Site icon News Blossom

PBKS vs MI, IPL 2024 : PBKS vs MI Dream11 Prediction, Pitch Report, कौन होगा मोहाली की किंग ?

PBKS vs MI

PBKS vs MI

PBKS vs MI : आईपीएल 2024 का आज का 33वा  मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच मोहाली क्रिकेट ग्राउंड पर शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। इस मैच से पहले दोनों ही टीमों को अपने लास्ट मैच मे हार का सामना करना पड़ा है इसलिए इस मैच के लिए दोनों ही टीमें फूल प्रीपेयर हो के आई है इस मैच को जीतने के लिए आज का मैच, दोनों ही टीमें कोसिस करेगी आज का मैच जीत के पॉइंट्स टेबल मे उपर की।  ओर जाने की। दोनों ही टीमें निचले पैदान पे ओहउच चुकी है इस मैच से पहले ही , अगर आज का पुंजन की टीम हर जाती है मुंबई से तो उसका टॉप 4 मे पहुच पान मुस्किल हो जाएगा।

PBKS vs MI Match in Mohali , all eyes on Rohit Sharma    PC  –  MITV

पंजाब की तरफ से उनके स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने लास्ट मैच नहीं खेला था। शायद यह मैच मे भी ना  हो, चोट के कारण ना खेल पाएं। वही इसके उलट मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने पिछले ही मैच में शतक के साथ खलबली मचा दी है । एक तरफ सीएसके के खिलाफ़ मैच में सीज करते हुए शतक मारा रोहित शर्मा ने उसका साथ मुंबई इंडियंस के दूसरे खिलाड़ियों ने नई दिया वरना ये मैच मुंबई इंडियंस जीत जाती चेन्नई के साथ। क्या रोहित शर्मा अपने इस फॉर्म को बरकरार रख पाएंगे। यह देखने वाली बात होगी। हर्षदीप और रबादा के सामने के रोहित शर्मा की बैटिंग उसी अंदाज में हो पाएगी, इस हिसाब से उन्होंने सीएसके के सामने किया था।

ALSO READ – RR vs PBKS Match

PBKS vs MI Match Pitch Report :

मोहाली के महाराजा यदुवेंद्र सिंह मैदान भारत की जाने माने तेज पिचों में से एक माना जाता है इस पिच पे  गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल मिलते हो, खासकर के नए गेंदों से गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। यहाँ पर बैटिंग करने में बल्लेबाजों को थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। क्योंकि ये पिच थोड़ी उछाल भरीहोती है । बुमराह कागिसो रबाडा आकाश मढ़वाल औरअशदीप सिंह बढ़िया उछाल प्राप्त कर सकते है। इन सब बॉलरों को इस पिचों पर मदद मिल सकती। वही अगर एवरेज स्कोर की बात की जाए तो इस ग्राउंड पे स्कोर 170  – 180 हो सकता है।

PBKS vs MI Head To Head :

मुंबई और पंजाब के बीच आईपीएल में आमने सामने की भिड़ंत की बात की जाए तो  31 बार दोनों टीमों की आमने सामने भिड़ंत हुई है। जिसमें मुंबई की टीम ने 16 बार मैच जीते हैं वहीं पंजाब की टीम ने 15 बार मैच जीता है । इसलिए आंकड़े बताते हैं कि मैच काफी टक्कर का होने वाला है। रोहित शर्मा का फॉर्म में होना और शिखर धवन का ना खेलना इस मैच का थोड़ा स रुख मुंबई की तरफ लेकर जा रहा है ।

PBKS vs MI Dream11 Prediction :

टीम 1 –

ईशान किशन , जिटेश शर्मा ,जॉनी बैरस्टो ,सूर्य कुमार यादव ,रोहित शर्मा (कप्तान) ,आर . शेपर्ड,  लीयम् लिविंगस्टोन, सैम करन (उप कप्तान ) ,जसप्रीत बुमराह , अशदीप सिंह , के रबाड़ा ।

टीम 2 – 

ईशान किशन , जिटेश शर्मा ,सूर्य कुमार यादव (कप्तान) ,रोहित शर्मा ,आर . शेपर्ड,  लीयम् लिविंगस्टोन, सैम करन (उप कप्तान ) ,जसप्रीत बुमराह , अशदीप सिंह , के रबाड़ा , जी . कोएतजी ।

PBKS vs MI Match weather Report : 

मोहाली के महाराजा यदुवेन्द्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम मे आज के मैच मे मौसम का तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है वही मैदान पे आद्रता 42% रहने की संभावना है आईपीएल 2024 के बाकी मैच के उलट इस मैच मे बारिश की संभावना लग रही है यहा पे बारिश होने के अनुमान है।

PBKS vs MI Match Win Prediction :

आज के मैच मे मुंबई इंडियंस के 55% मैच जीतने की संभावना है वही पंजाब किंग्स के 45% मैच जीतने की  संभावना है ।

Exit mobile version