Site icon News Blossom

MI vs RCB, IPL 2024 : क्या विराट का प्रदर्शन आज भारी पड़ने वाला है मुंबई इंडियंस को

MI vs RCB

MI vs RCB

MI vs RCB : मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच आज का यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है। मुंबई इंडियंस के आईपीएल 2024 में प्रदर्शन के बाद की जाए तो पिछले चार मैचों में तीन मैच में हार एक मैच में जीत के साथ वह पॉइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम  की बात जाए तो वो पांच मैच में एक जीत और चार हार के साथ पॉइंट्स टेबल में नौवें पायदान पर है। दोनों ही टीमों का परफॉरमेंस कुछ खास नहीं रहा है अभी तक आईपीएल में।

MI vs RCB match in mumbai by a high voltage match rohit vs kohli 

विराट कोहली का बल्ला लगातार बोल रहा है इस आईपीएल 2024 के सीज़न मे, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर मैं विराट कोहली के अलावा कोई भी प्लेयर का ना चलना ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार का कारण बन रहा है। वहीं मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियन स्टोरी लचर नजर आरही है। मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी को सही तरीके से योजना बना कर उसका इस्तेमाल ना करना तीन मैच मे हार का सामना करना पद है मुंबई की टीम को। लास्ट मैच में जीत के साथ मुंबई ने जीत का पहला स्वाद चखा है। वानखेड़े मे अब देखने वाली बात ये होगी कि होगी कि आज का मैच कौन जीत रहा है । क्या वानखेड़े में अपने जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी मुंबई इंडियंस की टीम या लगातार हार से परेशान रॉयल चैलेंजर बैंगलोर उनको फिर से उनके ही उनके मैदान पर हराकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने चाहेगी ?

ALSO READ – MI vs RR Match , Mayank Yadav IPL Sensation

MI vs RCB Match Pitch Report :

मुंबई के वानखेड़े की पिच की बात की जाए तो ये पिच पूरी तरीके से बल्लेबाजों को मदद करती है। ये पिच और दूसरे  पिच के मुकाबले थोड़ी सी इसकी बाउंड्री लाइन छोटी है  जिससे बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। इस पिच  पे चौके और छक्के ज्यादा लगते हैं। इस पिच पे 180 प्लस का स्कोर्स इजली बनता है इस पिच में। और स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। पिच पर  बाउंड्री लाइन छोटी होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ओवरऑल वानखेड़े की पिच बैटिंग पिच कही जाती है।

MI vs RCB Head To Head Match :

मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच आमने सामने की टक्कर की बात की जी तो अभी तक आईपीएल मे इन दोनों टीम की बीच कुल 32 मुकाबले हुआ है इसमे से मुंबई इंडियंस ने 18  मैच जीते है वही आरसीबी ने 14 मैच जीते है अगर जीत व हार के नजर से देखा जाय तो मुंबई का पलड़ा जरूर भारी लग रहा है लेकिन क्रिकेट मे कुछ नहीं कहा जा सकता है की किस दिन किस टीम का प्रदर्शन अच्छा होगा।

मुंबई के वानखेड़े की पिच के रेकॉर्ड्स की बात की जाए तो ये पिच पर अभी तक 111 मैच खेले गये है आईपीएल के इतिहास मे सबसे ज्यादा मैच इसी ग्राउन्ड पे खेले गये है

MI vs RCB Match Weather Report :

मुंबई और आरसीबी के बीच आज होने वाले मैच में बारिश की संभावना कम ही लग रही है।आज के मैच में ग्राउंड पे टेम्परेचर 28अंश सेंटिग्रेड रहने की संभावना और मैदान पर आद्रता 65-75 परसेंट रहने की संभावना है। इसका मतलब ये हुआ की सेकंड पारी मैदान मे ओस गिरने के चान्सेस ज्यादा है। जिससे कि सेकंड बैटिंग करने वाली टीमों को फायदा मिलना लगभग तय है क्योंकि सेकंड पाली में बॉलिंग करते ओश का सामना करना पड़ सकता है   सेकंड पारी रन चेस आसानी से हो सकते है।

MI vs RCB Match Win Prediction :

आईपीएल 2024 के ओवरॉल प्रदर्शन को अगर ध्यान मे रख के बात की जाय तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा कुछ भारी लग रहा है। इस आईपीएल मे ठीक ठाक नजर आ रहा है मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन । मुंबई के अब तक तीन मैच हारे हैं वहीं आरसीबी ने पांच में से चार मैच हारे है । मुंबई इंडियन्स के जीतने की संभावना 55% और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के जीतने की संभावना 45%है ।

MI Squad :

हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, एन. तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रित बुमरा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका।

RCB Squad : 

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

Exit mobile version