक के आती है जिसके कारण बल्लेबाजों को ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है। बात अगर टॉस की जाए तो आज के मैच में दोनों ही टीमें ये कोशिश करेंगी कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी किया जाए। क्योंकि इस ग्राउंड पे रन चेज करना ज्यादा आसान माना जाता है। इसलिए दोनों ही टीमों की पहली कोशिश यही होगी कि टॉस जीता जाएगा और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी किया जाए ताकि बाद में रन चेंज करने में आसानी हो सके।

CSK vs LSG Weather Report :

AccuWeather.com के अनुसार आज के मैच मे बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है आकाश पूरी तरह से साफ रहने वाला है । आज के मैच मे चेन्नई के मैदान पे तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है वही मैदान पे आद्रता 22% होगी।  शाम के समय हवा थोड़ी बढ़ सकती है।

CSK Playing11 :

अजिंक्य रहाणे, रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मोइन अली, एमएस धोनी (डब्ल्यू), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना।

LSG Playing11 :

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, मयंक यादव, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या,  एम. सिद्धार्थ।

CSK vs LSG Win Prediction :

आज के मैच मे अगर जीत और हार की संभावना को देखा जाए तो चेन्नई मे चेन्नई सुपर किंग्स को हराना लखनऊ के लिया आसान बात नहीं होगी। आज के मैच मे चेन्नई के 55% और लखनऊ को 45% मैच जीतने की संभावना है।

Leave a Comment