Telegram Ban : क्या टेलीग्राम बंद हो रहा है भारत मे ? आइए जानते है विस्तार से..

Telegram Ban : भारत मे टेलीग्राम की मुश्किले अब बढ़ने वाली है पापुलर मैसेजींग एप की भारत सरकार अब जाँच करने वाली है सालों से टेलीग्राम पर इलिगल ऐक्टिविटी की जानकारी मिलती रही है भारत सरकार क्रिमिनल ऐक्टिविटी की जाँच प्रारंभ कर चुकी है आगे आने वाले समय मे जो जाँच एजेंसी को मिलेगा सबूत टेलीग्राम के खिलाफ उसके बाद भारत सरकार कुछ कड़े कदम भी उठा सकती है।

टेलीग्राम कंपनी के फाउन्डर एण्ड सीईओ 39 साल के पावेल दुरोव की 3 दिन पहले 24 अगस्त को फ़्रांस सरकार के जाँच एजेंसी के द्वारा एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। फ़्रांस सरकार का कहना है उन्हे एप की माडरैशन पॉलिसी के वजह से गिरफ्तार किया गया है आइए इसके बारे मे बात करते है विस्तार से ..

ALSO READ – Shikhar Dhawan Journey 

Pavel Durov : 

विश्व की मशहूर मैसेजींग कंपनी के फाउन्डर एण्ड सीईओ पावेल दुरोव का जन्म रूस मे हुआ लेकिन अब वो फ़्रांस के साथ UAE के भी नागरिक है उन्होंने 2017 से ही UAE मे रहना प्रारंभ कर दिया था अपना ऑफिस भी वही सेटल किया है। उनपर पिछले कई सालों से इलिगल माइनिंग एक्सटॉर्शन और कई सारी गलत ऐक्टिविटी जो उनके एप के द्वारा होती रही है ऐसी जानकारी फ़्रांस सरकार के एजेंसी को मिलती रहती थी इस पर जाँच एजेंसी ने अपनी विस्तृत जाँच प्रारंभ की। फ़्रांस की एजेंसी को कुछ ठोस सबूत जब मिला तो उन्होंने उसके आधार पर टेलीग्राम के सीईओ पारेल दुरोव को गिरफ्तार कर लिया। अगर पारेल दुरोव पे ये आरोप सिद्ध होते है जैसा की फ़्रांस की एजेंसी लगा रही है तो फ़्रांस के ला के मुताबिक पारेल दुरोव को 20 साल तक की सजा हो सकती है

Pavel Durov Sperm Donor :

टेलीग्राम के फाउन्डर एण्ड सीईओ पावेल दुरोव का जन्म रूस मे हुआ, प्रारम्भिक शिक्षा उन्होंने रूस से ही किया है  वो भी एक सामान्य परिवार से आने वाले है, उनको खयाती तब मिली जब उन्होंने टेलीग्राम जैसी एक वर्ल्डवाइड मैसेजींग एप दुनिया को दी इनका एप भी दुनिया भर मे चलता है 24 अगस्त को इनकी गिरफ़्तारी के वजह से ये अचानक चर्चा मे आ गया क्यूंकि इतनी बड़ी कंपनी के मालिक का गिरफ्तार हो जाना तो वर्ल्डवाइड चर्चा का विषय भी बना हुआ है।

Telegram Ban
is Telegram Ban in India ,Pavel Durov             Pic – Social Media

पावेल दुरोव इससे पहले भी एक बार चर्चा मे तब आये थे जब उन्होंने अपने टेलीग्राम पोस्ट पे ये दावा किया था की वो 12 देशों मे लगभग 100 बच्चों के जैविक पिता है ये पोस्ट वायरल होते ही खलबली सी मच गई थी। उन्होंने इसके पीछे की कहानी भी बताई है की कैसे उनके एक दोस्त को आज से 15 साल पहले बच्चा पैदा करने मे कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था उनके दोस्त ने उनको स्पर्म डोनर बनने की सलाह दी।

पहली बार जब उन्होंने अपना स्पर्म अपने दोस्त के दिया था इससे दोस्त को फायदा भी हुआ उसको बाद इस डोनर की मदत से एक बच्चा भी हुआ। कुछ समय बाद जब उनके स्पर्म काउन्ट की जाँच की गई तो पता चला की वो विश्व के सबसे ज्यादा स्पर्म काउन्ट वाले आदमी है उसके बाद उन्होंने कई और बार भी बाद मे अपना स्पर्म डोनेट किया। जिससे लोगों को फायदा भी हुआ इनके स्पर्म की डिमांड पूरे विश्व से होने लगी। अभी कुछ समय पहले जब उन्होंने अपने टेलीग्राम पोस्ट के माध्यम से ये जानकारी दी वो 12 देशों मे लगभग 100 बच्चों के जैविक पिता है तब जा के लोगों को पता चला की पारेल दुरोव ही वो आदमी है जिनके स्पर्म की डिमांड इतनी है इस खबर को लेकर के वो बहुत ज्यादा चर्चा मे आ गये थे।

 Juli Vavilova :

24 साल की क्रिप्टो कोच और लाइव विडिओ गेम स्ट्रीमर जुली वविलोवा अचानक से गायब हो गई है जबसे पारेल दुरोव की गिरफ़्तारी फ़्रांस के पेरिस के निकट ले बौरगेट एयरपोर्ट पे हुई है क्यूंकि वो उनके साथ ही ट्रैवल कर रही थी। और अचानक ही वो जबसे गिरफ्तार हुए है तबसे से ही गायब सी हो गई है सोशल मीडिया पे लोगों के द्वारा ये अंदेशा लगाया जा रहा है की वो इस गिरफ़्तारी मे शामिल हो सकती है क्यूंकि वो उनके साथ ही थी और उसके बाद से लगातार गायब हो गई है लोगों का तो ये भी कहना है सोशल मीडिया पे की क्या पता फ़्रांस की जाँच एजेंसी ने उनसे ये कहा हो करने के लिये। फिलहाल जो भी है पारेल दुरोव अभी फ़्रांस की एजेंसी के पास है और जुली वविलोवा गायब है।

Telegram Banned in India : 

अगर आप इस सवाल का सीधा जवाब जानना चाहते है तो अभी भारत सरकार ने ऐसा कोई फरमान जारी नहीं किया है आज से या कब से टेलीग्राम बंद हो जाइगा। भारत की जाँच एजेंसी इसकी जाँच करने मे जुट गई है अगर इसमे कोई गलती पाई जाती है तो भारत सरकार इसपे कारवाई कर सकती है या इसको बंद भी कर सकती है फिलहाल इस मामले की जाँच तेजी से जाँच एजेंसी द्वारा की जा रही है।

Leave a Comment