Karwa Chauth 2024 : सनातन वैदिक परंपरा मे जीतने भी पर्व मनाये जाते है उन सभी पर्व का अपना-अपना कुछ न कुछ अलग महत्त्व होता है ऐसे ही karwa Chauth के व्रत का भी अपना एक विशेष महत्त्व है। सुहागिन महिलाये के द्वारा किया गया ये करवा चौथ का व्रत अपने पति की लंबी उम्र और सेहत का ख्याल रखने के लिए किया जाता है। इस व्रत को शादी होने से पहले भी लड़किया करती है जिससे की उनको भी अपने मन मुताबिक वर मिले सके।
हिन्दू परंपरा मे ऐसा माना जाता है की जो सुहागिन महिलाये इस व्रत को करती है उनकी पति की उम्र और सेहत अच्छी रहती है शादी होने से पहले जो लड़किया इस व्रत को करती है ऐसा कहा जाता है की इस व्रत को करने से उनको उनके सुयोग्य वर मिलता है। इस कारण से इस निर्जला व्रत को शहरों से लेकर गाँव मे भी महिलाये व्रत को अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती है। इस व्रत मे महिलाये अपने हाथों पे मेहंदी भी लगवाती है। आइए जानते है इसका समय और व्रत करने का तरीका…
ALSO READ – कैसे मिलेंगे पितरों के आशीर्वाद
Karwa Chauth 2024 Time :
अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए हर साल की तरह इस साल भी महिलाये करवा चौथ का व्रत कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखेंगी। इस साल करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को पड़ा है महिलाये इस दिन अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती है सुहागिन महिलाये इस दिन हाथों पे खूबसूरत मेहंदी लगवाती है और रात को 16 शृंगार लगाकर तैयार होती है।
करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर को सुबह सूर्य उदय के पहले ही प्रारंभ हो जाता है और रात मे चंद्र उदय के पश्चात उनके दर्शन और पूजन की क्रिया संपन्न की जाती है उसके बाद इस व्रत को जल पी के तोडा जाता है।
Karwa Chauth 2024 Shubh Muhurat :
हर साल की तरह इस साल भी ये व्रत कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि यानि 20 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को पड़ा है। इस करवा चौथ के दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 44 मिनट से प्रारंभ होकर सुबह 5 बजकर 35 तक रहेगा।
करवा चौथ पे चाँद निकलने का समय इसबार 20 अक्टूबर 2024 की रात्री 7 बजकर 54 मिनट बताया जा रहा है। हालाकि देश के अलग-अलग राज्यों और शहरों मे चाँद दिखने का समय अलग-अलग हो सकता है अपने शहर के हिसाब से चाँद निकलने का सही समय एक बार जरूर देख ले।
Karwa Chauth 2024 Pujan Vidhi :
करवा चौथ के दिन महिलाये स्नान आदि करके माता चौथ रानी के पूजा का संकल्प लेती है। फिल अपने पति की लंबी आयु के लिए दिन भर का निर्जला व्रत रखती है पूजा के लिए हाथों मे मेहंदी, पावो मे पवभर और 16 शृंगार करके रात्री मे पूजा के लिए तैयार होती है। फिर पूजा मुहूर्त मे चौथ माता रानी या माँ गौरी और गणेश जी की विधि विधान से पूजा की जाती है।
पूजा के समय उनको धूप, दीप, गंगाजल, नवेद्यम, अक्षत, रोली, फूल और पंचामृत आदि अर्पित करके के पूरे विधि विधान से पूजा की जाती है। इसके बाद दोनों पति-पत्नी को श्रद्धापूर्वक फल और हलवा-पूरी का भोग मिलकर लगाते है। इसके बाद भगवान चंद्रमा को उदय होने पर उनको अर्घ्य दिया जाता है तत पश्चात पति के हाथों पत्नी को जल पीला कर इस पूजा का समापन करते है और दोनों पति-पत्नी जाकर पारण करते है। इस तरीके से ये भब्य पर्व मनाया जाता है।
Karwa Chauth 2024 Importance :
धार्मिक मान्यतावों के अनुसार, सबसे पहले इस व्रत को माता पार्वती जी ने भगवान शंकर (महादेव) के लिए रखा था। इसके अलावा कहा जाता है की इस व्रत को द्रौपदी ने पांडवों को संकट से मुक्ति दिलाने के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था। इन दो बातों से ये साफ-साफ पता चल रहा है की इस व्रत का आदि काल से चलन रहा है इस कारण से इस व्रत का महत्व बहुत ही ज्यादा माना जाता है। करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को हर साल पड़ता है इस साल ये पर्व 20 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को पड़ा है।
Karwa Chauth 2024 Song :
Your blog is a true hidden gem on the internet. Your thoughtful analysis and engaging writing style set you apart from the crowd. Keep up the excellent work!