Site icon News Blossom

Ind vs Eng , world cup 2023 : रोहित की सेना पूरी लगान वसूलती हुई आज

ind vs eng

ind vs eng

ind vs eng , का ये मैच आज लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम मे खेल जा रहा है ये मैच दोनों की टीम के लिय बहुत ही जरूरी है। जहा भारत इस जीत के साथ वर्ल्ड कप सेमाइफाइनल मे जगह बनाने मे रास्ता आसान हो जाइगा ,वही इंग्लैंड अपनी लगातार हार वाली मैच से उबरना चाहती है क्युकी इस टाइम इंग्लैंड की टीम सबसे निचले पायदान पर है लगातार 4 मैच हारने के बाद ।

Cricket World Cup 2023    [ photo credit – twitter ]
 भारत का अब तक का सफर बहुत ही शानदार गुजरा है , भारत ने जो जीत का सिलसिला चालू किया था को अभी तक लगातार जारी है रोहित की आर्मी अभी तक जितना भी मैच खेली है उन सब मैच मे सब टीम मेम्बर ने अपना रोल याचा से निभाया है ।  पूरी टीम की efforts दिख भी रही है अभी तक के सारे मैच मे।

 WORLD CUP 2023 :

अब तक के आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के सारे मैच पी अगर नजर डाला जाय तो 2029 वर्ल्ड कप की चैम्पीयन टीम का performanca इतना खराब कैसा हो सकता है इस टाइम इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल मे सबसे नीचे 10 वे पायदान पे दिख रही है इतना बुरा प्रदर्शन तो खुद इंग्लैंड की टीम ने नई किया होगा । वही पे भारत का प्रदर्शन अपने पहला ही मैच से जीत की सुरुवात की तब से लगातार 6 मैच जीत के 1st पज़िशन पी काबिज है अगर सच मे मैच विनिंग अबिलिटी देखा जाय तो वो भारत की टीम मे दिख रही है ।

ये भी पढे – भारत मंडपम 

INDIA VS ENGLAND live :

1st innings – भारत की इनिंग्स भी भी सुरुवात ज्यादा बढ़िया तरीका से नई हुई थी सुरुवाती विकेट बहुत जल्दी ही गिर गये थे ।

26-1 (शुभमन गिल, 3.6), 27-2 (कोहली, 6.5), 40-3 (श्रेयस अय्यर, 11.5), 131-4 (राहुल, 30.2), 164-5 (रोहित, 36.5), 182-6 (रवींद्र जड़ेजा, 40.3), 183-7 (शमी, 41.2), 208-8 (सूर्यकुमार यादव, 46.2), 229-9 (बुमराह, 50)

भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन की पारी कप्तान रोहित शर्मा ने 87(101) की पारी खेली उनका साथ मिडल ओवर मे सूर्य कुमार यादव  ने 49(47) रन बनाया ।

2nd innings – 30-1 (डेविड मलान, 4.5), 30-2 (जो रूट, 4.6), 33-3 (बेन स्टोक्स, 7.6), 39-4 (जॉनी बेयरस्टो, 9.1), 52-5 (जोस बटलर, 15.1), 81-6 (मोईन अली, 23.1), 98-7 (क्रिस वोक्स, 28.1), 98-8 (लियाम लिविंगस्टोन, 29.2), 122-9 (आदिल राशिद, 33.6), 129-10 (मार्क वुड, 34.5)

भारत ने ये मैच 100 रन से जीत लिया है । 

Exit mobile version