Site icon News Blossom

Abhishek Sharma Biography : Profile, Education, Family, Age, Gf, Networth, IPL, Stats, Photos

Abhishek Sharma Biography

Abhishek Sharma Biography

Abhishek Sharma Biography : अभिषेक शर्मा का नाम आजकल सुर्खियों मे है हो भी क्यूँ न जिस तरीके की पारी उन्होंने अपने दूसरे ही इंटरनेशनल मैच मे खेली है जिम्बाब्वे के खिलाफ वो काबिले तारीफ है केवल 2 इंटरनेशनल मैच मे ही टी 20 मे शतक मरने वाले वो पहले बल्लेबाज बन गये है इनके पहले वो रिकार्ड दीपक हुडा के पास था जिन्होंने अपने तीसरे ही टी 20 मैच मे शतक लगा दिया था। अभिषेक शर्मा ने अपने शतक मात्र        100 (46) गेंदों मे पूरा किया है जिसमे उन्होंने कुल 15 बाउन्ड्री मारी है जिसमे 8 छक्के और 7 चौके शामिल है। उनकी इस तूफ़ानी पारी के बदौलत ही वो सुर्खियों मे बने हुए है।

महज 16 साल के उम्र मे फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले अभिषेक शर्मा के पिता भी क्रिकेटर रह चुके है पर उनका सपना जब पूरा नहीं हुआ तो उन्होंने अभिषेक को आगे बढ़ाया क्रिकेट खेलने के लिये अब वो बैंक मे नौकरी करते है अभिषेक के शुरुवाती दिनों मे उनके पापा ही क्रिकेट कोच हुआ करते थे। जब धीरे धीरे अभिषेक का प्रदर्शन ठीक होने लगा तो उनके पापा ने उनके फ्यूचर के लिया दूसरे कोच के पास ट्रेनिंग के लिया ले गया थे उसके बाद अभिषेक ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने क्रिकेट के बदौलत आगे बढ़ते चले गये। इस समय उनके कोच एवं मेन्टर युवराज सिंह है।

ALSO READ – अभिषेक शर्मा की तूफ़ानी पारी 

Abhishek Sharma Stats :

अभिषेक शर्मा के आईपीएल कैरियर की बात की जाए तो पहली बार आईपीएल मे अभिषेक को 2018 मे प्रदार्पण किया था पिछले 4-5 सालों से खेल रहे अभिषेक शर्मा को कोई खासी पहचान नहीं मिल पाई थी क्यूंकि उन्होंने पिछले कुछ सालों मे ऐसा कुछ खास नहीं किया था उनकी लाइफ मे टर्निंग पॉइंट इस साल 2024 मे आया जब उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पे सनराइज़र हैदराबाद के लिया खेलते हुए कई सारी विस्फोटक पारिया खेली है

IPL STATS –

T20 STATS –

Abhishek Sharma Profile :

Abhishek Sharma first time in India Jersey               Credit – BCCI

Abhishek Sharma Biography :

Abhishek Sharma Family :

Abhishek Sharma family photo       Credit – INSTAGRAM/Abhishek Sharma

Abhishek Sharma GF :

Abhishek Sharma with model Tanya Singh                           Credit – social media

पुलिश ने जांच मे पाया की उसने लास्ट काल अभिषेक शर्मा को ही किया था तो गुजरात पुलिश ने अभिषेक को   पुछताछ के लिया बुलाया था। इसी केस अभिषेक शर्मा जेल जाते कटे बचे थे।

Abhishek Sharma with model Divya Mehta                                         Credit – social media
Abhishek Sharma with Mahira Sharma

Abhishek Sharma Networth :

Abhishek Sharma Education :

Abhishek Sharma Photo :

 

Exit mobile version