Site icon News Blossom

Mirzapur Season 3 Review : रिलीज होते ही गर्मी बढ़ा चुका है मिर्जापुर का तूफान, दर्शक बोले क्या भौकाल है

Mirzapur Season 3 Review

Mirzapur Season 3 Review

Mirzapur Season 3 Review : लगभग 4 साल से दर्शक जिस वेबसीरीज का इंतजार कर रहे थे वो अंततः रिलीज हो ही गई है रात मे प्राइम विडिओ पे, जबसे सीरीज रिलीज हुई है कई दर्शक तो ऐसे है जिनको रात मे भी बर्दास्त नहीं हुआ और उन्होंने रात मे ही वेबसीरीज पूरी देख ली है। दीवानगी का आलम ये है की दर्शक सुबह तक का इंतजार नहीं कर पाये है। Mirzapur Season 3 इस बार की सीरीज को 10 भाग मे रिलीज किया गया है। जिसका हर भाग लगभग 45 मिनट का है।

MIrzapur Seaso 3 Review by public on social media       credit -X

मिर्जापुर सीजन 3 मे कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी, गुड्डू पंडित उर्फ अली फजल , विजय वर्मा ,स्वेता त्रिपाठी और रसिका  दुग्गल जैसे बेहतरीन कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है। कुछ लोगों का यहा तक कहना है की इस बार के सीरीज मे मुन्ना भैया के बिना ये सीरीज थोड़ी अधूरी सी दिख रही है मुन्ना भईया का सीजन 2 मे मर्डर हो चुका है इसलिया उनका पात्र इस सीजन 3 से गायब है।

ALSO READ –  Mirzapur 3        Panchayat 3

Mirzapur Season 3, Main Lead :

मिर्जापुर सीजन 3 के सारे कास्ट का अपना एक अलग ही रोल है कलाकारों ने मिल कर ही इस सीरीज को इतना बेतरीं बनाया है।  कुछ कलकारों ने तो अच्छी खासी छाप लोगों पे छोड़ राखी है जैसे की कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी, गुड्डू पंडित उर्फ अली फजल ने तो मुख्य भूमिका मे गजब का शानदार रोल निभाया है पंकज त्रिपाठी के अभिनय की चर्चा तो पहले से काफी है फिल्म इंडस्ट्री मे चाहे वो किसी भी प्रकार की मूवी हो पंकज त्रिपाठी का रोल हमेशा ही शानदार रही है। वही बात करे अली फजल की तो इनका भी रोल कई सारी मूवी मे बहुत ही अच्छा रहा है। अली ने तो कुछ हॉलिवुड मूवी मे कैमीओ रोल भी किये है।

Mirzapur Season 3 Cast :

Mirzapur Season 3 Review Reaction :

देश भर मे कई सारे दर्शकों ने इस सीजन रात मे ही देख लिया है और तब से सोशल मीडिया पे अपना रिव्यू दे रहे है। कुछ लोग तो अच्छे मीम भी शेयर कर रहे है क्लिप काट काट के और अपना रिएक्शन भी दे रहे है।

MIrzapur Seaso 3 people review         Credit – X/Twitter

सोशल मीडिया की माध्यम के लोगों ने अपनी अपनी राय राखी है ट्विटर पे

MIrzapur Seaso 3 People Review on Social Media      TWITTER/X
Mirzapur Season 3 Trailor :

Exit mobile version