Abhishek Sharma Biography : Profile, Education, Family, Age, Gf, Networth, IPL, Stats, Photos

Abhishek Sharma Biography : अभिषेक शर्मा का नाम आजकल सुर्खियों मे है हो भी क्यूँ न जिस तरीके की पारी उन्होंने अपने दूसरे ही इंटरनेशनल मैच मे खेली है जिम्बाब्वे के खिलाफ वो काबिले तारीफ है केवल 2 इंटरनेशनल मैच मे ही टी 20 मे शतक मरने वाले वो पहले बल्लेबाज बन गये है इनके पहले वो रिकार्ड दीपक हुडा के पास था जिन्होंने अपने तीसरे ही टी 20 मैच मे शतक लगा दिया था। अभिषेक शर्मा ने अपने शतक मात्र        100 (46) गेंदों मे पूरा किया है जिसमे उन्होंने कुल 15 बाउन्ड्री मारी है जिसमे 8 छक्के और 7 चौके शामिल है। उनकी इस तूफ़ानी पारी के बदौलत ही वो सुर्खियों मे बने हुए है।

महज 16 साल के उम्र मे फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले अभिषेक शर्मा के पिता भी क्रिकेटर रह चुके है पर उनका सपना जब पूरा नहीं हुआ तो उन्होंने अभिषेक को आगे बढ़ाया क्रिकेट खेलने के लिये अब वो बैंक मे नौकरी करते है अभिषेक के शुरुवाती दिनों मे उनके पापा ही क्रिकेट कोच हुआ करते थे। जब धीरे धीरे अभिषेक का प्रदर्शन ठीक होने लगा तो उनके पापा ने उनके फ्यूचर के लिया दूसरे कोच के पास ट्रेनिंग के लिया ले गया थे उसके बाद अभिषेक ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने क्रिकेट के बदौलत आगे बढ़ते चले गये। इस समय उनके कोच एवं मेन्टर युवराज सिंह है।

ALSO READ – अभिषेक शर्मा की तूफ़ानी पारी 

Abhishek Sharma Stats :

अभिषेक शर्मा के आईपीएल कैरियर की बात की जाए तो पहली बार आईपीएल मे अभिषेक को 2018 मे प्रदार्पण किया था पिछले 4-5 सालों से खेल रहे अभिषेक शर्मा को कोई खासी पहचान नहीं मिल पाई थी क्यूंकि उन्होंने पिछले कुछ सालों मे ऐसा कुछ खास नहीं किया था उनकी लाइफ मे टर्निंग पॉइंट इस साल 2024 मे आया जब उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पे सनराइज़र हैदराबाद के लिया खेलते हुए कई सारी विस्फोटक पारिया खेली है

IPL STATS –

  • अबतक अभिषेक शर्मा ने कुल 63 मैच की 61 पारियों खेली है जिसमे उन्होंने 1376 रन बनाये है जिसमे उनका उच्चतम स्कोर 75 है।
  • अबतक कुल मिलकर अपने आईपीएल कैरियर मे 11 विकेट लिये है।
  • 2018 मे अपने प्रदार्पण आईपीएल कैरियर के 3 मैच मे 63 रन बने थे।
  • 2019 मे आईपीएल के 3 मैच मे 9 रन
  • 2020 मे आईपीएल के 8 मैच मे 71 रन
  • 2021 मे आईपीएल के 8 मैच मे 98 रन
  • 2022 मे आईपीएल के 14 मैच मे 426 रन
  • 2023 मे आईपीएल के 11 मैच मे 226 रन
  • 2024 मे आईपीएल के 16 मैच मे 484 रन

T20 STATS –

  • अभिषेक शर्मा ने अपने 2 इंटरनेशनल टी 20 मैच मे अबतक 100 रन बनाये है जिसमे एक शतक भी शामिल है।

Abhishek Sharma Profile :

Abhishek Sharma Biography
Abhishek Sharma first time in India Jersey               Credit – BCCI
  • उन्होंने 25 फरवरी 2017 को 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की।
  • उन्होंने 6 अक्टूबर 2017 को रणजी ट्रॉफी 2017-18 में पंजाब के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया।
  • दिसंबर 2017 में, उन्हें न्यूजीलैंड में आयोजित 2018 अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत के टीम में नामित किया गया था।
  • अभिषेक शर्मा ने अपने राज्य पंजाब के लिए 2018 विजय हजारे ट्रॉफी में भाग लिया और अपने राज्य की ओर से शानदार प्रदर्शन किया।
  • 6 जुलाई 2024 को अभिषेक शर्मा ने अपना डेब्यू  टी 20 इंटरनेशनल मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे मे खेल है।
  • दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2018 आईपीएल नीलामी में 5.5 मिलियन रुपये में खरीदा था। 12 मई 2018 को, उन्होंने 2018 इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए टी 20 की शुरुआत की और सिर्फ 19 गेंदों पर 46 बनाये था।

