Bigg Boss OTT3 : देश का सबसे चर्चित रीऐलिटी शो अपने आखरी पड़ाव पे अब आ चुका है इस बार हुए लास्ट वीकेंड के वार से अब तो ग्रैन्ड फ़ीनाले की तारीक भी सामने आ गई है। इस बार का ग्रैन्ड फ़ीनाले 2 अगस्त 2024 को होगा। 6 हफ्ते वाले इस सीजन का ये अब आखरी हफ्ता अब प्रारंभ हो चुका है जैसे जैसे ये शो अपने आखरी पड़ाव तक पहुच रहा है वैसे वैसे ही शो मे दर्शकों की दिलचस्बी बढ़ती जा रही है।
साई केतन राव के बिग बॉस के शो ने आने से पहले ही ये खबरे चलती रही है की उनका और शिवांगी का रीलैशन 2021 से ही चल रहा है कुछ मीडिया रिपोर्ट मे तो यहा तक कहा गया है की दोनों 2021 से ही लीव इन रीलैशन मे रह रहे है हाला की दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को ओपेनली एक्सेप्ट नहीं किया है दोनों ने हमेशा से एक दूसरे को दोस्त ही बोल है। Bigg Boss OTT3 के लास्ट वीकेंड के वार मे साई केतन राव ने खुद ही कबूल कर लिया है आइये जानते से इसके बारे मे विस्तार से ..
ALSO READ – Bigg Boss OTT3 Update
Bigg Boss OTT3 News :
साई केतन राव ने लास्ट वीकेंड के वार मे अनिल कपूर के पूछे जाने पर ये बात एक्सेप्ट की है वो और शिवांगी डंडेकर इस साल के लास्ट तक शादी करने वाले है। उन्होंने साईं केतन राव की शादी की तैयारियों के बारे में पूछा। “मैंने सुना साई, आप साल शादी कर रहे हैं। (मैंने सुना है आप इस साल शादी कर रहे हैं)। जब अन्य प्रतियोगी यह सुनते हैं, तो वे कहते हैं, “हां सर” और ताली बजाते हैं। कपूर साई को शादी के बारे में ताना मारते हैं और अरमान और रणवीर से पूछते हैं कि शादी का सबसे महत्वपूर्ण पहलू क्या है। रणवीर का मानना है कि लड़की होना जरूरी है। अरमान शरमा जाता है क्योंकि वह स्वीकार करता है कि साई की एक लड़की है। अनिल कपूर लड़की के बारे में इमली अभिनेता से सवाल करते हैं, और वह कहते हैं, “मम्मी देखेगी लड़की।” (मेरी मां मेरे लिए लड़की ढूंढेगी) अनिल कपूर उन्हें चिढ़ाते हुए कहते हैं, “कोई नहीं, मैं पूछूंगा शिवा, शिवांगी वो नहीं, शिवानी से।” (चिंता मत करो; मैं शिवांगी से नहीं, बल्कि शिवानी से पूछूंगा
अनिल कपूर पूछते हैं, “ऐसा तो नहीं साईं, गले में आप जो अंगूठी पहनी हैं, वो किसी और की उंगली में जाने वाली हैं?” साईं मुस्कुराते हैं और शरमाते हुए कहते हैं, “यह किसी दिन होगा।” बॉलीवुड अभिनेता-होस्ट तब टिप्पणी करते हैं कि अंगूठी काफी जानी-पहचानी लगती है और पूछते हैं कि क्या उनके साथ मंच पर कोई और भी मौजूद था।
अब देखने वाली बात ये है कि इस बात में कितनी सच्चाई है बाहर निकलने के बाद क्या सचमुच साई और शिवांगी डंडेकर शादी करने वाले हैं या अभी ये मामला आगे भी जा सकता है। जिस तरीके से साईं ने दम दिखाया है इस बात को नैशन टेलिविज़न पे एक्सेप्ट किया है कि वो इस साल के लास्ट तक शादी करने वाले हैं ये काफी बोल्ड फैसला है। इस बात से दोनों के प्रशंसक काफी खुश नजर आ रहे हैं। और दोनों को शुभकामनाएं दे रहे है।
Bigg Boss OTT3 Eviction :
बिग बॉस के तेज तर्रार छे हफ्ते के शो मे आखिरी हफ्ते में केवल सात लोग पहुँच पाए है। फिनाले तक उसमें से पांच लोग ही जाएंगे। इस हफ्ते हुए एलिमिनेशन में दो लोग घर से बेघर हो चूके हैं। शिवानी कुमारी को घरवालों के वोट के आधार पर घर से बेघर कर दिया गया है और विशाल पाण्डेय को जनता के वोट के आधार पर घर से बेघर कर दिया गया है। लगातार बैक टु बैक इन 2 घर वालों के बेघर हो जाने घरवालों काफी शॉक में नजर आ रहे हैं। घरवालों को अब ये डर सता रहा है की अब अगला नंबर किसका हे।