Lok Sabha Election 2024 : भारत का सबसे बड़ा पर्व लोकसभा का मतदान आज से शुरू हो चुका है आज कुल 102 लोकसभा सीट के लिया चुनाव प्रारंभ हो चुका है, सारी ही पार्टियों ने अपना दम खम लगा रखा है इस लोकसभा के इलेक्शन को जीतने के लिय और ज्यादा से ज्यादा सीट जीतने के लिया सारे डाल काफी प्रयास कर रहे है। उनका ये प्रयास कितना सफल होगा ये तो आने वाले 4 जून को ही पता चल सकता है पार्टिया तो खूब दम भर रही है की उनकी सीट ज्यादा या रही है पर क्या जनता ने उनको वोट दिया है ये तो रिजल्ट ही बता सकता है ।
एक ओर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी काही जाने वाली पार्टी है दूसरी तरफ अपने अस्तित्व के लिये लड़ रही नैशनल पार्टी काँग्रेस है जो अपने वजूद के लिये लड़ रही है। 10 साल लगातार शासन 2004 – 2014 करने के बाद, लगातार 10 साल से शासन से दूर काँग्रेस पार्टी । वही भारतीय जनता पार्टी ने 2014 मे जबसे नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री चुना है तबसे ही नरेंद्र मोदी ने बीजेपी को कहा से कहा तक पहुच दिया है ये एक बहुत बड़ा चर्चा का विसे बना हुआ है 2024 के इलेक्शन मे भी की ये आदमी 10 साल शासन करने के बाद भी लगातार तीसरी बार कैसा जीत सकता प्रधानमंत्री का चुनाव ।
ALSO READ – भारत मंडपम
India National Election 2024 :
Lok Sabha Election 2024: भारत के लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व है ये लोकसभा 2024 का इलेक्शन है ये चुनाव कई माइनों ने दूसरे चुनाव से अलग चुनाव होने वाला है क्यूंकी 10 साल से शासन करने वाली भाजपा फिर से फिर से तीसरी बार भी चुनाव जीते जा रही है ऐसा प्रतीत हो रहा है जहा तक सर्वे की बात की जी तो देश का कोई भी ऐसा सर्वे नहीं है जो इस बार मोदी तो चुनाव मे बहुमत हासिल न करने को कह रही हो सभी से बोलरख की सरकार तीसरी बार भी मोदी की ही बन रही है हा ये बात अलग है की सभी सर्वे वेबसाईट ने अपनी अपनी सीट अलग सीट का अनुमान लगाया है लेकिन किसी ने ये नई बोल है इस भाजपा इस बार अपना बहुमत नई ला पाएगी। वही भाजपा के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी ने सदन ने खड़े होकर पूरा देश के सामने ये नारा दिया है “आबकी बार 400 पार “।
वही विपक्ष बिखरा बिखरा सा नजर आ रहा है हालाकी विपक्ष मे कई बड़े चेहरे है जैसे की , राहुल गांधी ,अखिलेश यादव , मायावती ,उद्धव ठाकरे , ममता बनर्जी ,अरविन्द केजरिवल ,तेजस्वी यादव और भी ढेर सारे लोग है इस सबलोग मिल कर भी एक एकेले मोदी को हारने मे असमर्थ नजर या रहे है नरेंद्र मोदी का शासन का फार्मूला लोगों को पसंद आ गया है जिसकी वजह से लोग भी मोदी को ही वोट कर रहे है 10 साल के शासन के बाद भी अगर कोई इतना पोपुलर नेता अगर वो देश ने किओ है तो वो नरेंद्र मोदी ही है विपक्ष इसे माने या ना माने पर देश की सच्चाई यही है की नरेंद्र मोदी भारत के इतिहास के सबसे बड़े नेता बन गये है ।
Lok Sabha Election 2024, Phase1 Voting Live Update :
- सुबह 11 बजे तक 25.20 % वोट डल चुका था इस लोकसभा 2024 के चुनाव मे
- शाम 3 बजे तक ये जा के 37% के आस पास वोट डल चुका था
- वही 5 बजे की बात की जी तो की पूरा बहरत मे कितने % वोट डाला जा चुका था तो ये 60% वोट हो चुका है अभी भी लंबी लंबी कतारे देखी जा रही है मतदान केंद्रों पर फाइनल वोट % तो शाम 7 pm को वोट खत्म होने के बाद ही पता चल सकता है
- लोग भारी मात्रा मे मतदान करने के लिये आ रहे है अपने घरों से मतदान केंद्रों तक ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की निस बार 1st day वोटिंग 70 % के आसपास हो सकती है ।