credit - social media

कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा का जन्म 09 सितम्बर 1974 को हुआ 

7 जुलाई 1999 को कारगिल के युद्ध के दौरान वो वीर गति को प्राप्त हुए 

इनके माता पिता का नाम जी.एल. बत्रा और कमलकांत बत्रा है 

इनके भाई का नाम विशाल बत्रा है 

इनकी मंगेतर का नाम डिम्पल चीमा

उनकी याद मे आज तक डिम्पल चीमा ने आजतक शादी नहीं की है 

अभी कुछ साल पहले ही विक्रम बत्रा पे एक फिल्म बनी थी जिसको ढेर सारा प्यार मिला वो फिल्म शेरशाह है  

7 जुलाई 1999 को उनके मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानीत किया गया

इनको कई अलग अलग नामों से पुकार जाता है , टाइगर ऑफ द्रास ,लायंस ऑफ कारगिल ,कारगिल हीरो