Bigg Boss OTT3 : देश का सबसे चर्चित रीऐलिटी शो बिग बॉस ओटीटी अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है आज रात इसका विनर भी डिसाइड हो जाइगा की आने वाली उन 17 कंटेस्टेंट मे से कौन जीत रहा है अभी पिछले हफ्ते मे जिस प्रकार से इविक्शन हुआ है खिलाड़ियों का उससे काफी निरासा देखने को मिली है दर्शकों को , इस बार सीजन Bigg Boss OTT3 का मिल जुला रिएक्शन आया है।
बिग बॉस के होस्ट की बात करे तो ये अब तक का सबसे एवरेज शो रहा है बिग बॉस के होस्ट के रूप मे कोई भी सलमान खान का मुकाबला नहीं कर सकता है दर्शक दशकों से सलमान को ये शो होस्ट करते देखते आये है जिस तरीके से वो शो को मैनेज करते है के काबिले तारीफ है जो एक बार जच गया दर्शकों को दर्शक बार बार उसको बदलना नहीं चाहते है।
ALSO READ – साई केतन ने शादी की बात कबूली
Bigg Boss OTT3 Top2 :
जैसे की मीडिया रिपोर्ट के द्वारा खबर आ रही है की टॉप 5 मे से धीरे धीरे लोगों की छटनी चालू कर दी गई है सबसे पहले टॉप 5 मे से साई केतन राव को बेघर किया गया है अब बचे टॉप 4 मे से कृतिका मालिक को घर से बेघर किया गया है टॉप 3 मे वोटों की लड़ाई लड़ने के बावजूद रनवीर शोरी को कम वोट आने के वजह से घर से बेघर किया गया है
टॉप 2 मे पहुचने वाले 2 खिलाड़ी है जिनके बीच काटे की टक्कर मानी जा रही है अब देखते है इनदोनों मे 25 लाख की प्राइज़ मनी और ट्रॉफी ले कर कौन घर जाता है
Bigg Boss OTT3 Eviction :
जिंस तरीके से पिछले हफ्ते ये देखा गया कि रणबीर को हेड ऑफ द हाउस बनाने के बाद से रणबीर ने जो फैसले लिए हैं नॉमिनेशन के बारे वो काफी सोची समझी साजिश लग रही थीं और बिग बॉस ने उनको ये भी पावर दिया की आप चाहे तो अरमान को सैफ कर सकते है और तीन लोगों को चाहे तो नॉमिनेट कर सकते हैं। तो उन्होंने अपने दोस्त और अरमान को सेफ कर लिया और बाकी बचे तीन लोगों को नॉमिनेट कर दिया। जिसमें विशाल पांडे, शिवानी कुमारी और लवकेश कटारिया। इन तीनों में से बिग बॉस ने घरवालों को ये अधिकार दे दिया कि आप किसी एक को वोट के द्वारा सीधे सीधे घर से बेघर कर सकते है। घरवालों ने चार वोट शिवानी कुमारी को दिया, तीन वोट विशाल पांडेय को मिला और दो वोट लवकेश कटारिया को मिले। चार वोटों के साथ शिवानी कुमारी को इस तरीके से इतनी पॉपुलैरिटी होने के बाद भी बाहर किया गया। वो दर्शकों को पसंद नहीं आए, ठीक उसकी ही कुछ ही देर बाद बिग बॉस द्वारा इन दोनों सदस्यों में से कम वोट पाने के कारण विशाल पांडे को निकाल दिया गया। इन तीनों में से केवल लवकेश कटारिया ही सेफ हो सके। फिर अगले हफ्ते की अगली पावर भी बिग बॉस ने फिर से हेड ऑफ द हाउस को दी जो बिल्कुल भी सही नहीं था। जिंस तरीके से लवकेश को बाहर किया गया। वो बिल्कुल भी गवारा नहीं था क्योंकि लोग किसको बाहर से वोट एक दम भर भर के आ रहे थे बिग बॉस को ये लगा की लवकेश कटारिया रहने का मतलब वो फिर इस शो को जीत जाएगा। कि दर्शकों के लिए काफी ज्यादा शाकिंग खबर था लवकेश कटारिया को घर से बेघर करने का, अरमान का तो पता था दर्शकों के अरमान को बहुत कम वोट आ रहे थे। पिछले कई हफ्तों से ही। लेकिन लवकेश कटारिया को हाईएस्ट वोट। 70% प्लस वोट आने के बावजूद भी लोकेश कटारिया को बाहर कर दिया गया। जो बिल्कुल भी ठीक नहीं था बिग बॉस ने इस बार जमके खेला है अपनी तरफ से जिसको चाहा है, उसको आगे बढ़ाया है। जिसको नहीं चाहा है उसको बीच में ही गेम कर के घर से बेघर कर दिया है।