Mirzapur Season 3 : इस बार होगा मिर्जापुर के बादशाहत का फैसला?, कौन होगा राजा?

Mirzapur Season 3 : देश के सबसे ज्यादा चर्चित वेबसीरीज मे से एक मिर्जापुर सीजन 3 का आगमन कल 5 जुलाई 2024 को ऐमज़ान प्राइम पे हो जाइगा। जब से इस वेबसीरीज का रिलीज डेट आया है तब से ही दर्शकों के बीच गर्मी बढ़ गई है दर्शक 4 साल से सीजन 3 का इंतजार कर रहे है अब जा के दर्शकों का इंतजार अंततः खत्म हुआ है ट्रेलर देखने के बाद से ही ऐसा प्रतीत हो रहा है की मारधार एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस बार की भी सीजन होने वाली है।

Mirzapur Season 3
Mirzapur Season 3    Credit – Social Media 

IMDb पे छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस बार भी Mirzapur Season 3 दस पार्ट मे रिलीज की जाएगी उसका प्रत्येक भाग 45 मिनट का होगा। जैसा की पिछले सीजन 1 और 2 मे हुआ था इस बार का सीजन पिछले दो सीजन से काफी अलग होने वाला है इस बार के सीजन मे कई ऐसे किरदार तो पिछले सीजन मे थे वो इस बार नहीं दिखने वाले है और कई सारे ऐसे भी पात्र है इस बार जो नये आये है सीजन 3 मे जो देखना काफी रोमांचक होने वाला है।

ALSO READ – Panchayat 3 की रोचक बाते 

Mirzapur Season 3 Trailor :

इस बार का ट्रेलर भी काफी धासु लग रहा है अब देखना ये होगा की कालीन भैया की विरासत चलेगी या गुड्डू पंडित का रंगदारी ?

Mirzapur Season 3 Cast :

इस वेबसीरीज की कास्ट बहुत ही जबदस्त है जिसका रोल एकदम परफेक्ट है

  • पंकज त्रिपाठी – अखंडानंद त्रिपाठी
  • रसिका दुग्गल – बीना त्रिपाठी
  • अली फज़ल – गुड्डू पंडित
  • श्वेता त्रिपाठी शर्मा – गोलू गुप्ता
  • विजय वर्मा – भरत त्यागी
  • ईशा तलवार – माधुरी यादव
  • अंजुम शर्मा – शरद शुक्ला
  • शीबा चड्ढा – वसुधा पंडित
  • हर्षिता गौर – डिम्पी पंडित
  • प्रियांशु पेनयुली – रॉबिन अग्रवाल
  • राजेश तैलंग – रमाकांत पंडित
  • रोहित तिवारी – PA आनंद
  • अनिल जॉर्ज – लाला
  • प्राशना शर्मा – राधिया

Mirzapur Season 3 Story :

सीजन 2 की चौकाने वाली कई सारी घटनाओ जैसे की मुन्ना त्रिपाठी की मौत और कालीन भैया की मौत ने कहानी को एक नया मोड दे दिया है की अब पूर्वांचल मे किसकी चलेगी , मिर्जापुर मे किसकी चलेगी , कहानी अब किस करवट मोड लेगी ये अब देखने वाली बात होगी। कालीन भैया की पत्नी बिना त्रिपाठी का गुड्डू के साथ सत्ता मे आना काफी रोमांचित करने वाला है

तीसरे भाग में, अली फजल द्वारा अभिनीत गुड्डू पंडित, मिर्जापुर के सिंहासन की रक्षा के लिए तैयार हो रहा है जो उसने पंकज त्रिपाठी के कालीन भैया से लिया था जो वापसी की तैयारी कर रहा है। इस वापसी की तैयारी मे उसे बहुत सारे अड़चनों का भी सामना करना पड़ सकता है।

जैसा की इस सीजन का ट्रेलर देखने के बाद प्रतीत हो रहा है की गुड्डू पंडित जो कालीन भैया की विरासत पे अपना अधिकार जमाना चाहते है जबकि गुड्डू की विरोधी भी यही चाहते है कैसा भी कर के मिर्जापुर पे अपना कंट्रोल हो जाय जिससे की पूर्वांचल  की बादसाहट अपने हाथ मे या जाये, लेकिन ये किसी के लिया आसान नहीं होने वाला है कुल मिलकर मिर्जापुर सीजन 3 की कहानी इसी माफियाराज ,बादसाहट , और सत्ता के आस पास ही घूम रही है।

Mirzapur Season 3 New Update :

जितेंद्र कुमार उर्फ ​​​​सचिव जी मिर्जापुर 3 में कैमियो करेंगे। कथित तौर पर, जितेंद्र कुमार दो एपिसोड में दिखाई देंगे क्योंकि वह कुछ कागजी कार्रवाई के लिए मिर्जापुर आएंगे क्योंकि उन्हें कालीन भैया की मौत के सबूत की आवश्यकता होगी। सचिव जी का कैमीओ रोल मे आने  गर्मी बढ़ाने वाली से और वो भी पुलिश के रोल मे आने से गर्मी काफी बढ़ने वाली है

Leave a Comment