Bigg Boss OTT 3 WKV : बिग्ग बॉस ओटीटी 3 का दूसरा वीकेंड का वार आ चुका है पिछले वीकेंड के वार पे तो शिवानी की क्लास लगी थी क्यूंकि शिवानी ने एक टास्क के दौरान पलोमी को धका मार दिया था जिस से की पलोमी गिर गई थी और उसको चोटे भी आई थी। पिछला वीकेंड का वार इसी टॉपिक पे लगभग बीत गया था। लेकिन इस बार का टॉपिक कई सारे है जैसे की नैजी और लव कटारिया के बीच का मैटर हो या रणवीर और सना के बीच झगड़ा का हो इस हफ्ते काफी सारे नये नये टॉपिक होने वाले है।
Bigg Boss OTT 2 की अपार सफलता के बाद का ये सीजन अभी तक अपने रंग मे नहीं आया है प्रतिभागियों को टास्क ही सही से नहीं टैकल कर पा रहे है। सब एक दूसरे पे ही भड़ास निकाल रहे है ठीक से टास्क को ना जान पाने की वजह से ही टास्क अच्छे से नहीं हो पा रहे है कई टास्क तो ऐसे हुए है की इनके झगड़े की वजह से ही टास्क का मेन मोटों कुछ और होने के अलावा कुछ और हो जा रहा है।
Bigg Boss OTT 3 WKV के पिछले ही टास्क मे जो कीचड़ और फ़ोम डालने वाला आया था की ये सब डाल के बताओ की घर का सबसे ज्यादा वीक प्रतिभागी कौन है। तो घर वालों ने जिसका जिससे झगड़ा हुआ था घर वालों ने उसको ही फ़ोम और कचड़ा डाल के सबसे वीक कन्टेन्डर बता दिया है।
ALSO READ – Bigg Boss OTT 3 Latest
किस खिलाड़ी ने किसको कमजोर बताया है वो इस प्रकार है –
- चंद्रिका – विशाल पाण्डेय
- मुनिशा – साई केतन
- साई केतन – मुनिशा
- सना मकबूल – साई केतन
- शिवानी – सना सुल्तान
- सना सुल्तान – शिवानी
- विशाल – रणवीर
- अरमान – नैजी
- कृतिका – मुनिशा
- लव कटारिया – चंद्रिका
- दीपक – अरमान
- रणवीर – विशाल पाण्डेय
Bigg Boss OTT 3 WKV Update :
इस बार बिग्ग बॉस वीकेंड के वार पे 7 तरीके के मुद्दे हो सकते है जिसपे अनिल कपूर आ कर या तो टाँग खिचाई करेंगे या तो खुली क्लास लगेगी।
- Naezy vs Kataria – नैजी और लव कटारिया के बीच किसी टॉपिक को ले कर के झगड़ा हो गया है जिसमे दोनों ने एक दूसरे को भला बुरा बोला है जहा नैजी को ऐसा लग रहा है की कटारिया ने उसको ज्यादा बोल दिया है सायद इस बात पर कटारिया की क्लास लग सकती है आज।
- सना मकबूल vs नैजी vs सना सुल्तान – इस नैजी के लव ट्राइऐंगल पे उसकी क्लास लग सकती है इसमे सना मकबूल को भी डाट पड़ सकती है जिस तरह सात सना मकबूल इशारे कर के नैजी को टीज़ कर रही है उसपे उसकी क्लास लग सकती है।
- बाहर वाला – घर वाला vs बाहर वाला के मैटर पे पूरी घर को क्लास लग सकती है की अब तक किसी भी घर वाले ने बाहर वाले को अब तक क्यू नहीं पता लगाने की कोसिस की है।
- चंद्रिका दीक्षित (डबल ढोलकी) – चंद्रिका की क्लास लग सकती है अपनी बात दोनों तरफ से पेश कर के सैफ गेम प्ले करने के लिये, इस मैटर पे अब घर वालों ने भी अब ध्यान देना प्रारंभ कर दिया है। कटारिया ने इसी मैटर को लेकर ही इस हफ्ते चंद्रिका को सबसे कमजोर खिलाड़ी का टैग दिया है जो दोनों तरफ से खेलती है।
- सना vs रणवीर – सना और रणवीर के बीच हो रहे झगड़े को भी अड्रेस किया जा सकता है
- दीपक चौराशिया – दीपक को अनिल कपूर के तरफ से शाबासी भी मिल नसक्ति है क्यूंकी दीपक टास्क को समझ जा रहे है बाकी घर वालों से पहले , बाकी घर वालों को तो टास्क ही समझ नहीं आ रहा है
- Eviction – इस हफ्ते कुल 8 लोग घर से बाहर जाने के लिया नॉमिनेट हुए है इन 8 लोगों मे से कौन घर जाइगा ये भी बड़ा मुद्दा हो सकता है