पेरिसओलंपिक का प्रारंभ हो चुका है (26 जुलाई  -11 अगस्त 2024)

Credit - Twitter/X

ओलंपिक में शूटिंग में भारत को पदक दिलाने वाली पहली महिला, जीता कांस्य

महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया है 

मनु अपनी डेली रूटीन को ले कर के बहुत सख्त है वो डेली योगा करती है 

टोक्यो ओलंपिक मे शुरुवात मे वो बाहर हो गई थी

इस कारण से पेरिस ओलंपिक 2024 की तैयारी उन्होंने अच्छे से की थी 

उनकी इस तैयारी मे भारतीय ओलंपिक संघ ने 1.68 करोड़ रु खर्च किए है 

मनु अपनी आस्था सनातन धर्म को बहुत अच्छे से फॉलो करती है उन्होंने खुद ही अपने पिछले इंटरव्यू मे ये बताया है

बात करे इनके नेटवर्थ की तो वो लगभग 12 करोड़ की है

इनकी सोशल मीडिया पे फालोइंग बहुत अच्छी है इनके X पे 1.71 लाख और इंस्टाग्राम पे 2 लाख फालोअर है