IND vs ZIM, 3rd T20I : Where to Watch, Live Streaming, Squad, Playing11,Pitch Report

IND vs ZIM : भारतीय टीम ने शुबमन गिल की कप्तानी मे जिम्बाब्वे से 5 मैच की टी 20 सीरीज मे एक हार और एक जीत के साथ (1 – 1) की बराबरी पे है आज सीरीज का तीसरा मैच है जो भारतीय समयानुसार शाम 4.30 से खेल जाएगा। सीरीज के पहले ही मैच मे मिली हार से भारतीय टीम अपने प्रदर्शन को ठीक करते हुए दूसरे मैच मे एक विशाल अंतर से जीत दर्ज की है अभिषेक शर्मा के शानदार शतक, ऋतुराज के 70 + रन और रिंकू सिंह के ताबड़तोड़ 48(22) की बल्लेबाजी के बदौलत भारतीय टीम ने एक विशाल स्कोर 234 रन का खड़ा किया और इस मैच को 100 रन से जीत लिया।

अब बचे हुए 3 मैच के लिये खिलाड़ी भारत से जिम्बाब्वे पहुँच चुके है ये 3 खिलाड़ी टी 20 वर्ल्ड कप 2024 मे भारतीय टीम के रिजर्व खिलाड़ी के रूप मे गये थे। यशस्वी जयसवाल, संजु सैमसन और शिवम दुबे के आने से ये भारतीय टीम अब पहले से ज्यादा मजबूत हो गई है। अब देखने वाली बात ये होगी की कप्तान किन खिलाड़ियों को आराम देते है और इन तीनों खिलाड़ी मे से किस किस को मौका देते है। या शुबमन गिल अपने विनिंग टीम के साथ भी जा सकते है ये भी देखने वाली बात हो सकती है।

ALSO READ – Gautam Gambhir Head Coach 

Abhishek Sharma Biography

IND vs ZIM Squad :

भारत –

शुबमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद , मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा।

ज़िम्बाब्वे – 

सिकंदर रज़ा (कप्तान), फ़राज़ अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, तेंडाई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट कैया, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), तदिवानाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, डायोन मायर्स, अंतुम नकवी, रिचर्ड नगारवा, और मिल्टन शुम्बा।

IND vs ZIM Playing11 :

इंडिया  –

IND vs ZIM
IND vs ZIM t20 series in Harare                                     Pic – BCCI

शुबमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), संजु सैमसन, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद , मुकेश कुमार।

जिम्बाब्वे –

सिकंदर रजा (कप्तान), तदिवानाशे मारुमनी, मिल्टन शुम्बा, इनोसेंट कैया, वेस्ले माधेवेरे , ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, रिचर्ड नगारावा, तेंडाई चतारा।

IND vs ZIM Where to Watch :

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी पर भारत बनाम जिम्बाब्वे मैचों का प्रसारण करेगा। सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी) एसडी और एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल या तेलुगु), और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एसडी और एचडी पर किया जाएगा।

IND vs ZIM Pitch Report :

इस पिच की खासियत ही ये है की तेज गेंदबाजों को यह पे विकेट मिलने के ज्यादा आसार रहते है हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच पारंपरिक रूप से तेज गेंदबाजों के अनुकूल है। हालांकि स्पिनरों को भी मैदान पर मदत मिली है। टॉस जीतने वाली टीम को पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए। टीम की मैं लक्ष्य ये होगा की पहले बल्लेबाजी करते हुए हुए एक बड़ा स्कोर 200+ का खड़ा कर दिया जाए ताकि बाद मे बल्लेबाजी करने वाली टीम दबाव मे या जाए।

IND vs ZIM Weather Report :

हरारे में बुधवार को अधिकतम तापमान 26  डिग्री सेल्सियस रहने के साथ दिन में तेज धूप  निकलने की संभावना है। कल के मैच मे बारिश की कोई संभावना नहीं है।

Leave a Comment