Mirzapur Season 3 : देश के बहुचर्चित वेबसीरीज मे से एक कहे, या देश के टॉप 3 वेबसीरीज मे से एक Mirzapur फ्रैन्चाइज़ का ये तीसरा संस्करण रिलीज से पहले ही बम्पर धमाल मचा रहा है जिस तरीके की बेताबी इस वेबसीरीज को ले कर के है ऐसी बेताबी शायद ही किसी हिन्दी वेबसीरीज के लिये हो। सन 2018 की पहली सीजन से ही इस वेबसीरीज ने अपनी एक अलग छाप दर्शकों पे छोड़ रखी है इसके कारण ही दर्शकों का ढेर सारा प्यार भी मिल है इस सीरीज को।
Mirzapur Season 1 की रिलीज 16 नवंबर 2018 को हुई थी जिसमे मुन्ना भैया के नाम से मशहूर पंकज त्रिपाठी के ऐक्टिंग को काफी सराहा गया था राशिक दुग्गल और अली फजल ने भी बहुत अच्छी ऐक्टिंग की थी। दो साल के लंबे इंतजार के बाद Mirzapur Season 2 आखिरकार 23 अक्टूबर 2020 को रिलीज हुआ, इस सीरीज मे काफी कुछ ऐसा हुआ जो पात्र आगे की सीरीज मे देखने को नहीं मिल सकता है दर्शकों को सीजन 3 मे, जैसे की बबलू भैया उर्फ बबलू पंडित उर्फ विक्रांत मेसी, गोलू की बड़ी बहन स्वीटी और भी ढेर सारे किरदार ऐसे है जो इस सीज़न मे नजर नहीं आएंगे।
ALSO READ – Bigg Boss OTT 3
Mirzapur Season 3 Release Date :
भारतीय दर्शकों को सबसे लंबा इंतजार कराने वाली ऐमज़ान प्राइम विडिओ की ये वेबसीरीज अंततः कल 5 जुलाई 2024 को रिलीज हो रही है काफी लंबे चौड़े 4 साल के इंतजार के बाद ये सीरीज आई है अब देखना ये होगा की काफी सारे पुराने किरदारों के बिना और कुछ नये किरदारों को ले कर ये सीरीज दर्शकों को कितना अपनी ओर खिच पाती है।
Mirzapur Season 3 Cast :
कुछ कास्ट ऐसे भी है जो इस सीरीज मे नये जुड़े है –
- पंकज त्रिपाठी – अखंडानंद त्रिपाठी
- रसिका दुग्गल – बीना त्रिपाठी
- अली फज़ल – गुड्डू पंडित
- श्वेता त्रिपाठी शर्मा – गोलू गुप्ता
- विजय वर्मा – भरत त्यागी
- ईशा तलवार – माधुरी यादव
- अंजुम शर्मा – शरद शुक्ला
- शीबा चड्ढा – वसुधा पंडित
- हर्षिता गौर – डिम्पी पंडित
- प्रियांशु पेनयुली – रॉबिन अग्रवाल
- राजेश तैलंग – रमाकांत पंडित
Mirzapur Season 3 Trailor :
मिर्जापुर सीजन 3 का ट्रेलर देखने से ये साफ प्रतीत हो रहा है की गर्मी अभी और बढ़ने वाली है काफी कुछ अभी भी बचा है इस स्टोरी जो इसे आगे के सीजन तक खीच के ले जाइगा। नये नये किरदारों के साथ सुसज्जित ये सीजन 3 दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है।
Mirzapur Season 3 where to watch :
मिर्जापुर सीज़न 3 वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पे देख सकते हैं। ये सीरीज 5 जुलाई 2024 से ऑन एयर हो जाएगी प्राइम विडिओ एप पर। रिलीज होने के पश्चात आप इसको कही भी कभी भी देख सकते है।
इस सीरीज को हम फ्री में भी देख सकते हैं। इसके लिए हमें अमेजन प्राइम के एप को डाउनलोड करना होगा अपने मोबाइल मे उस पे लॉगिन करना होगा और अपना अकाउंट डिटेल देना होगा। उसके बाद अमेजन प्राइम हमको एक महीने के लिए फ्री देखने की अनुमति देता है।
इस प्रकार से आप ऐमज़ान प्राइम देख सकते है फ्री मे –
- प्ले स्टोर या iOS ऐप स्टोर से अमेज़न प्राइम वीडियो एप्लिकेशन डाउनलोड करें।
- एक बार एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाने पर, 1 महीने के निःशुल्क परीक्षण कार्यक्रम के लिए साइन अप करें।
- सर्च बार पर जाएं और “मिर्जापुर” टाइप करें।
- श्रृंखला पर क्लिक करें और स्ट्रीमिंग शुरू करें।
Missing Cast of Mirzapur Season 3 :
कुछ किरदार सीजन 1 और सीजन 2 मे ऐसे थे जो अब सीजन 3 मे नजर नहीं आएंगे।
- बब्लू पंडित उर्फ विक्रांत मैसी –
मिर्जापुर में बबलू का किरदार निभाने वाले 12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी भी तीसरे सीजन का हिस्सा नहीं होंगे। पहले सीजन में उनके किरदार की मौत के साथ ही उनका किरदार खत्म हो गया था।
- स्वीटी उर्फ श्रिया पिलगांवकर –
इस सीरीज मे मुन्ना भैया को गोलू की बड़ी बहन स्वीटी से प्यार हो जाता है। लेकिन स्वीटी न तो मुन्ना की हो पाई और न ही गुड्डू उसे ज्यादा दिनों तक पा सका। स्वीटी की मौत के साथ ही पहले सीजन में उसका किरदार भी खत्म हो चुका है।
- रति शंकर उर्फ शुभ्रज्योति बरत –
मिर्जापुर में कालीन भैया के कट्टर दुश्मन बने रति शंकर उर्फ शुभ्रज्योति बारात की कहानी भी पहले सीजन में खत्म हो गई थी। गुड्डू पंडित ने खुद कालीन के दुश्मन का खात्मा किया था। अब वे आने वाले सीजन में नजर नहीं आएंगे।
- बाऊजी उर्फ कुलभूषण खरबंदा –
मिर्जापुर के अहम किरदारों में से एक बाउजी सत्यानंद भी हैं। उन्होंने कालीन भैया के पिता का किरदार निभाया था। बाउजी को पिछले सीजन में बीना ने मार दिया था। इसके साथ ही अगले सीजन से उनका पत्ता भी साफ हो गया है।