Bigg Boss OTT3 : Wild Card Entry, क्या इस यूटूबर के आने से बदल जाएगा घर का समीकरण

Bigg Boss OTT3 : पिछले 19 दिन मे 4 घर वाले घर से बेघर हो चुके है यहा हर रोज सदस्य टॉप 5 के लिया लगातार फाइट कर रहे है। लेकिन अब खबर आ रही है की घर मे अब नए सदस्य की एंट्री होने वाली है जिन 3-4 लोगों का नाम चल रहा है उनमे लक्ष्य चौधरी, अदनान शेख, थारा भाई जोगिंदर और राखी सावंत का भी नाम चल रहा है

Bigg Boss OTT3
Bigg Boss OTT3 wild card entry          credit – Instagram

Bigg Boss OTT3 के शो के लिये राखी सावंत वो नाम है जिसका बिग बॉस ने बहुत ही ज्यादा बार अपने शो मे बुलाकर शो की टीआरपी को बढ़ाया है। जब जब बिग बॉस का शो टी आर पी के मामले मे पिछड़ता नजर आता है तब तब बिग बॉस को राखी की याद आती है। राखी सावंत के अंदर वो ह्यूमर है जिससे वो दर्शकों का मनोरंजन आसानी से कर पाती है। और दर्शकों को उनका कॉमेडी उनकी ऐक्टिविटी बहुत पसंद भी आती है

ALSO READ B –  Shilpa Shinde Comment on Bigg Boss OTT3

Bigg Boss OTT3 Wild Card :

Lakshay Chaudhary – बता दे की लक्ष्य चौधरी यूट्यूब का जाना माना नाम है। जो लोग लक्ष्य को जानते है उनको पता होगा की लक्ष्य चौधरी रोस्ट विडिओ बनाता है ज्यादातर इनके टॉपिक ट्रेंडिंग होते है वो किसी ना किसी शो को या रीऐलिटी शो को या किसी ऐक्टर को रोस्ट करते नजर आते है उनका रोस्ट विडिओ बिग बॉस के उपर भी ढेर सारे बने हुए है। सोशल मीडिया पे चल रही खबरों के मुताबिक इनका नाम सबसे आगे चल रहा है। बात करे इनके फालोअर की तो यूट्यूब पे इनके 2.88 मिलियन और इंस्टाग्राम पे इनके 762 K फालोअर है।

Thara Bhai Joginder – थारा भाई जोगिंदर यूट्यूब पे हरियाणा का जाना माना नाम है इनका पूरा नाम जोगिंदर  यादव है थारा भाई जोगिंदर का विडिओ ओन्ली ऑन धमकी लड़ाई बवाल इन्ही सब मुद्दों पे रहता है। अभी हाल ही मे इनका पिछले साल एलविश यादव के साथ बहुत बड़ा कान्ट्रवर्सी हुआ था दोनों ने अपने अपने लड़ाई के विडिओ अपने चैनल पे डालते थे जिससे ये मैटर कुछ ज्यादा ही खिच गया था। जोगिंदर यादव का और कान्ट्रवर्सी का पुराना ही नाता है। इनके यूट्यूब पे 2M फालोअर और इंस्टाग्राम पे 13 मिलियन फालोअर है।

Adnan Sheikh – अदनान शेख मुंबई का टिकटॉक बनाने वाला और यूट्यूब पे लाइव वलॉगिंग करने वाला एक साधारण सा लड़का है। कभी कभी यूट्यूब पे रोस्ट विडिओ भी डालता है और कभी कभी दोस्तों के साथ ही विडिओ बना के डालता है इसके यूट्यूब पे 568K फालोअर है।

Rakhi Sawant – राखी सावंत का नाम इंडस्ट्री में इतना छोटा तो है नहीं की इसके बारे में बताने की जरूरत पड़े। राखी सावंत इंडस्ट्री की जानी मानी सेलिब्रिटी है। बिग बॉस में वो कई बार आती जाती रहती है जब बिग बॉस को अपने टीआरपी को बढ़ाने की जरूरत पड़ती है तो राखी सावंत को अपने शो में जरूर बुलाते है। Bigg Boss OTT3 में भी राखी सावंत का नाम चल रहा है कि शायद हो सकता है की इस सीज़न के टीआरपी को भी थोड़ा उठाने के लिए राखी सावंत की जरूरत पड़ सकती है। इसलिए इस सीज़न में भी वाइल्ड कार्ड के रूप में राखी सावंत का नाम चल रहा है। अब देखना ये होगा की क्या राखी सावंत सच में इस सीज़न में आ रही हैं। या ये सिर्फ अफवाह है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राखी सावंत का नाम चल रहा है।

Vishal vs Arman fight :

जब से विशाल और अरमान के बीच कृतिका को लेकर फाइट हुई है, तब से ही घर का माहौल बदल गया है। विशाल द्वारा कृतिका को सुन्दर बोले जाने का जो विवाद खड़ा हुआ उसके बाद अरमान ने विशाल के उपर हाथ छोड़ दिया जो कि रूल के अंतर्गत नहीं होता है। उसके बाद भी फरमान को घर से नहीं निकाला गया। विशाल के सॉरी बोलने के बाद भी अरमान उसके उपर हाथ छोड़ा। और इस झगड़े की वजह से अब धीरे धीरे घर में भी ग्रुप बटने लगेहै। पूरा घर लगभग दो ग्रुप में बंटा हुआ दिख रहा है।

 

Leave a Comment