RCB vs LSG , IPL 2024 : क्या मयंक के तूफान से पार पाएगी विराट की सेना ?

RCB vs LSG : आईपीएल 2024 का 17 वां मैच आज बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी वेर्सेज़ एलएसजी के बीच खेला जाएगा। आज का यह मैच काफी मायनों में रोमांचक होने वाला है। जहाँ आरसीबी पिछला मैच अपने होम ग्राउंड पे हार चुकी है वही एलएसजी अपने दो मैचों में से एक जीत और एक हार के साथ पॉइंट्स टेबल पर छठे पायदान पर काबिज है। वही बात की जाए अगर आरसीबी की तो आरसीबी अपने पिछले तीन मैचों में एक जीत, दो हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में नौवें पायदान पर है । फाफ डूप्लेसिस के लिए बड़ा ही चुनौतीपूर्ण यह मैच होने वाला है जो आज उसके होम ग्राउंड पे शाम 7:30 बजे से स्टार्ट होने वाला। देखने वाली बात यह होगी कि क्या आरसीबी एलएससी के मयंक यादव के चुनौतियों को पार कर पाएगी कि नहीं?

Mayank Yadav IPL 2024 :

mayank yadav
mayank yadav ipl 2024 

मयंक यादव एलएसजी की तरफ से इस सीज़न की सबसे बड़ी खोज है। जिन्होंने अपनी पिछले ही डेब्यू मैच में 158.8 km/h की रफ्तार से गेंद फेंक कर सनसनी मचा दी है पूरे आईपीएल में । लोग पूछ रहे हैं कि यह खिलाड़ी अब तक था कहाँ जीसको एलएसजी ने अब तक खिलाया नहीं। पिछले दो सीज़न में दरकिनार होने के बाद अपने बेस प्राइस 20lakh में बिकने वाले मयंक यादव ने 2024 के आईपीएल में अपना तिलिस्म दिखा दिया है। अपनी स्पीड से सबको दीवाना बना के रखा है उनकी स्पीड के आगे अच्छे अच्छे बल्लेबाजों की नहीं चल पा रही है इस आईपीएल में पहले ही मैच में अपना धांसू परफॉर्मेंस करके सबको चौंका दिया है। इस लखनऊ सुपरजायंट्स के प्लेयर मयंक यादव को अब देखना यह होगा की आज के मैच मे मयंक क्या चुनौती पेश करते हैं आरसीबी के सामने?

ये भी पढे – MI vs RR Match

RCB vs LSG Match Pitch Report :

आज का ये मैच आरसीबी vs लखनऊ के बीच होने वाला ये मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। जहाँ तक पिच की बात की जाए तो पिछला रिकॉर्ड कहता है यह पिच बल्लेबाजी को सपोर्ट करती है। यहाँ स्पिनर्स को मदद मिलती है।

rcb vs lsg
rcb vs lsg ipl match 2024 

फास्ट बॉलर थोड़ी थोड़ा जूझ सकते है, बट स्पिनर्स को मदद मिलती है इस  ग्राउंड का इतिहास यह है कि यहाँ पर चेंज करने वाली टीमें ज्यादा जीतती है। पहले बैटिंग करने वाली टीमों से ज्यादा चेंज करने वाली टीमों ने यहाँ पर जीत दर्ज की है। इसलिए दोनों ही टीमों में से जिंस टीम ने टॉस जीता वो पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है ऐसा माना जा रहा है। इस पिच का औसत स्कोर 170 रहता है ।

RCB vs LSG Match IPL 2024 Weather Report :

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज के मैच में तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। बारिश की संभावना 1% बनी हुई है।आर्द्रता 29 प्रतिशत के आसपास रहेगी, 26 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे। बारिश की कोई संभावना नहीं लग रही है।

RCB Squad : 

विराट कोहली फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विजयकुमार वैशाक, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, रीस टॉपले, स्वप्निल सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, महिपाल लोमरोर, विल जैक्स, सुयश प्रभुदेसाई, मनोज भांडगे, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा।

RCB Playing 11 : 

विराट कोहली फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक, दिनेश कार्तिक, रीस टॉपले ।

LSG Squad :

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (कप्तान), आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, काइल मेयर्स, एश्टन टर्नर, कृष्णप्पा गौतम, मैट हेनरी, दीपक हुडा, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, शिवम मावी, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी।

LSG Playing 11 : 

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (कप्तान), आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, नवीन-उल-हक।

RCB vs LSG Fantacy Team :

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन (कप्तान),क्रुणाल पंड्या,मयंक यादव,विराट कोहली फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल,  मोहम्मद सिराज

RCB vs LSG Match Win Predection :

गूगल की भविष्यवाणी के अनुसार आरसीबी के जीतने की संभावना 54% है जबकि एलएसजी के जीतने की संभावना 46% है

RCB vs LSG Head To Head Match :

आईपीएल में। रॉयल चैलेंजर बैंगलोर। और। लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स का आमना सामना अब तक चार बार हो चुका है जिसमें आरसीबी टीम 3 -1 की लीड से आगे चल रही है। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या लखनऊ इसको 3 – 2 कर पाएगी आज के मैच मे या रॉयल चैलेंजर बैंगलोर इसे 4 – 1 कर देगी आज?

 

Leave a Comment