IND vs SL : Live match, T20 stats, playing11 prediction, pitch report and weather report

IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच आज से शुरू होने वाले 3 टी 20 मैच का आज आगाज होने वाला है इस सीरीज मे काफी कुछ नये बदलाव नजर आने वाले है जैसे की राहुल द्रविड का हेड कोच से रिटाइर होने के बाद से गौतम गंभीर का बतौर इंडियन टीम हेड कोच ये पहली सीरीज है सबकी नजरे भी गौतम गंभीर पे टिकी हुई है सब यही देखना चाहते है की बतौर हेड कोच एक नई टीम के साथ टी 20 सीरीज मे कैसा प्रदर्शन रहता है।

IND vs SL
IND vs SL series ,capptain old captan and wise captain

भारतीय टीम एक नये कप्तान के साथ इस सीरीज को खेलने गई है इसके पहले जिम्बाब्वे सीरीज मे शुबमन गिल ने कप्तानी की थी जो सफल भी रही थी इस बार चयनकर्ता और कोच ने मिलकर एक नई टीम सिलेक्ट की है जिसमे हार्दिक पाण्ड्या तो है लेकिन एक ऑल राउंडर की भूमिका मे केवल, हार्दिक की जगह इस बार टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव को कप्तानी दी गई है अब सूर्या एक नये अवतार मे नजर आने वाले है। अब देखना ये होगा की sky कितने खरे उतरते है।

ALSO READ – INDIA VS ZIMBABWE 3rd T20

IND vs SL T20 Stats :

भारत और श्रीलंका के बीच अभी तक श्रीलंका के अंदर कुल 13 टी 20 मैच हुए है जिसमे भारतीय टीम ने 8 मैच जीते है वही श्रीलंका की टीम ने 5 मैच जीते है। इस हिसाब से अगर आकड़ों पे ध्यान दिया जाए तो भारतीय टीम श्रीलंका की टीम पर हावी नजर आ रही है।

IND vs SL Playing11 Prediction :

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है –

भारत –

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका – 

अविष्का फर्नांडो, चरिथ असालंका (कप्तान), पाथुम निसांका, वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, महेश तीक्ष्णा, दुनिथ वेलालागे, बिनुरा।

India T20 Team –

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

Sri lanka T20 Team –

चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जनित परेरा, अविशका फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल, कामिन्दु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, दुनीथ वेल्लागे, महेश थीक्षणा, चमिन्दु विक्रमसिंघे, मथीशा पतिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथ चमीरा, बिनुरा फर्नांडो।

IND vs SL Pitch Report :

पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम मे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए ये पिच अच्छी मानी जाती है। नई गेंद के साथ गेंदबाजों को यहा मदद मिलती है, लेकिन जैसे ही गेंद पुरानी होने लगती है। शॉट लगने प्रारंभ हो जाते हैं। इस पिच पे टास्क की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि जो टीम टॉस जीतती है वो पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी क्योंकि शाम के समय पहली पारी में गेंदबाजी करना आसान होता है, जबकि दूसरी पारी में जब गेंद थोड़ी पुरानी होने लगती है तो शॉट आसानी से लग सकते हैं, इसलिए चेंज करना आसान हो सकता है। ओवरऑल ये पिच गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिए अच्छी मानी जाती है। टॉस सबसे महत्वपूर्ण होने वाला है आज के मैच में।

IND vs SL Weather Report :

पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर बारिश की कोई भी संभावना नजर नहीं आ रही है हालाकी बादल छाये रह सकते है जिससे टीम के तेज गेंदबाजों को मदत मिल सकती है दर्शक आज के मैच का आनंद आराम से बिना रुके ले सकते है आज का मैच शाम 7 बजे से प्रारंभ हो जाएगा।

IND vs SL Latest News :
  • भारतीय टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव
  • भारतीय टीम के उपकप्तान शुबमन गिल
  • हार्दिक पंड्या टीम मे ऑल राउंडर की भूमिका मे
  • सबसे मजेदार विकेट कीपर सिलेक्शन मे होने वाला है संजु सैमसन ओर ऋषभ पंत मे कौन ?
  • क्या सिराज इस फॉर्म मे है की उनका सिलेक्शन प्लेइंग 11 मे हो सके?
IND vs SL  T20 Shedule :
  • पहला टी20 मैच – 27 जुलाई, शाम 7.00 बजे, पल्लेकेले
  • दूसरा टी20 मैच – 28 जुलाई, शाम 7.00 बजे, पल्लेकेले
  • तीसरा टी20 मैच – 30 जुलाई, शाम 7.00 बजे, पल्लेकेले

 

Leave a Comment