अगर बात करे Bigg Boss 17 Family Week की तो , पहले ही दिन अरुण को बहुत बुरी खबर मिली जिससे वो बुरी तरह रोने भी लगे अपनी पत्नी से खबर सुनने के बाद । Family Week के पहले ही दिन अरुण को कन्फेशन रूम मे मिलाया गया उनकी पत्नी से , अरुण अपनी पत्नी को ही देख कर रोने लगे । अरुण की पत्नी ने बताया की उनका मिस्कैरिज हो गया है ये खबर सुनते ही अरुण फफक के रो पड़े ।
Bigg Boss 17 Family Week के पहला ही दिन , अंकिता की मम्मी , विक्की की मम्मी और अरुण की पत्नी घर के अंदर आना हुआ । अंकिता की मम्मी ने तो आता ही सबसे अच्छे से मिलना हुआ , विकी की मम्मी की एंट्री तो स्वैग की साथ लिया उन्होंने ,सबके साथ बात की मज़ा मस्ती भी की और विकी और अंकिता की बात पे अपना रोष भी जताया की तुम लोग कैसा रह रहे हो यह पे ऐसा तो तुम लोग थे ही नई कितना लड़ाई कर रहे हो यह पे ऐसा मत किया करो ।
Read More – Bigg Boss 17 Eviction
Bigg Boss 17 Family Week Day 1 :
Ankita Mom Entry –
- फॅमिली वीक मे सबसे पहला एंट्री अंकिता की मम्मी ने ली , उन्होंने हिंट मे ही अंकिता को बोल दिया की तुम अपना पास्ट की बात मत किया करो
- तुम दोनों एक दूसरे की रीस्पेक्ट किया करो अपना बातों से बाहर देखने मे अच्छा नहीं लगता है परिवार के लोगों को ।
- तुम दोनों अपनी अपनी वॉयस पे कंट्रोल किया करो , अब ज्यादा कर दे रहे हो तुम दोनों ।
- 2 दिन से मैं सो नहीं पा रही हु अच्छे से तुम दोनों की वजह से ।
- अंकिता तुम विकी को ज्यादा न टॉक करो उसको अपने हिसाब से खेलने दो ।
Vicky Mom Entry –
- तुम दोनों बाहर अच्छे नहीं दिख रहे हो कितना लड़ाई करते हो तुमलोग ।
- पापा को ये शो पहले से ही पसंद नहीं था तुमदोनों को लड़ते देख के पापा को अच्छा नहीं लग रहा है ।
- हमारा परिवार मे 108 लोग है तुम ही बताओ अंकिता तुमलोग ऐसा लड़ते होगा तो कैसा लगता होगा फॅमिली के लोगों को ।
- जब तुमने बिक्की को लात मारी थी न पापा ने तुम्हारी मम्मी को फ़ोन करके उनसे ये बोला था कि क्या आप भी अपने पति को ऐसे ही लात मारती थी ।
- विकी की मम्मी अंकिता को बार बार गलत साबित कर रही थी ।
Arun Wife Entry –
- पहले ही दिन अरुण को बहुत बुरी खबर मिली जिससे वो बुरी तरह रोने भी लगे अपनी पत्नी से खबर सुनने के बाद ।
- अरुण की पत्नी ने बताया की अरुण उनका मिस्कैरिज हो गया है ये न्यूज अरुण के लिया काफी शाकींग था
- अरुण की पत्नी सबसे अच्छे से बात करते दिख रही थी ।