Abhishek Sharma Biography :

  • पूरा नाम – अभिषेक शर्मा
  • जन्म स्थान – अमृतसर – पंजाब
  • जन्म – 4 सितम्बर 2000
  • ऊंचाई – 5 फीट 7 इंच (170 सेमी)
  • आंख का रंग  – काला
  • जर्सी नं  –  4
  • बल्लेबाजी शैली – बाएं हाथ से काम करने वाला
  • गेंदबाजी शैली –  बाएं हाथ का ऑर्थोडॉक्स स्पिन
  • भूमिका  – गेंदबाजी ऑलराउंडर
  • टीम –  भारत
  • आईपीएल – सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
  • पिता – राज कुमार शर्मा
  • माँ – मंजू शर्मा
  • बहन  – कोमल शर्मा, सानिया शर्मा
  • शौक –  संगीत सुनना, यात्रा करना
  • विद्यालय  – दिल्ली पब्लिक स्कूल
  • अभिषेक शर्मा का इंस्टाग्राम  –  @abhisheksharma_4
  • अभिषेक शर्मा का ट्विटर  –  @IamAbiSharma4

Abhishek Sharma Family :

Abhishek Sharma Biography
Abhishek Sharma family photo       Credit – INSTAGRAM/Abhishek Sharma
  • पिता – राज कुमार शर्मा (बैंक ऑफ इंडिया)
  • माता – मंजु शर्मा
  • बहन – सानिया शर्मा
  • बहन – कोमल शर्मा (डॉक्टर)

Abhishek Sharma GF :

Abhishek Sharma Biography
Abhishek Sharma with model Tanya Singh                           Credit – social media
  • अभिषेक शर्मा की गर्लफ्रेंड का नाम तान्या सिंह थी वो सूरत की रहने वाली एक माडल थी अभिषेक और तान्या दोनों सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। साल 2021 मे इन दोनों का किसी बात को ले के झगड़ा हो गया तो दोनों ने एक दूसरे से ब्रेक उप कर लिया। इधर अभिषेक अपने क्रिकेट पे फोकस करने लगे। अभी कुछ टाइम पहले ही तान्या ने अपने गुजरात वाले घर पे फाँसी लगा के जान दे दी।

पुलिश ने जांच मे पाया की उसने लास्ट काल अभिषेक शर्मा को ही किया था तो गुजरात पुलिश ने अभिषेक को   पुछताछ के लिया बुलाया था। इसी केस अभिषेक शर्मा जेल जाते कटे बचे थे।

Abhishek Sharma Biography
Abhishek Sharma with model Divya Mehta                                         Credit – social media
  • उनका नाम कई ऐसे सेलेब्स के जुड़ता रहा है उनका नाम आईपीएल के दौरान ऐसा ही एक माडल दिया मेहता के जुड़ा था
Abhishek Sharma Biography
Abhishek Sharma with Mahira Sharma
  • उनका नाम बिग्ग बॉस सीजन 13 की मसला गर्ल माहिरा शर्मा के साथ भी जुड़ता रहा है

Abhishek Sharma Networth :

  • अभिषेक शर्मा को पहली बार दिल्ली कपिटल्स ने 55 लाख मू खरीदा था
  • सेम प्राइस पे आईपीएल की दूसरी टीम ने उन्हे खरीद केवल 55 लाख मे ही
  • अंततः सनराइज़र हैदराबाद ने बोली लगा के 6.5cr मे खरीदा था तबसे अभिषेक शर्मा अभी तक सेम प्राइज़ मे सनराइज़र के साथ खेल रहे है।
  • अभिषेक शर्मा का नेटवर्थ 11-12 cr का है।

Abhishek Sharma Education :

  • अभिषेक शर्मा ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी की जो दिल्ली में स्थित है। अभिषेक ने अपनी शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। दसवीं कक्षा तक उन्होंने 80% से अधिक अंक प्राप्त किये। उन्होंने एक प्रतिनिधि के रूप में अपने स्कूल की टीम के लिए कई खेलों में भाग लिया।
  • अभिषेक ने अपनी आगे की पढ़ाई जी डी गोयनका यूनिवर्सिटी से पूरी की। उन्हें राज्य टीम के लिए चुना गया और अपने स्कूल की टीम के लिए खेलने के बाद उन्होंने राज्य के लिए आयु-स्तरीय मैचों में भाग लिया।
Abhishek Sharma Photo :

Abhishek Sharma Biography

Abhishek Sharma Biography

Abhishek Sharma Biography

 

Leave a Comment