Site icon News Blossom

Election Result 2024 : Narendra Modi NDA And Rahul Gandhi INDIA whose perform better ?

Election Result 2024

Election Result 2024

Election Result 2024 : लोकसभा 2024 का चुनाव 1 जून 2024 को समाप्त भी हो गया है और 4 जून 2024 को इसका रिजल्ट भी या गया है इस बार का लोकसभा का चुनाव कई माइनों मे दूसरे चुनाव से कही ज्यादा अलग था 10 साल सत्ता मे रहने के बाद नरेंद्र मोदी का फिर से तीसरे टर्म के लिये चुने जाना इतना आसान नहीं था इस वजह से भी सरकार को अपने खुद के बदौलत 272 का आकड़ा पर नहीं कर पाई है विपक्ष की सीट इस बार 10साल के बाद 200 सीट पर करने मे कामयाबी हासिल हुई है।

Election Result 2024 के बाद विपक्ष की मीटिंग         PC – सोशल मीडिया 

इस बार के लोक सभा चुनाव मे सारी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी थी जहा तक बीजेपी की बात है तो नरेंद्र मोदी जी ने पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ा है विपक्ष से राहुल ,अखिलेश ,ममता ,स्टालिन ,केजरिवाल और विपक्ष के ढेर सारे नेतावों ने अपनी ताकत का खूब जोर आजमाइस की है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकेले 208 रैली 80 से इंटरव्यू और 40 के आस पास रोड शो प्रधानमंत्री मोदी ने खुद किये है ।

Election Result 2024 की बात की जाय तो सबसे बड़ी पार्टी बनकर आई है बीजेपी जिसके 240 सांसद है वही मुख्य विपक्षी डाल काँग्रेस की इस बार 99 सीट मिली है जो पिछले 2 बार के प्रदर्शन से काफी अच्छी है वही समाजवादी पार्टी को यू पी मे 37 सीट मिली है टीमसी को बंगाल मे 29 सीट मिली है स्टालिन को तमिलनाडु मे 22 सीट मिली है

ALSO READ – Exit Poll क्या बताते थे पहले आइये जानते है 

Bharatiya Janata Party(BJP) :

Election Result 2024 after winning this election on party office      PC – Social Media 

भारतीय जनता पार्टी इस बार का चुनाव भी नरेंद्र मोदी के चेहरे को आगे कर के ही लड़ी है और उसका फायदा भी हुआ है राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड़ड़ा के अध्यक्षता मे लड़ा गया है इस बार का चुनाव परिणाम कुछ खट्टा कुछ मीठा रहा , कुछ स्टेट मे याची सीट आई है तो कुछ स्टेट मे प्रदर्शन सोच के अनुरूप नहीं था इस कारण से बीजेपी अपने बाल पर जादुई आकड़ा 272 को क्रॉस नहीं कर पोई है जिसके कारण उसको अपने  एनडीए घटक दल के सांसदों पे भी निर्भर रहना पड़ेगा। बीजेपी ने अपने दम पे पहली बार 2014 मे 282 सीट पाई थी वही साल 2019 मे ये सीट बढ़कर 303 सीट हो गई थी इस बार का नारा बीजेपी का 370 सीट का था जो की 240 सीट पर आ के सिमट गया जो इनके अनुमान से लगभग 130 सीट कम आई है। वैसा एनडीए के समर्थन के साथ नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनने वाले है अगले 5 साल के लिये ऐसा एनडीए की मीटिंग के बाद तय किया गया है

Indian National Congress(INC) : 

Election Result 2024 after winning this election          PC – Social Media

इस बार का चुनाव काँग्रेस के लिया उसके अस्तित्व की लड़ाई के लिये भी था इस बार काँग्रेस का प्रदर्शन पिछली दो बार से कही ज्यादा बेहतर था इस बार काँग्रेस ने 99 सीट जीती है जो पिछली बार से ज्यादा है साल 2014 मे 10 साल शासन करने के बाद काँग्रेस 44 सीट पे आ गई थी साल 2019 मे भी लगभग वैसा ही प्रदर्शन था काँग्रेस को इस साल 52 सीट मिली थी इस बार उन दोनों चुनाव से अच्छा प्रदर्शन करते हुआ काँग्रेस ने 99 सीट पाई है जो विपक्ष मे बैठने लायक सीट है इस बार काँग्रेस गटबंधन की भी सीट अच्छी खासी आई है इस बार वो भी 200 का आकड़ा पार करने मे कामयाब हो गई है इस बार विपक्ष के पास 233 सीट या गई है जो की पिछले बार के प्रदर्शन से कही बेहतर है।

Election Result 2024 Other Party Seat :

इस बार बीजेपी और काँग्रेस के अलावा उसके सहयोगी दलों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जैसे की आकडे देखने से पता चल रहा है

और बाकी की सीट अन्य छोटी छोटी पार्टियों ने भी जीते है जिनके एक दो और 3 सांसद है  अभी एनडीए के पास 293 सीट है वो बहुमत की सरकार बना रही है।

 

Exit mobile version