Site icon News Blossom

RR vs GT, IPL2024, Match Today : क्या RR के अजेय रथ को रोक पाएगी GT की टीम?

RR vs GT

RR vs GT

RR vs GT : अपने पिछले ही मैच में हार का सामना करने वाली गुजरात टाइटंस की टीम क्या इस मैच में RR के आईपीएल 2024 के अजेय रथ को रोक पाएंगे? क्या गिल की अगुवाई वाली टीम संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। अभी तक के प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाए तो राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अभी तक के मैचों में बहुत ही शानदार रहा है।

RR vs GT MATCH TODAY IN JAIPUR 

आईपीएल 2024 मे राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने 4 मैच मे चारों मैच जीत के साथ पॉइंट्स टेबल मे पहले पैदान पे काबिज है वही गुजरात की टीम अपने 5 मैच मे से सिर्फ 2 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल मे 7 वे पायदान पे है।  रियान पराग के शानदार बल्लेबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स के बालेबाज़ी ऑर्डर मे काफी सुधार हुआ है पिछले सीजन के मुकाबले। वही गेंदबाजी मे आन्द्रे बर्गर और ट्रेंड वॉल्ट के घातक स्पैल के बदौलत राजस्थान की टीम पहले पज़िशन पे काबिज है।

ये भी पढे – मयंक यादव आईपीएल सनसनी

यशस्वी जैसवाल रन मशीन 

RR vs GT Match Pitch Report :

आज का मैच जयपुर की सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस ग्राउंड पे पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीतने का चांस ज्यादा रहता है। इसलिए टॉस होने टीमे कोशिश करती हैं पहले गेंदबाजी चूज करने की इस ग्राउंड पे बैटिंग का एवरेज स्कोर 160 है। ये बैटिंग और बॉलिंग दोनों के लिए कारगर मानी जाने वाली पिच है। इसमें बल्लेबाजों को भी उतनी मदद मिलती है और गेंदबाजी में भी उतनी ही मदद मिलती है ।

पिछले सात मैचों की बात की जाए इस ग्राउंड पे तो पेसर्स को यहाँ 34 विकेट मिले हैं और स्पिनर्स को भी 34 विकेट मिले। ये। यहाँ पे पहले बैटिंग करने वाली टीमें 20 मैच जीती है और दूसरे बैटिंग करने वाले 35 मैच टीमें जीती है ।  एक तरह से कहा जाए तो ये ग्राउंड चेजिंग बायस ग्राउंडहै । आज के मैच को ध्यान में रखते हुए अगर देखा जाए तो 180 का स्कोर एवरेज लगता है इस मैदान पर।

RR vs GT Match Prediction :

आईपीएल 2024 के प्रदर्शन की बात की जी तो इस साल राजस्थान का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है वही गुजरात की नतेयम अपनी जीत और हर मे फसी हुई है आज के मैच मे राजस्थान रॉयल्स की टीम के जीतने का चांस 60% है वही गुजरात की टीम का जीतने का चांस 40% लग रहा है।

RR vs GT Head To Head Match :

पिछले दो सीज़न 2022 और 2023 मे को मिलाक इन दोनों टीमों के बीच अब तक पांच मुकाबले हुए है  जिसमें गुजरात टाइटंस ने चार मैच जीते हैं और राजस्थान रॉयल्स ने एक मैच ही केवल जीता है। 2022 का आईपीएल का फाइनल भी गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर ही अपना पहला खिताब जीता था। तो अगर नंबर गेम  की बात की जाए तो  गुजरात के साथ है और इस आईपीएल में प्रदर्शन कि बात की  जाए तो  राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भरी लग रहा है। आज का मैच काफी रोमांचक होने वाला है।

Rajasthan Royals Team Squad :

संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, अवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नंद्रे बर्गर, तनुश कोटियन, केशव महाराज।

Gujrat Titans Team Squad :

शुबमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर, बीआर शरथ।

RR vs GT Match Weather Report :

मौसम विभाग की मानें तो आज के मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं लग रही हैं जयपुर के सवाई मन सिंह स्टेडियम मे । वही मैच प्रारंभ मे तो टेम्परेचर 35 डिग्री सेल्सियस होगा। वही मैच खत्म होते होते टेम्परेचर 30 डिग्री के आसपास पे या जाइगा ।  मैदान पे आद्रता 14% ही रहेगा। आज का मैच मौसम के हिसाब से काफी अच्छा रहने वाला है।

 

Exit mobile version