Site icon News Blossom

Shikhar Dhawan Retirement : आखिरकार 2 साल के लंबे इंतजार बाद शिखर धवन ने सन्यास की घोसणा की

Shikhar Dhawan Retirement

Shikhar Dhawan Retirement

Shikhar Dhawan Retirement : आखिरकार 2 साल के लंबे इंतजार के बाद देश के बाये हाथ के सलामी बल्लेबाज और कई सालों से ओपनिंग बल्लेबाज रहे 38 साल के Shikhar Dhawan ने Retirement की घोसणा कर दी है आज अपने सोशल मीडिया के माध्यम से , एक छोटा और ईमोशनल भरा मैसेज विडिओ उन्होंने अपने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम और ट्विटर(x) हैन्डल के द्वारा देश वासियों को दी है उनके चाहने वाले अभी उनके टीम मे वापसी का इंतजार ही कर रहे थे की उन्होंने खुद ही retirement की घोसणा कर दी है।

उन्होंने उस विडिओ मैसेज मे डोमेस्टिक और इंटरनेशनल क्रिकेट दोनों से एक साथ ही retirement की घोसणा की है लेकिन उन्होंने आईपीएल के बारे मे अभी कुछ नहीं बोल है ये उनके चाहने वालों के लिया एक अच्छी खबर है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की वो आईपीएल 2025 मे खेल सकते है किस टीम के साथ खेलेंगे ये तो अभी आईपीएल मेगा ऑक्शन मे पता चलेगा। बहरहाल दर्शकों को अभी उनके आईपीएल मे खेलने का इंतजार रहेगा।

ALSO READ –   Dinesh Karthik Emotional Moment

Shikhar Dhawan :

Shikhar Dhawan Retirement

शिखर धवन ने अपने सोशल मीडिया के विडिओ मे जो कहा है वो “जैसा कि मैं अपने क्रिकेट सफर के इस अध्याय को बंद कर रहा हूं, मैं अपने साथ अनगिनत यादें और कृतज्ञता लेकर जा रहा हूं। आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! जय हिंद!” उन्होंने कहा, “जीवन में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना महत्वपूर्ण है और इसलिए मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। मैं अपने दिल में शांति के साथ जा रहा हूं कि मैंने भारत के लिए इतने लंबे समय तक खेला।”

“मैं अपने जीवन में एक ऐसे बिंदु पर खड़ा हूं, जहां जब मैं पीछे देखता हूं, तो मुझे केवल यादें दिखाई देती हैं; और जब मैं आगे देखता हूं, तो मुझे एक नई दुनिया दिखाई देती है। मेरे जीवन का एक ही लक्ष्य था, भारत के लिए खेलना, और मैंने इसे पूरा किया।” 

मैं डीडीसीए (दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ), बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) और अपने प्रशंसकों का बहुत आभारी हूं। और इसलिए मैं खुद से कहता हूं, इस बात से दुखी मत हो कि तुम फिर से भारत के लिए नहीं खेल पाओगे, बल्कि इस बात से खुश रहो कि तुम अपने देश के लिए खेले। और मेरे लिए यही सबसे बड़ी बात है कि मैं खेला।”

Shikhar Dhawan Stats :

Shikhar Dhawan Life :

शिखर धवन के लाइफ मे उनके क्रीकेटिंग कैरियर मे भी बहुत सारे बदलाव आये है काभी चोट के कारण टीम से बहन हो, काभी अपने प्रदर्शन को लेकर जूझना हो टीम मे या अपनी पर्सनल लाइफ की प्रॉब्लम हो , शिखर धवन थोड़े बहुत परेसान तो रहे है

शिखर धवन को सबसे ज्यादा परेसानी अपनी फॅमिली से हो गई थी वो बहुत ही तनाव मे चले गये थे जिस तरीके से उनका उनकी पत्नी से तलाक हुआ और वो बच्चे से दूर हो गये वो डिप्रेशन मे चले गये थे शिखर अन्य अपने से बड़ी और पहले से 2 बेटियों की मा तलाकशुदा Ayesha Mukherji से डेटिंग के बाद शादी की थी उनकी पहले से ही 2 बेटियाँ थी जिनका नाम आलिया धवन और रिया धवन था शिखर से शादी के बाद शिखर कके साथ एक बेटा हुआ जिनका नाम जोरावर धवन है

उनकी पत्नी Ayesha Mukherji ने पहले उनको बदनाम करने का भरसक प्रयास किया उनकी प्राइवेट चैट लीक कर दी। और बीसीसीआई को और टीम के दूसरे प्लेयर को भी मैसेज सेंद कर दी प्राइवेट चैट की जिससे की शिखर धवन की बदनामी टीम मे हो जाये। उस से भी मन नहीं भरा तो Ayesha Mukherji मे बीसीसीआई को ये मैसेज किया की शिखर मैच फिक्सिंग करते है आईपीएल मैच मे , जिस वजह से शिखर को जाच के दायरे मे आना पड़ा।

तब जाकर शिखर धवन मे दिल्ली के कोर्ट मे तलाक की अर्जी डाली उनकी पत्नी उनकी ऑस्ट्रेलिया मे मौजूद उनकी सारी प्रॉपर्टी मांग रही थी एक लंबे इंतजार के बाद दिल्ली कोर्ट मे कुछ सेटल्मेन्ट के आधार पे तलाक को मंजूरी दी

शिखर अभी अकेले रहते है उनकी पत्नी Ayesha Mukherji ने उनके बेटे को भी अपने साथ ऑस्ट्रेलिया ले कर के चली गई वो पहले से ही ऑस्ट्रेलिया की नागरिक थी कभी कभी विडिओ काल पे बात शिखर अपने बेटे जोरावर से करते है । जो वो सोशल मीडिया पे शेयर भी करते है

 

Exit mobile version