Bigg Boss OTT3 Grand Finale : आइये जानते है कौन होगा टॉप 2 और टॉप 3 मे

Bigg Boss OTT3 Grand Finale : पिछले 6 हफ्ते से चलता हुआ ये शो अपने आखरी पड़ाव पर आ चुका है 16 लोगों के साथ शुरू हुआ ये सफर काफी उतार-चढ़ाओ भरा रहा है इस बार Bigg Boss OTT3 मे सीजन का होस्ट भी नये थे अनिल कपूर ने काफी अच्छी कोशिस की है अपने ढंग से चलाने की, लेकिन दर्शकों का क्या उनको तो सब के बारे मे बात करना होता है दर्शकों मे कुछ ऐसे लोग थे जिनको इस बार की होस्टिंग पसंद नहीं आई थी कुछ ऐसे भी लोग थे जिनको अच्छी लगी थी दर्शकों का मिला जुला रीस्पान्स रहा है।

कुल मिलाकर वो घड़ी आ गई है जिसका दर्शक पिछले 42 दिन से इंतजार कर रहे थे। टॉप 3 मे कौन पहुचेगा और उसमे से भी देखना ये होगा की टॉप 2 बन के अनिल कपूर के साथ स्टेज पे कौन खड़ा होगा। जो भी सदस्य इस टाइटल को जीतेगा उसको ट्रॉफी के साथ 25 लाख रु की धनराशि प्रदान की जाएगी। बहुतों का मानना ये है की टॉप 3 मे सना मकबूल , रनवीर शोरी और नैजी पहुच सकते है।

ALSO READ –  साई केतन राव करेंगे शिवांगी से शादी

Bigg Boss OTT3 Grand Finale Live Update :

Bigg Boss OTT3 Grand Finale
Bigg Boss OTT3 Grand Finale                                  Credit – Jio Cinema

जैसा की Bigg Boss OTT3 Grand Finale Live  के सेट से जो लाइव अपडेट आ रही है उसके अनुसार टॉप फाइव के कंटेस्टेंट के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है अबसे कुछ घंटों बाद ही Bigg Boss OTT3 Grand Finale का विनर हम सबको मिल जाएगा। वोटों के रुझान के अनुसार साफ दिख रहा है कि साईं केतन पांचवें स्थान पर कृतिका मालिक चौथे स्थान पर है। टॉप थ्री की बात करें तो टॉप थ्री में अभी सना मकबूल सबसे आगे चल रही है नैजी दूसरे नंबर पर और रणवीर शौरी तीसरे नंबर पर दिखाई दे रहे है

अभी सोर्सके द्वारा जो ताजा खबरे आ रही है। बिग बॉस ओटीटी सीज़न थ्री के सेट  से की साई केतन को पांचवें स्थान और कृतिका मलिक को चौथे स्थान के साथ एक एक करके घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अब बचे तीन कंटेस्टेंट सना मकबूल, नैजी और रणवीर शौरी टॉप थ्री में है। इन टॉप थ्री के वोटों को ध्यान से देखा जाए तो रणवीर शौरी तीसरे नंबर पर दिखाई दे रहे हैं। नैजी दूसरे नंबर पर और सना मकबूल पहले नंबर दिखाई दे रही है।

जनता के वोटों के अनुसार ऐसा साफ लग रह है की रणबीर शोरी अगले खिलाड़ी होने वाले है जिनको घर से बेघर किया जा सकता है अब से कुछ ही देर मे, जैसा की बिग बॉस ने पहले ही बता दिया है इस बार भी टॉप 2 मे पहुचे खिलाड़ियों के बीच लाइव वोटिंग 10 मिनट के लिये की जाने वाली है।

Bigg Boss OTT3 Grand Finale Eviction :

Bigg Boss OTT3 Grand Finale से जो ताजा खबरें आ रही है उसके अनुसार टॉप 5 में से एक-एक कंटेस्टेंट को धीरे धीरे करके बाहर का रास्ता दिखाए जाने लगा है। साई के पांचवे नंबर और कृतिका मालिक को चौथे स्थान पर वोटिंग कम आने के कारण कारण इन दोनों को घर से बेघर कर दिया गया है। बची हुए तीन कंटेस्टेंट रणवीर शौरी नैजी और सना मकबूल के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि सना मकबूल बढ़त बनाए हुए हैं।

Leave a Comment