Shubman And Ridhima Marriage : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल अपनी टीम के 18 सदस्यीय रिजर्व टीम में शामिल हो कर न्यू यॉर्क पहुच चुके है भले ही शुबमन का 15 सदस्यीय टीम मे ओपनर के तौर पे चयन न हुआ हो लेकिन रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर एक बेहतरीन चुनाव है सलामी बल्लेबाज के तौर पर , सलामी बल्लेबाजी के तौर पे वनडे के बेहतरीन खिलाड़ी है ।
शुबमन का नाम आये दिन किसी न किसी सेलिब्रिटी , माडल के साथ जुड़ता रहा है सालों तक इनका नाम क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ भी जुड़ता रहा है काफी बार इन दोनों को एक साथ स्पॉट भी किया गया है लेकिन इसकी भी अभी तक कोई कान्फर्मैशन नहीं हो पाया है इसके बाद शुबमन का नाम सारा अली खान के साथ भी जुड़ा है सारा अली खान ने ही मज़ाकिया अंदाज मे अपने एक इंटरव्यू मे इस न्यूज को हवा दी थी बाद मे ये भी न्यूज फेक ही निकला था
Also Read – Hardik Pandya Divorce
Shubman And Ridhima Marriage :
Shubman And Ridhima Marriage की खबरे सोशल मीडिया पे अचानक ही रूल आउट हुई है सोशल मीडिया पे वायरल इस खबर मे ये दावा किया जा रहा है शुबमन गिल और रिधिमा पंडित की शादी होने जा रही है इस साल के अंत मे दिसम्बर 2024 ने होने जा रही है ऐसा दावा सोशल मीडिया के द्वारा किया जा रहा है रिधिमा पंडित शुबमन गिल से उम्र मे 9 साल बड़ी है। जहा रिधिमा 33 वर्ष की है वही शुबमन 24 साल के है
शुबमन गिल ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है शुबमन शुरू से जीतने अफवाहे उडी है उनके नाम के साथ किसी और का नाम जोड़ के शुबमन ने अपनी तरफ से कभी भी इन सब न्यूज का खंडन नई किया है इस बार भी ऐसा ही हुआ है।
जहा तक बात करे तो रिधिमा ने इस न्यूज पोस्ट पहले कमेन्ट किया था बाद मे जा के तुरंत ही उसे डिलीट भी कर दिया था रिधिमा ने सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम पे जा के विडिओ के माध्यम से इस खबर का खंडन किया है रिधिमा ने बताया है की ये न्यूज पूरी तरह से फेक है इसमे कोई सच्चाई नहीं है ऐसा कोई अगर शादी की बाद होगी तो वो सामने से पहले ही बता देंगी। रिधिमा ने अपने तरफ से इस न्यूज को पूरी तरफ से फेक करार दिया है।
Shubman Gill Gf :
शुबमन गिल मोस्ट पापुलर इंडियन क्रिकेट प्लेयर है इस कारण से शरू से ही उनका नाम किसी न किसी कारण बस हमेशा से उनका नाम जुड़ता रहा है कभी उनका नाम क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ भी जुड़ता रहा है काफी बार इन दोनों को एक साथ स्पॉट भी किया गया है लेकिन इसकी भी अभी तक कोई कान्फर्मैशन नहीं हो पाया है इसके बाद शुबमन का नाम सारा अली खान के साथ भी जुड़ा है सारा अली खान ने ही मज़ाकिया अंदाज मे अपने एक इंटरव्यू मे इस न्यूज को हवा दी थी बाद मे ये भी न्यूज फेक ही निकला था।
Ridhima Pandit Bf :
रिधिमा पंडित के बारे मे अक्सर ऐसी अफवाहे उड़ती रहती है फिलहाल कुछ वर्ष पहले 2019 मे आल्ट बालाजी के शो HAM के सेट पर अभिनेता कुशल टंडन के साथ मुलाकात के साथ ही दोनों की लिंक अप की खबरे आने लगी थी लेकिन दोनों मे से किसी ने भी कभी भी डेटिंग की खबरों की एक्सेप्ट नहीं किया है साल 2019 मे ही कुशल एण्ड रिधिमा ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पे अनफॉलो कर दिया। जिसके बाद से ही इनके ब्रेक अप की खबर फैल गई है ।