Bigg Boss OTT3 : इस वीकेंड पे दीपक चौरशिया के घर से बेघर हो जाने के बाद से ये कयास लगाये जा रहे थे की अब बचे हुए 2 हफ्ते मे किसका अगला नंबर हो सकता है। या कोई मिड वीक इविक्शन भी हो सकता है बिग बॉस ने मिड वीक इविक्शन इतनी जल्दी कर सकते है किसी को भी इसके बारे मे कोई भी जानकारी नहीं थी। हमेशा की तरह ही बिग बॉस ने सबको चौकाते हुए इस बार एक साथ 2 लोगों को घर से इविक्ट कर दिया है जैसा की जानकारी मिल रही है
सोशल मीडिया के कुछ जाने माने सोर्स The khabri , Biggboss tak and Real khabri ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर/ X पे पोस्ट कर के ये जानकारी दी है की बिग्ग बॉस ने इस बार 2 लोगों को घर से बेघर कर कर दिया है। और वो दो लोग कौन है आइये जानते है –
ALSO READ – विशाल पे हुए बहुत गंदे कमेन्ट
Bigg Boss OTT3 Eviction :
इस बार के चौथे वीकेंड के वार मे साफ साफ देखने को मिला की शो के 2 बड़े खिलाड़ी इस वीकेंड के वार के शिकार हो गये। अब जाहीर सी बात है की अब बचे हुए 2 हफ्ते मे जीत हार का फैसला होना है गेम का लेवल अप होना ही पड़ेगा। शो के फॉर्मैट को ध्यान मे रखते हुए बिग बॉस पे 2 खिलाड़ियों को एक साथ निकाल कर खलबली सी मचा दी है।
- Sana Sultan – इन दो खिलाड़ियों में से सबसे पहले इविक्ट हुईं सना सुल्तान, सना का गेम को लेकर लोगों को पहले ही इंटरेस्ट खत्म हो गया था। इतना स्लो था और उनके गेम में कोई खास परिवर्तन लोगों को देखने को नहीं मिल रहा था। वही घिसी पीटी शायरी वहीं एक दो लोगों के साथ उठना बैठना वही एक ही कंटेस्टेंट लव कटारिया को बार बार घर से बेघर करने के लिए एलिमिनेट करने के लिए नॉमिनेट करना। वही सेम रीज़न जिसके लिए इस बार के वीकेंड के बार में अनिल कपूर ने उनको डांट भी लगाई थी। कि हर बार का आपका वही है। एक ही कंटेस्टेंट को पकड़ के आप वही सेम चीज़े कर देती है इस हिसाब से उनका शो में योगदान बिलकुल ही शून्य के बराबर लग रहा था। लोगों को पहले ही आशा थी कि इनका इविक्शन हो जाना चाहिए था लेकिन किसी कारणवश वो बचती चली गई। अब बिग बॉस के तेज तर्रार सीज़न में इस बार बिग बॉस ने खुद ये बीड़ा उठाया। दो लोगों के साथ इनको भी कर से बेघर कर दिया गया है
- Adnan Sheikh – अदनान शेख जिस तरीके से बिग बॉस ओटीटी के घर मे आने से पहले ही अपने बयानों को लेकर के चर्चा बमय थे। अपने पिछली लड़ाइयों को लेकर चर्चा में थे। लव कटारिया के साथ वैसा कुछ भी देखने को नहीं मिला, जब बिग बॉस ने उनको वाइल्ड कार्ड के रूप में घर में प्रवेश करने के लिए बुलाया तो स्टेज में अनिल कपूर के सामने उन्होंने काफी हवाबाजी की। ये कहा कि मैं अंदर जाने के बाद अपने मित्र विशाल को बताऊँगा कि कटारिया उसके साथ नहीं खड़ा है। कटारिया धोखा दे रहा है और नैजी को ये बताऊँगा की वो सना के चक्कर में ना रहें सना उसको मूर्ख बना रही है। जैसे ही वो शो के अंदर प्रवेश किया। लगा कि कुछ करंट शो में आने वाला है। बट उसके अगले ही दिन वो फुस से हो गए। जैसे दर्शकों को देखने को मिला। वह जैसे उन्होंने बोला था वैसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। उनकी एक दो लड़ाईयां भी हुई, जो कि बेवजह ही दिख रही थी। इस कारण से दर्शकों को खास पसंद नहीं आ रहा था। जीस कारण से वीकेंड के बार मे भी अनिल कपूर ने उनकी अच्छी क्लास लगाई थी जिससे उनको बाद में रोना भी आ गया था। बाहर बोल के कुछ और गए हैं और अंदर आप कुछ और कर रहे हैं? इस कारण से दर्शक भी कुछ खास अटैच नहीं हो रहा था। बिग बॉस ने दो खिलाड़ियों के साथ अदनान को भी घर के बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।